Breaking News

एलन मस्क vs बिल गेट्स हो गया पूरा अमेरिकी इलेक्शन, खोल दिए तिजोरी के ताले, दोनों ने लगा दिया अपना सारा दम,

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

US Presidential Election in 2024 :- एलन मस्‍क डोनल्‍ड ट्रंप के चुनाव अभियान को खुलकर दान दे रहे हैं तो बिल गेट्स कमला हैरिस को जिताने को मैदान में कूद पड़े हैं. दोनों ही अरबपतियों ने अब तक अमेरिकी चुनाव में मोटा पैसा लगा दिया है.

US Presidential Election in 2024 :- बिल गेट्स और उनकी पूर्व पत्‍नी मेलिंडा हैं कमला हैरिस समर्थक.एलन मस्‍क डोनल्‍ड ट्रंप की जमकर कर रहे हैं मदद.दोनों ही करोड़ों रुपये चुनाव में कर चुके हैं खर्च.

US Presidential Election in 2024 :- अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव प्रचार अब पूरे शबाब पर हैं. चुनावी मैदान में पूर्व राष्‍ट्रपति डोनल्‍ड ट्रंप रिब्लिकन पार्टी की ओर से ताल ठोक रहे हैं तो उप-राष्‍ट्रपति कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्‍ट्रपति चुने जाने की रेस में हैं. चुनावी मुकाबला बेहद रोचक हो चला है. दोनों ही दलों के प्रत्‍याशी और समर्थक जमकर पसीना बहा रहा हैं. अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में इस बार राजनीतिक पार्टियों के साथ ही उद्योगपतियों में भी जबरदस्‍त मुकाबला देखने को मिल रहा है. डोनल्‍ड ट्रंप की ओर से जहां टेस्‍ला के मालिक एलन मस्‍क दिल खोलकर पैसा लगा रहे हैं, वहीं कमला हैरिस को जिताने को माइक्रोसॉफ्ट फाउंडर बिल गेट्स ने अपनी तिजोरी खोल दी है. इन दोनों के अलावा अमेरिका के और भी कई उद्योगपति भी रिब्लिकन और डेमोक्रेट उम्‍मीदवारों की ओर से ‘बैटिंग’ कर रहे हैं.

US Presidential Election in 2024 :- फोर्ब्‍स बिलेनियर लिस्‍ट में 105.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ नौंवे स्‍थान काबिज बिल गेट्स ने फ्यूचर फॉरवर्ड यूएसए एक्शन में 50 मिलियन डॉलर (4.15 अरब रुपये) का दान दिया है. यह एक गैर-लाभकारी संगठन है और कमला हैरिस के राष्ट्रपति अभियान का समर्थन कर रहा है. वहीं, दूसरी ओर दुनिया के अरबपतियों की सूची में 243.4 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ शीर्ष पर बैठे एलन मस्क राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के कट्टर समर्थक बनकर उभरे हैं. पूर्व राष्ट्रपति को व्हाइट हाउस में वापस लाने के लिए उनकी राजनीतिक कार्रवाई समिति को 7.5 करोड़ डॉलर का दान दिया. इस दान ने मस्क को 2024 चक्र के सबसे बड़े खर्च करने वालों में से एक बना दिया.

पूरी गेट्स फैमिली कर रही है कमला का समर्थन

US Presidential Election in 2024 :- बिल गेट्स की पूर्व पत्नी मेलिंडा फ्रेंच गेट्स ने भी हैरिस के अभियान में योगदान दिया है. हैरिस के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने के बाद से 1 बिलियन डॉलर की राशि मेलिंडा ने जुटाई है. गेट्स के दोनों बच्‍चे, रोरी और फोबे गेट्स भी कमला हैरिस के कट्टर समर्थक हैं. बिल और मिलिंडा गेट्स के अलावा स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स, स्टीवन स्पीलबर्ग, रीड हेस्टिंग्स, और माइकल मोरिट्ज़ भी कमला हैरिस की जमकर आर्थिक मदद कर रहे हैं.

मस्‍क ने किया हर दिन मोटा इनाम देने का किया ऐलान

US Presidential Election in 2024 :- एलन मस्‍क न केवल डोनाल्‍ड ट्रंप को भारी-भरकम चंदा दे रहे हैं, बल्कि वे खुलकर उनके समर्थन में धुआंधार चुनाव प्रचार भी कर रहे हैं. अब एलन मस्‍क ने एक अनोखा घोषणा कर पूरे अमेरिका में खलबली मचा दी है. 20 अक्‍टूबर को एलन मस्‍क ने घोषणा की कि जो भी व्यक्ति उनकी अमेरिकी संविधान का समर्थन करने वाली याचिका के लिए हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लेगा, उनमें से किसी एक अमेरिकी मतदाता को 10 लाख डॉलर का इनाम मिलेगा. यह इनाम हर दिन दिया जाएगा और विजेता का चुनाव लॉटरी से होगा. एलन मस्‍क की इस याचिका में जो मांगे की गई हैं, वो डोनाल्‍ड ट्रंप के चुनावी वादों से मिलती हैं. डेमोक्रेट मस्‍क की इस पहल को कानून का उल्‍लंघन बता रहे हैं.

बिल गेट्स और एलन मस्‍क में कौन ज्‍यादा अमीर?

US Presidential Election in 2024 :- संपत्ति के मामले में एलन मस्‍क बिल गेट्स पर भारी पड़ते हैं. फोर्ब्‍स के अनुसार, आज यानी 24 अक्‍टूबर को एलन मस्‍क की कुल संपत्ति 243.4 बिलियन डॉलर है, जबकि बिल गेट्स की कुल नेटवर्थ 105.5 बिलियन डॉलर हैं. बिल गेट्स ने 1975 में पॉल एलन (मृत्यु 2018) के साथ मिलकर माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की थी. माइक्रोसॉफ्ट के अलावा उन्‍होंने कचरा निपटान फर्म रिपब्लिक सर्विसेज और ट्रैक्टर निर्माता डीयर एंड कंपनी सहित दर्जनों होल्डिंग्स में निवेश किया और खूब पैसा कमाया. बिल गेट्स ने अपनी अधिकतर संपत्ति दान कर दी है.

US Presidential Election in 2024 :- एलन मस्‍क टेस्‍ला, स्‍पेसएक्‍स, एक्‍स( पहले ट्विटर) और xAI जैसी कंपनियों के मालिक हैं. टेस्‍ला में उनकी करीब 12 फीसदी तो 2002 में स्‍थापित स्‍पेसएक्‍स में 42 फीसदी हिस्‍सेदारी है. मस्क ने 2022 में ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था. बाद में उन्‍होंने इसका नाम बदलकर एक्स कर दिया था.

#sahab shanti         #Breaking News Latest    #Top Headlines Today    #Breaking News Live    #Urgent News Update     #Breaking News Coverage    #Breaking News Alert

#Breaking News Report     #Breaking News Now     #Breaking News Stories   #Breaking News Today     #Breaking News Worldwide    #Breaking News Coverage   #Breaking News Updates    #Breaking News Highlights      #Breaking News Analysis   #Breaking News Discussion      #Breaking News Reaction   #Breaking News Debate  #Breaking News Investigation     #Shocking Breaking News    #Breaking News Scandal   #Breaking Political News      #Breaking Celebrity News     #Breaking Sports News   #Breaking Health News     #Breaking Science News    #Breaking Business News     #Breaking Technology News     #Breaking World News      #Exclusive Breaking News