The long dispute between Govinda and Krishna now seems to be resolved :- गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच कई सालों से मनमुटाव था। दोनों आपस में बात नहीं करते थे लेकिन पिछले साल कृष्णा ने मामा से माफी मांगी और दूरियां मिट गईं। हालांकि, गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का कहना है कि उनसे कृष्णा और कश्मीरा ने माफी नहीं मांगी है।
The long dispute between Govinda and Krishna now seems to be resolved :- गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद अक्सर सुर्खियां बनता रहा है। कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह का गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ मनमुटाव हो गया था। हालांकि ऐसा लगता है कि समस्याएं सुलझ गई हैं और विवाद आखिरकार खत्म हो गया है। हाल ही में गोविंदा और कृष्णा की मुलाकात भी हुई थी। लेकिन उनकी पत्नी सुनीता ने कहा है कि अब तक उन्होंने कृष्णा से बात नहीं की है।
The long dispute between Govinda and Krishna now seems to be resolved :- Krushna Abhishek और Govinda ‘द कपिल शर्मा शो’ के लिए एक साथ आए थे, जिससे उनके रिश्ते में एक नया चैप्टर जुड़ गया। वहीं, कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह ने इस सुलह पर खुशी जताते हुए इसे अब तक का सबसे अच्छा बर्थडे गिफ्ट बताया था। जूतों के लिए 3BHK फ्लैट रखने वाले कृष्णा अभिषेक की नेटवर्थ कितनी? कैलिफोर्निया सहित इन 4 जगहों पर है प्रॉपर्टी
कृष्णा ने सुनीता से नहीं मांगी माफी
The long dispute between Govinda and Krishna now seems to be resolved :- अब सुनीता आहूजा ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कृष्णा अभिषेक के साथ मनमुटाव के बारे में बात की, जो अक्सर सुर्खियों में रहता है। उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कृष्णा को माफ कर दिया है, तो उन्होंने गहरी सांस ली और जवाब दिया, ‘मेरा कृष्णा से कुछ भी नहीं है। मैंने अभी तक उससे बात नहीं की है। जब गोविंदा को गोली लगी थी, वो घर आया था पर मैं रात 9.30 बजे तो जाती हूं और वो रात को 10 बजे आया।’
मैंने उसे पाला है- सुनीता
The long dispute between Govinda and Krishna now seems to be resolved :- वह कहती हैं कि कई वर्षों के जुड़ाव के कारण उनके मन में कृष्णा के लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर है और वह उनका परिवार हैं। सुनीता ने कहा, ‘मैंने उसे बचपन से पाला है इसलिए कोई कब तक नाराज रहेगा। लेकिन मैं अभी तक उससे नहीं मिली हूं। और जहां तक माफी की बात है तो गलती उसने नहीं की है। और दोनों (कृष्णा और कश्मीरा) ने माफी नहीं मांगी है, इसलिए मैं कैसे माफ कर सकती हूं? कृष्णा ने कपिल शर्मा के शो पर गोविंदा से माफी मांगी, लेकिन मुझसे नहीं। हम कभी नहीं मिले।’
ऐसे शुरू हुआ मामा-भांजे का मनमुटाव
The long dispute between Govinda and Krishna now seems to be resolved :- कृष्णा और उनके मामा गोविंदा के बीच मनमुटाव तब पैदा हुआ था जब कृष्णा ने शो में गोविंदा पर कुछ मजाक में ज्यादा ही कह दिया था। दरार तब और गहरी हो गई जब गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने भी कृष्णा और उनके परिवार से दूरी बना ली। पिछले कुछ वर्षों में, इस खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी। कृष्णा ने गोविंदा पर आरोप लगाया कि वो अस्पताल में उनके बीमार बच्चों से मिलने नहीं गए और गोविंदा ने जवाबी कार्रवाई में अपने भतीजे को झूठा करार दिया।