RTE Admission: Maharashtra RTE Admission 2024-25, में महाराष्ट्र के 75000 से भी ज़्यादा स्कूलों में RTE (Right to Education) 2009 के तहत एडमिशन लिया जाता हैं। जिन बच्चों के माता-पिता RTE 25% का लाभ उठाकर अपने बच्चों महाराष्ट्र के अच्छे स्कूलों में एडमिशन करवाना चाहते हैं, वे इसमें आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पर सकते हैं। आजकल अधिकतर माता-पिता को अपने बच्चों को बेहतर सरकारी स्कूल में पढ़ाने की इच्छा होती है, सरकारी स्कूल में प्राइवेट स्कूल की तुलना में फ़ीस कम लगती है और सरकारी योजनाओं के द्वारा बच्चों को सरकार के द्वारा लाभ भी दिए जाते हैं, RTE (Right to Education) 2009 के तहत महाराष्ट्र सरकार ने बच्चों के एडमिशन की प्रक्रिया चालू की है, जिसमें 25% सीट कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए पहले से ही रिज़र्व है।
RTE Admission: Maharashtra RTE Admission 2024-25 – सरकारी स्कूलों में एडमिशन लेने का तरीक़ा बहुत ही आसान है, जिसमें महाराष्ट्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर महत्वपूर्ण दस्तावेजों (Important Documents) को जमा करके इस में एडमिशन लिया जा सकते हैं। सभी माता-पिता यह चाहते हैं कि उनका बच्चा भविष्य में कोई अच्छे पद पर काम करें, जिससे की बच्चों के माता पिता का नाम रोशन हो, इस लिए वे अपने बच्चों को बचपन से ही सबसे अच्छी स्कूल में पढ़ने का मौक़ा देते हैं। RTE Admission के द्वारा महाराष्ट्र के 75000 से भी अधिक सरकारी स्कूलों में लाखों सीटों पर बच्चों का एडमिशन करके पढ़ने का अवसर दिया जाता है।
Right To Education (RTE) 2009
Right To Education (RTE) के द्वारा 6 से 14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों के लिए मुफ़्त (Free) और अनिवार्य शिक्षा (Compulsory Education) देना है, इसके तहत निजी स्कूलों में 25% ही छात्र छात्राओं को मुफ़्त शिक्षा प्रदान की जाती है। Right To Education (RTE) के द्वारा ग़रीब बच्चों को भी पढ़ने का मौक़ा दिया गया है, जो निजी स्कूल में जाकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। इसके तहत विकलांग बच्चों को 18 वर्ष तक को मुफ़्त शिक्षा दी जाएगी इन खर्चों को केंद्र और राज्य सरकार (Central and State Government) को उठाने की ज़िम्मेदारी दी गई है।
RTE Admission Maharashtra 2024-25 Overview
Maharashtra RTE Admission 2024-25 की सम्बंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए गए टेबल को देखें:-
Standards | Primary Standard to Class 8th Standard |
Department Name | School Education and Sports Department, Government of Maharashtra |
Launched State | Maharashtra |
Admission For | School |
Application Mode | Online |
Official website | students.maharashtra.gov.in |
RTE Admission Maharashtra 2024-25 Important Dates
Maharashtra RTE Admission 2024-25 के लिए Government of Maharashtra के द्वारा यह प्रक्रिया 4 मार्च 2014 से शुरू कर दी गई थी और Maharashtra RTE Admission 2024-25 Last Date 30 अप्रैल 2024 है। जिन पैरेंट्स (Parents) को अपने बच्चों का एडमिशन महाराष्ट्र के अच्छे स्कूलों में एडमिशन कराना है, उन्हें अंतिम तिथि (Last Date) से पहलें Government of Maharashtra की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
Maharashtra RTE Admission Apply Online Process
Maharashtra RTE Admission 2024-25 में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है:-
Step1:- सबसे पहले Government of Maharashtra की School Education and Sports Department के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
Step2:- अब यहाँ पर आपको Online Application के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Step3:- इसके बाद New Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step4:- अब आपको Child Name, District, Mobile Number etc सभी जानकारी भरकर Register करना होगा।
Step5:- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यूज़र ID और पासवर्ड SMS के द्वारा भेजा जाएगा, इसको डालकर Login कर लें।
Step6:- इसके बाद माँगी जाने वाली सभी सूचनाओं को भरकर फ़ार्म Submit कर दे।
Step7:- इसके बाद अपने Application Status जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट या SMS पर चेक करते रहें।
बताए गए तरीक़े से अपने फ़ार्म भरकर जमा करें और महाराष्ट्र के स्कूल में अपने बच्चों का एडमिशन करा सकते हैं, RTE के द्वारा दिए गए हैं फ़ायदे का प्रयोग करके अपने बच्चे का एडमिशन महाराष्ट्र के सबसे अच्छे स्कूलों में करवाने का यह एक अच्छा अवसर हैं। इस संबंधित पूरी जानकारी के लिए इस PDF को देखें और जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट (students.maharashtra.gov.in) पर क्लिक करें। इसी प्रकार Maharashtra RTE Admission 2024-25 से सम्बंधित नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें।