Sports

Champions Trophy 2025: सूर्या-सिराज समेत चार खिलाड़ी ड्रॉप, वनडे वर्ल्ड कप टीम के 11 मेंबर्स को मिला मौका,

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Indian team announced for Champions Trophy, 15 players included :-  शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान हुआ। इस स्क्वॉड में 2023 वर्ल्ड कप खेल चुके 11 प्लेयर्स को मौका मिला है जबकि चार खिलाड़ी ड्रॉप हुए हैं। शमी और पंड्या ने वनडे टीम में वापसी की है और ऋषभ पंत टीम के मुख्य विकेटकीपर हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान, 15 खिलाड़ी शामिल

2023 वनडे वर्ल्ड कप के 11 खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में भी हैं

ऋषभ पंत की टीम में वापसी, संजू सैमसन को नहीं मिली जगह

 Indian team announced for Champions Trophy, 15 players included :-  अजीत अगरकर की लीडरशिप वाली सिलेक्शन कमिटी ने 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया। इस 15 सदस्यीय दल में 2023 का वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले 11 प्लेयर्स को भी मौका मिला है जबकि चार खिलाड़ी ड्रॉप हुए हैं। भारत ने आखिरी बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीता था जबकि 2017 में खेले गए आखिरी सीजन में भारत को फाइनल में पाकिस्तान ने हराया था।

वनडे वर्ल्ड कप से कितनी अलग चैंपियंस ट्रॉफी टीम?


Indian team announced for Champions Trophy, 15 players included :-  2023 वनडे वर्ल्ड कप स्क्वॉड के रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को चैंपियंस ट्रॉफी में भी मौका मिला है। सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा थे, लेकिन इस बार उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में जगह नहीं मिली। ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह चार नए चेहरे शामिल किए गए हैं।

शमी-पंड्या की वनडे वर्ल्ड कप के बाद वापसी
Indian team announced for Champions Trophy, 15 players included :-  मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या 2023 विश्व कप के बाद पहली बार वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं। शमी ने अपनी पूरी लय हासिल नहीं करने के बावजूद घरेलू मैचों (रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली टी-20 और विजय हजारे ट्रॉफी) में अच्छा प्रदर्शन किया है। रोहित को उम्मीद है कि अनुभवी तेज गेंदबाज शमी और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह बुमराह को सपोर्ट करेंगे और अगर बुमराह तय समय तक फिट नहीं हो पाते हैं तो ये दोनों उनकी कमी पूरी करेंगे।

विकेटकीपर ऋषभ पंत की भी वापसी
Indian team announced for Champions Trophy, 15 players included :-  ऋषभ पंत ने पिछले दो साल में एकमात्र वनडे मैच पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ खेला था। दुर्घटना से वापसी के बाद हालांकि चयनकर्ताओं ने टीम के मुख्य विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया है। बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के कारण वह टीम में विविधता प्रदान करते है। टीम में लोकेश राहुल भी है लेकिन संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है।

भारत का स्क्वॉड: 
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जड़ेजा , हर्षित राणा (केवल इंग्लैंड सीरीज के लिए)।