Force Gurkha 5 Door Launch 2024, features And More details
Force Gurkha 5 Door Launch date in India : फोर्स कंपनी ने अपनी नई 5 डोर फोर्स गुरखा को सामने ला दिया है. और इस फोर्स गोरख पांच डोर वाली कार को भारतीय बाजार में टेस्टिंग के समय बहुत दिनों से देखा जा रहा है. और अब इसका यह टीजर देखकर द्वारा यह बताया जा रहा है कि इसे बहुत जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाने वाला है. और फोर्स कंपनी द्वारा इसके टीचर को उनकी ऑफिशियल साइट पर यह टीचर डाला गया है. आगे इस फोर्स गुरखा फाइव डोर गाड़ी की और सभी जानकारी दी गई है.
Force Gurkha 5 Door Design 2024
Force Gurkha 5 Door Launch date in India इस फोर्स पांच डोर कार के डिजाइन की बात करें तो इसमें फोर्स की गुरखा 3 डोर के अलावा इसमें अब 5 डोर में बहुत नया और अट्रैक्टिव लुक इस कार में दिया गया हैं. इस गाड़ी के आगे की ओर नया एलइडी प्रोजेक्टर हेड लाइट, नया एलइडी डीआरएल, और इसके साथ ही इसके साइड प्रोफाइल में 18 इंच के नया डुएल टोन एलॉय व्हील के साथ इसको पेश किया गया है. इस नई गाड़ी में पीछे की तरफ नया टेल गेट माउंट स्पेयर व्हील दिया जाने की उम्मीद है. और उसके साथ ही इस गाड़ी में काफी सारे कॉस्मेटिक बदलाव भी कंपनी द्वारा किए जाने वाले हैं. और इस गाड़ी को तीन गुरखा डोर कार की तुलना में बहुत ज्यादा एग्रेसिव और बोर्ड लुक होने वाला है. और उसके साथ ही इस गाड़ी की रोड उपस्थित भी अन्य कारों से बहुत ज्यादा बेहतरीन होने की उम्मीद है.
Interior And Features Force Gurkha 5 Door in India – 2024
Force Gurkha 5 Door Launch date in India पांच डोर फोर्स गुरखा के फीचर और इंटीरियर की बात करें तो इसमें अंदर की ओर इस गाड़ी को पुराने वेरिएंट के हिसाब से ही इसका केबिन दिया गया है. उसके साथी इसके केबिन में बहुत सारे कॉस्मेटिक बदलाव कंपनी द्वारा किए गए हैं. और इसमें डार्क ग्रीन थीम को अंदर की तरफ लगाए गया है. और उसके साथ ही इसमें सॉफ्ट टच की सुविधा भी दी गई है.
Feature | Previous Model | Upcoming Five-Door Force Gurkha |
Seating Layout | Two-row (Front and Back) | Three-row (Front, Middle, and Back) |
Configuration | 7-seater, 9-seater, 6-seater | 7-seater, 9-seater, 6-seater |
Infotainment System | Touch Screen | 7-inch Touch Screen |
(Android Auto, Apple CarPlay) | ||
Power Windows | Yes | Yes |
Dual Airbags | Yes | Yes |
Reverse Parking Sensor with Camera | Yes | Yes |
Technology Connectivity | Android Auto, Apple CarPlay | Android Auto, Apple CarPlay |
उसके साथ ही इसमें तीन डोर फोर्स गुरखा के समान सीटिंग लेआउट के साथ इस गाड़ी को 7 सीटर 9 सीटर की कंफीग्रेशन के साथ भारतीय बाजार में पेश किए जाने की उम्मीद है. इस गाड़ी के सुविधा की बात करें तो इसमें 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मैन्युअल ऐसी कंट्रोल, एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कॉर्पोरेट कनेक्टिविटी जैसी बहुत सी सुविधा इसमें दी जाने वाली है. और इसके अन्य फीचर में विंडो, ड्यूल एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, और एक कैमरा की सुविधा मिलने वाली है.
Engine Specifications Force Gurkha 5 Door 2024
Force Gurkha 5 Door Launch date in India इस नई फोर्स गोरख के इंजन की बात करें तो इसमें तीन डोर फोर्स गुरखा वाला इंजन ही इसमें दिया जाने वाला है. इसमें 2.6 लीटर डीजल इंजन के साथ इसको जोड़ा जाने वाला है. और यह इंजन इस समय 90 बीएचपी और 250 एनएम का टॉर्क पावर यह इंजन जनरेट करके देता है. 5 डोर फोर्स गुरखा कार में यह इंजन और भी ज्यादा पावर को जनरेट करने वाला है. और उसके साथी ही पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4wd के साथ को लॉ रेंज ट्रांसफर के साथ में दिए जाने वाला है. यह मॉन्स्टर जैसी दिखने वाली गाड़ी अपने ऑफ रोडिंग के लिए भी बहुत प्रसिद्ध है.
Price And Rivals Force Gurkha 5 Door in India – 2024
Force Gurkha 5 Door Price in India – कीमत ki बात करें तो कंपनी द्वारा कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक इसको 15 लख रुपए की कीमत के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा.और यह गाड़ी को भारतीय बाजार में लॉन्चकरने के बाद इसका मुकाबला महिंद्रा थार जैसी कारों से होने वाला है.