Crypto Exchange Bybit Breach :- अगर आप क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Bybit से करीब 13 हजार करोड़ रुपये की डिजिटल करेंसी चोरी हो गई है। यह इतिहास की सबसे बड़ी क्रिप्टो चोरियों में से एक है। इस चोरी को उत्तर कोरिया के लाजरस ग्रुप से जोड़ा जा रहा है।
1 बायबिट से 1.5 अरब डॉलर की डिजिटल करेंसी की चोरी हुई
2 चोरी के बाद यूजर्स में दहशत, पैसे निकालने की होड़
3 पिछले साल वजीरएक्स पर भी बड़ा साइबर हमला हुआ था
Crypto Exchange Bybit Breach :- नई दिल्ली: क्रिप्टो की दुनिया में एक बहुत बड़ी चोरी हुई है। क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बायबिट (Bybit) से 1.5 अरब डॉलर (करीब 13 हजार करोड़ रुपये) की डिजिटल करेंसी गायब हो गई है। यह इतिहास की सबसे बड़ी क्रिप्टो चोरियों में से एक है। इससे पहले भारतीय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज वजीरएक्स से भी दो हजार करोड़ रुपये की चोरी हुई थी।
Crypto Exchange Bybit Breach :- कंपनी के CEO बेन झोउ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इस चोरी के बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि एक हैकर ने Bybit के एक ऑफलाइन इथेरियम (Ethereum) वॉलेट पर कब्जा कर लिया। इसके बाद कई ट्रांजेक्शन करके पैसों की चोरी की गई। बिटकॉइन के बाद इथेरियम दुनिया की दूसरी सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी है।
Crypto Exchange Bybit Breach :- बेन झोउ ने यह भी बताया कि Bybit के हॉट वॉलेट, वार्म वॉलेट और बाकी सभी ऑफलाइन वॉलेट सुरक्षित हैं। पैसे निकालने का काम भी सामान्य रूप से चल रहा है। Bybit एक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज है जिसके दुनिया भर में 60 मिलियन (6 करोड़) से ज्यादा यूजर्स हैं।
दिवालिया होने का फैला डर
Crypto Exchange Bybit Breach :- इस चोरी के बाद Bybit के यूजर्स घबरा गए। उन्हें लगा कि कहीं कंपनी दिवालिया तो नहीं हो जाएगी। इसलिए लोगों ने जल्दी-जल्दी अपना पैसा निकालना शुरू कर दिया। हालांकि, झोउ ने कहा, ‘Bybit दिवालिया नहीं होगा। चाहे यह पैसा वापस मिले या नहीं। कस्टमर का पैसा सुरक्षित है। हम इस नुकसान की भरपाई कर सकते हैं।’
उत्तर कोरिया के हैकर्स पर शक
Crypto Exchange Bybit Breach :- CNBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Elliptic के विश्लेषकों ने इस हमले को उत्तर कोरिया के लाजरस ग्रुप से जोड़ा है। यह एक सरकारी हैकिंग ग्रुप है जो क्रिप्टोकरेंसी इंडस्ट्री से अरबों डॉलर चुराने के लिए बदनाम है।
भारतीय एक्सचेंज पर भी हुआ था अटैक
Crypto Exchange Bybit Breach :- पिछले साल जुलाई में भारतीय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज WazirX पर सबसे बड़ा साइबर हमला हुआ था। इसमें 235 मिलियन डॉलर (करीब दो हजार करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ था। इस हमले का भी पता उत्तर कोरियाई हैकर्स तक लगा था। उस समय WazirX के को-फाउंडर निश्चल शेट्टी ने कहा था, ‘हमें यकीन है कि यह (उत्तर कोरिया का) लाजरस ग्रुप हो सकता है।’