Automobile

ओला के साथ ही TVS-Bajaj की होगी बत्ती गुल खुशखबरी! Honda ने लॉन्च किए ACTIVA-e और QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर,

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Honda ACTIVA e and QC1 Scooter Launch :- होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में ऐतिहासिक कदम बढ़ाते हुए अपने सबसे पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश कर दिया है। एक्टिवा-ई के साथ ही क्यूसी1 इलेक्ट्रिक को लॉन्च कर दिया गया है और आगामी 1 जनवरी 2024 से इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी।

 फरवरी 2025 से डिलीवरी होगी शुरू

लंबे इंतजार के गया एक्टिवा इलेक्ट्रिक

अच्छे लुक और फीचर्स के साथ ही धांसू रेंज

Honda ACTIVA e and QC1 Scooter Launch :-  जिन लोगों को एक्टिवा के इलेक्ट्रिक अवतार का लंबे समय से इंतजार था, उनके लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है। जी हां, होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने लंबे इंतजार के बाद एक्टिवा-ई और क्यूसी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग 1 जनवरी 2025 से शुरू होंगी और फरवरी 2025 से डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी। आने वाले कुछ दिनों में एक्टिवा इलेक्ट्रिक और क्यूसी1 की कीमत का खुलासा किया जाएगा। होंडा के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का मुकाबला ओला और ऐथर के साथ ही टीवीएस और बजाज जैसी कंपनियों से होगा।

लुक-फीचर्स Honda ACTIVA e:

 Honda ACTIVA e and QC1 Scooter Launch :- होंडा एक्टिवा ई के लुक और डिजाइन की बात करें तो यह पेट्रोल पावर्ड एक्टिवा सिलहूट और मॉडर्न एलिमेंट्स का कॉम्बो है। ऑल-एलईडी हेडलाइट, टेललैंप एवं स्माइलिंग डीआरएल इसे देखने में स्लीक और आकर्षक के साथ ही बोल्ड और बेहतरीन बनाते हैं। प्रीमियम फ्लुडिक डिजाइन के साथ कई एलिमेंट्स इसे रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए व्यवहारिक बनाते हैं, जिनमें डुअल टोन सीट, 12-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, फ्लैट फुटबोर्ड और मजबूत ग्रैबरेल।

Honda ACTIVA e and QC1 Scooter Launch :- होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक को एक्टिवा ईः और एक्टिवा ईः होंडा रोडसिंक डुओ जैसे दो वेरिएंट और पर्ल शैलो ब्लू, पर्ल मिस्टी वाइट, पर्ल सेरेनिटी ब्लू, मैट फॉगी सिल्वर मैटेलिक और पर्ल इग्नियस ब्लैक जैसे 5 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। खूबियों की बात करें तो होंडा एक्टिवा ई में 7.0 इंच की टीएफटी स्क्रीन लगी है, जिसमें रोड सिंक डुओ ऐप के साथ रियल-टाइम कनेक्टिविटी मिलती है, जो राइडर को कनेक्टेड और अपडेटेड बने रहने में मदद करती है। हैंडलबार पर दिए गए टॉगल स्विचेज की मदद से टीएफटी स्क्रीन को कंट्रोल किया जा सकता है। एक्टिवा ईः होंडा के एच-स्मार्ट की के साथ आती है जिसमें स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट सेफ, स्मार्ट अनलॉक और स्मार्ट स्टार्ट जैसे फीचर्स हैं।

बैटरी-पावर और रेंज Honda ACTIVA e:

 Honda ACTIVA e and QC1 Scooter Launch :- होंडा एक्टिवा ईः में दो स्वैपेबल बैटरियां हैं, जिनमें हर एक 1.5 kWh क्षमता से युक्त है और पूरी तरह से चार्ज करने के बाद 102 किलोमीटर की रेंज देती है। स्वैपेबल बैटरी को निर्धारित होंडा पावर पैक एक्सचेंजर ईः (बीईएक्स स्वैपिंग स्टेशन) की मदद से एक्सचेंज किया जा सकता है। यह पहले से बेंगलुरु और दिल्ली में लाइव हो चुकी है और जल्द ही मुंबई में भी इसकी शुरूआत की जाएगी। एक्टिवा ईः आधुनिक इन-हाउस विकसित स्थायी मैगनेट सिन्क्रनस इलेक्ट्रिक मोटर से युक्त है, जो 6 kW की पिक पावर और 22 न्यूटन मीटर टॉर्क के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है। यह महज 7.3 सेकेंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच जाती है और 80 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देती है। एक्टिवा ई में ईकॉन, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट जैसे 3 मोड मिलते हैं।

