Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini will be the next CM of the state :- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ही राज्य के अगले सीएम होंगे। चंडीगढ़ में पार्टी विधायक दल की बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से नेता चुना गया। मीडिया के सामने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नायब सैनी की पीठ ठोंक एक साथ कई सियासी संदेश दे दिए।
नायब सैनी चुने गए बीजेपी विधायक दल के नेता
गृह मंत्री अमित शाह ने खुद किया नाम का ऐलान
मीडिया के समाने अमित शाह ने थपथपा दी पीठ
अनिल विज बोले, चौकीदार बनाएंगे तो बनूंगा
Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini will be the next CM of the state :- हरियाणा में नायब सिंह सैनी ही राज्य के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे। विधायक दल की बैठक में सीएम सैनी के नाम का ऐलान करने के मौके पर अमित शाह ने नायब सैनी की पीठ को थपथपा कर बड़ा संदेश दे दिया। राजनीतिक हलकों में ऐसा माना जा रहा है कि शाह ने नायब सिंह सैनी की पीठ थपाथपा कर अनिल विज और दूसरे नेताओं को संदेश दे दिया कि वह पीएम मोदी की पसंद हैं और उन्हें बीजेपी के केंद्रीय आलाकमान का पूरा आशीर्वाद है, क्योंकि जब नायब सैनी पहली बार सीएम बने थे तब यह माना गया था कि उन पर पूर्व सीएम मनोहर लाल की कृपा है। इसके चलते वह सीएम बनने में सफल हुए हैं लेकिन इस बार के चुनावों में नायब सैनी ही चेहरा थे। पार्टी ने नायब सैनी के चेहरे पर 48 सीटों हासिल की है। यह बीजेपी का हरियाणा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
सैनी को समर्थन, विज पड़ गए नरम
Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini will be the next CM of the state :- विधायक दल की बैठक के बाद जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मीडिया के सामने नायब सैनी के नाम का ऐलान किया तो उन्होंने कहा कि सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है। शाह के इस बड़े संकेत के बाद यह माना जा रहा है कि अब नायब सैनी दूसरी पारी में कॉन्फिडेंट दिखेंगे। वह अब फ्री हैंड सरकार चलाएंगे। तो वहीं दूसरी तरफ हरियाणा विधानसभा चुनावों के बीच में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी करने वाले अनिल विज के तेवर ढीले पड़ गए हैं। अनिल विज ने कहा है कि अगर पार्टी चौकीदार बनाएगी तो वह इसके लिए भी तैयार हैं। अंबाला कैंट से जीते विज ने चुनावों में खुद को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताया था। शाह के खुलेआम पीठ ठोंकने का एक संदेश यह भी है कि वे आलाकमान की पंसद हैं उनके खिलाफ भविष्य में कोई बयानबाजी होती है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
क्या पूरी होगी अहीर रेजीमेंट की मांग?
Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini will be the next CM of the state :- सीएम पद को लेकर कुछ हलकों में केंद्रीय राव इंद्रजीत सिंह की नाराजगी की चर्चा के बाद ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी अहीर वोटों की लामबंदी करने के लिए रेजीमेंट की बहुप्रतीक्षित मांग पर बड़ा फैसला ले सकती है। नायब सैनी मंत्रिमंडल में राव इंद्रजीत सिंह के खेमे के विधायकों को तवज्जो मिल सकती है। आम तौर पर गृह मंत्री अमित शाह विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नहीं बनते आए हैं। हरियाणा के लिए जब उन्हें पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था तब यह माना गया था कि यह फैसला विशेष रणनीति के तहत लिया गया है। शाह जब सीमा सुरक्षा बल के विमान से विधायक दल की बैठक के लिए पहुंचे थे। तो पूर्व सीएम और ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल और एमपी के सीएम मोहन यादव उनके साथ थे। बाहर स्वागत के लिए नायब सैनी के साथ केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मौजूद थे।
#sahabshanti #Vidhan Sabha election analysis #Vidhan Sabha polls #state assembly election trends #candidates for Vidhan Sabha #how to vote in Vidhan Sabha elections #Vidhan Sabha election results 2024 #impact of Vidhan Sabha elections #political parties in Vidhan Sabha #Vidhan Sabha campaign strategies #historical Vidhan Sabha elections