Sports

कनकशन सब्स्टीट्यूट पर खूब रोए, खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे… बटलर हारते ही बिलबिलाने लगे,

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Butler started whining as soon as he lost :- भारत ने इंग्लैंड को चौथे टी20 में 15 रन से हराकर 5 मैच की टी20 सीरीज को अपने नाम कर लिया है। इस मैच में शिवम दुबे की जगह बतौर कनकशन सब्स्टीट्यूट हर्षित राणा मैदान पर आए थे। इस फैसले पर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने नाराजगी जाहिर की है।

Butler started whining as soon as he lost :- पुणे: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को चौथे टी20 मुकाबले में 15 रन से हराकर 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की अजय बढ़त बना ली है। लेकिन टीम इंडिया की जीत से ज्यादा इस मैच के बाद आईसीसी के एक नियम को लेकर बवाल होने लगा है। चौथे टी20 में टीम इंडिया के ऑलराउंडर शिवम दुबे को चोट लग गई और उनकी जगह मैदान पर बतौर कनकशन सब्स्टीट्यूट हर्षित राणा को उतारा गया। हालांकि, ये फैसला इंग्लैड के कप्तान जोस बटलर को एकदम पसंद नहीं आया और उन्होंने खुले तौर पर इसका विरोध किया है।

बटलर ने जाहिर की नाराजगी

Butler started whining as soon as he lost :- इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में हर्षित ना सिर्फ शिवम की जगह टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल हुए बल्कि उन्होंने 3 अहम विकेट लेकर मैच को टीम इंडिया के पाले में डाल दिया। टीम इंडिया के 182 रन के टारगेट के जवाब में एक समय इंग्लैंड की टीम आसानी से टारगेट की ओर बढ़ रही थी, लेकिन तभी हर्षित ने मैच को पूरी तरह से पलट दिया और इंग्लिश टीम मात्र 166 रनों पर ऑलआउट हो गई। मैच के बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई तो उसमें इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने नाराजगी जाहिर की और इस फैसले को गलत बताया।

Butler started whining as soon as he lost :-बटलर ने मैच के बाद कहा, ‘या तो शिवम दुबे ने अपनी गेंदबाजी में 25 मील प्रति घंटा की गति अतिरिक्त जोड़ ली है या फिर हर्षित ने अपनी बल्लेबाजी को बहुत अधिक सुधार लिया है। ये लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट तो नहीं था। हम इस बात से सहमत नहीं हैं। हालांकि ये सब गेम का हिस्सा है। हम ये मैच जीत सकते थे, लेकिन इस फैसले से तो हम पूरी तरह नाखुश हैं।’

दुबे के हेलमेट पर लगी थी गेंद

Butler started whining as soon as he lost :-चौथे टी20 में जब शिवम दुबे बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस वक्त 9वें ओवर में सबसे पहले जोफ्रा आर्चर की एक गेंद उनके हेलमेट पर जा लगी। इसके बाद एक बार से एक गेंद पारी के आखिरी ओवर में शिवम के हेलमेट पर लगी। बाद में फिजियो ने उनकी जांच की। इसके बाद टीम इंडिया की बल्लेबाजी के दौरान पहले रमनदीप सिंह को शिवम दुबे की जगह फील्डिंग पर उतारा गया और उसके बाद हर्षित राणा को उनकी जगह प्लेइंग 11 में शामिल कर लिया गया।

Butler started whining as soon as he lost :-जोस बटलर का ये भी कहना है कि उन्हें बल्लेबाजी करने के दौरान इस बात की खबर हुई कि हर्षित कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर खेलेंगे। उन्होंने कहा कि वो इस फैसले से सहमत नहीं थे। अंपायर ने भी बटलर से यही कहा कि ये फैसला मैच रेफरी का है और वो इसमें कुछ नहीं कर सकते।