खासियत Honda QC1 की

 Honda ACTIVA e and QC1 Scooter Launch :- नया होंडा क्यूसी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्लुडिक डिजाइन और आकर्षक इंजीनियरिंग का कॉम्बो है। इसकी सहज स्टाइलिंग सरफेस पर मौजूद स्मूद बॉडी लाइनों को भव्य बना देती है। एलईडी हेडलाईट और टेललैंप से युक्त स्लीक डिजाइन और क्लीयर विंकर्स के साथ नया क्यूसी1 सड़क पर खास पहचान बनाने में कामयाब है। क्यूसी1 पांच वाइब्रेंट कलर पर्ल सेरेनिटी ब्लू, पर्ल मिस्टी वाइट, मैट फॉगी सिल्वर मैटेलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक और पर्ल शैलो ब्लू जैसे कलर ऑप्शन में है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर क्लासी रियर-व्यू मिरर्स, स्टाइलिश 12-इंच के फ्रंट अलॉय व्हील, ठोस ग्रैब रेल और आकर्षक भावी लुक के साथ आज के दौर के राइडरों को खूब लुभाएगा।

रेंज 80 किलोमीटर की

 Honda ACTIVA e and QC1 Scooter Launch :- स्लीक एक्सटीरियर के साथ होंडा क्यूसी 1.5 kWh फिक्स्ड बैटरी पैक के साथ आता है, जो एक बार चार्ज करने पर 80 किलोमीटर की प्रभावी रेंज देता है और राइडर के लिए राइड को आसान बनाता है। क्यूसी1 को चार्ज करना बेहद आसान है, इसे घर पर ही 330 वॉट ऑफ-बोर्ड होम चार्जर से चार्ज किया जा सकता है, जो ऑटो-कट टेक्नोलॉजी के साथ चार्जिंग की प्रक्रिया को सुरक्षित और प्रभावी बनाता है। यह 4 घंटे 30 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाता है और पूरी तरह से चार्ज होने में 6 घंटे 50 मिनट का समय लेता है। क्यूसी1 इन-व्हील इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है, जो 1.8 kW की पीक पावर रेटिंग और 77 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क देता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इसके अलावा इसमें स्टैंडर्ड और ईकॉन जैसे दो राइडिंग मोड्स दिए गए हैं।

Honda ACTIVA e and QC1 Scooter Launch :- होंडा क्यूसी1 की खूबियों की बात करें तो इसमें 5.0 इंच का ऑल-इन्फो एलसीडी डिस्प्ले लगा है, जिसमें वाहन के बारे में पूरी जानकारी आसानी से मिल जाती है। उपयोगिता को बढ़ाने के लिए इसमें यूएसबी टाईस-सी आउटलेट देया गया है, जिससे आप राइड के दौरान अपनी डिवाइसेज को चार्ज भी कर सकते हैं। इसमें 26 लीटर का बड़ा अंडर-सीट स्टोरेज बॉक्स है, ऐसे में
यह रोज़मर्रा की राइड के लिए परफेक्ट है।

‘स्थायी परिवहन के लिए अहम कदम’

 Honda ACTIVA e and QC1 Scooter Launch :- भारतीय बाजार में होंडा के पहले इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करते हुए होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेजिडेंट और सीईओ सुत्सुमु ओतानी ने कहा कि एक्टिवा ईः और क्यूसी1 की शुरूआत भारत में स्थायी परिवहन के लिए हमारी प्रतिबद्धता में महत्वपूर्ण कदम है। यह 2050 तक कार्बन न्यूट्रैलिटी को साकार करने के लिए होंडा के विश्वस्तरीय ‘ट्रिपल एक्शन टू जीरो’ अवधारणा के अनुरूप है, जो तीन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करती है। वहीं, होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया में सेल्स एंड मार्केटिंग के डायरेक्टर योगेश माथुर का कहना है कि हमें खुशी है कि हम एक नहीं, बल्कि दो नए इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ भारत के ईवी मार्केट में प्रवेश कर रहे हैं और यह स्वच्छ परिवहन समाधानों के साथ स्थायित्व की हमारी यात्रा में उल्लेखनीय उपलब्धि है।

क्या कुछ खास?

 Honda ACTIVA e and QC1 Scooter Launch :- यहां एक और जरूरी बात जान लें कि होंडा के ये दोनों ईवी मॉडलों का निर्माण कर्नाटक की राजधानी बैंगलुरु के नजदीक एचएमएसआई के नरसापुरा प्लांट में किया जाएगा। ये मॉडल्स 3 साल या 50,000 किलोमीटर की वॉरंटी और पहले साल के लिए तीन फ्री सर्विस के साथ आते हैं। होंडा पहले साल के लिए निःशुल्क रोडसाइड असिस्टेंस के साथ उपभोक्ताओं के लिए बेजोड़ अनुभव भी लेकर आई है।

#sahabshanti #Custom bike builds    #Motorcycle gear reviews #Adventure bike riding    #Motorcycle maintenance tips    #Vintage bike restoration   #Extreme motorcycle stunts #Best motorcycle exhaust sounds    #Motorcycle road trips    #Off-road bike racing    #Cafe racer style bikes #Top 10 electric bikes of 2024    #DIY electric bike conversion   #Electric bike commuting tips    #Best electric bike brands    #Electric bike maintenance guide #Electric bike vs traditional bike    #Riding an electric bike in the city   #Electric bike battery care   #Electric mountain bike adventures   #Affordable electric bikes under $1000