Godawari Electric New Products At Auto Expo 2025: गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर और एक इलेक्ट्रिक ऑटो पेश किया है। इब्लू फियो जेड इंटर सिटी राइड के लिए, इब्लू फियो डीएक्स बेहतर परफॉर्मेंस के साथ लंबी दूरी के लिए और इब्लू रोजी ईको कॉमर्शियल यूज के लिए डिजाइन किया गया है।
Godawari Electric Motors New Products At Auto Expo 2025 :- गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने दिल्ली में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपने एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट पेश किए हैं। कंपनी ने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर इब्लू फियो जेड और इब्लू फियो डीएक्स को अनवील करने के साथ ही एक इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर इब्लू रोजी ईको को लॉन्च किया। कंपनी का मकसद पर्यावरण के अनुकूल, ऊर्जा बचाने वाले और टिकाऊ वाहन बनाना है।
Godawari Electric Motors New Products At Auto Expo 2025 :-गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के ये नए वाहन ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करते हैं। इब्लू फियो जेड शहर में छोटी दूरी की यात्रा के लिए है। यह एक लो-स्पीड स्कूटर है, जो रोजमर्रा के कामों के लिए अच्छा है। इब्लू फियो डीएक्स ज्यादा पावरफुल है और एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर तक चलता है। इब्लू रोजी इको बिजनेस के लिए बनाया गया है और खासकर डिलीवरी और यात्री सेवाओं के लिए यह काफी यूजफुल है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 2,95,999 रुपये है।
इब्लू फियो डीएक्स की खासियत
Godawari Electric Motors New Products At Auto Expo 2025 :-आपको बता दें कि इब्लू फियो डीएक्स एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसमें 5.0 kW का इलेक्ट्रिक मोटर है और यह 140 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह एक बार चार्ज करने पर 150 किमी तक चल सकता है। यह स्कूटर 11 डिग्री की ढलान चढ़ सकता है और इसमें तीन ड्राइविंग मोड्स (इकोनॉमी, नॉर्मल, पावर) हैं। इसमें 7 इंच की टीएफटी स्क्रीन है, जो ब्लूटूथ से कनेक्ट हो सकती है। स्कूटर में 28 लीटर का बूट स्पेस है और इसकी 4.2 kW की बैटरी को 60V 20 Amp के होम चार्जर से महज 3.5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है।
इब्लू फियो जेड की खासियत
Godawari Electric Motors New Products At Auto Expo 2025 :-इब्लू फियो जेड भारतीय परिवारों के लिए बनाया गया एक भरोसेमंद ई-स्कूटर है। इसमें 25 लीटर का बूट स्पेस है। स्कूटर में डुअल एलईडी लाइटिंग और 48 वोल्ट/30 Ah की रिमूवेबल एलएफपी बैटरी है। यह बैटरी आसानी से निकालकर घर में चार्ज की जा सकती है। एक बार चार्ज करने पर स्कूटर 80 किलोमीटर तक चल सकता है। इब्लू फियो जेड पर 3 साल या 30 हजार किलोमीटर और बैटरी पर 5 साल या 50 हजार किलोमीटर की वॉरंटी मिलती है।
इब्लू रोजी ईको की खासियत
Godawari Electric Motors New Products At Auto Expo 2025 :-इब्लू रोजी ईको एक मजबूत और किफायती इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन है, जिसे बिजनेस और रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए बनाया गया है। इसकी 150 Ah लिथियम आयन बैटरी एक बार चार्ज करने पर 120 किलोमीटर की रेंज देती है। इसमें मजबूत फ्रेम और सभी पहियों पर हाइड्रोलिक ब्रेक्स हैं। यह वाहन ड्राइवर के साथ तीन यात्रियों को बिठा सकता है। इसमें 7.8 kWh की बैटरी है, जिसे 58.4V 40 Amp चार्जर से सिर्फ साढ़े तीन घंटे में चार्ज किया जा सकता है।
सीईओ हैदर खान ने कहीं खास बातें
Godawari Electric Motors New Products At Auto Expo 2025 :-गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के डायरेक्टर और सीईओ हैदर खान ने कहा कि इन तीनों नए वाहनों की पेशकश भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में एक बड़ा कदम है। कंपनी का लक्ष्य भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों को नई पहचान देना और इन्हें ज्यादा लोकप्रिय बनाना है। आपको बता दें कि गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के पूरे भारत में 83 डीलरशिप हैं और कंपनी 2025 की अगली तिमाही में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। गोदावरी के इन वाहनों में रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, एडवांस्ड बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम और मजबूत बॉडी जैसे खास फीचर्स हैं।