Election

Haryana Election in 2024, जुलाना में होगा दंगल… कौन हैं ‘लेडी खली’ कविता दलाल, जिन्‍हें AAP ने विनेश फोगाट के सामने उतारा

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Haryana Vidhan Sabha Election in 2024 :-  हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जुलाना सीट से कविता दलाल को अपना उम्‍मीदवार घोषित कर दिया है. वे WWE की रेसलर रहीं हैं और उन्‍हें लेडी खली भी कहा जाता है. इसी सीट से कांग्रेस की उम्‍मीदवार विनेश फोगाट तो भाजपा के प्रत्‍याशी कैप्टन योगेश बैरागी हैं.

Haryana Vidhan Sabha Election in 2024 :-  हरियाणा चुनाव में जुलाना सीट पर आम आदमी पार्टी ने WWE की रेसलर रहीं कविता दलाल को उम्‍मीदवार घोषित कर इस मुकाबले को और रोचक बना दिया है. इसी सीट पर कांग्रेस ने ओलिंपिक पदक से चूकीं स्‍टार रेसलर विनेश फोगाट को और भाजपा ने कैप्‍टन योगेश बैरागी को टिकट दिया है. जेजेपी ने अपने मौजूदा विधायक अमरजीत सिंह ढांडा को मैदान में उतारा है. अब कविता दलाल के मैदान में आने से यहां रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा. दरअसल 2022 में आम आदमी पार्टी ज्‍वाइन करने वाली कविता इसी जुलाना के मालवी गांव की रहने वालीं हैं. उन्‍हें लेडी खली भी कहा जाता है.

Haryana Vidhan Sabha Election in 2024 :-  कविता दलाल ने रेस्लिंग में नाम कमाया है और 2016 में 12वें एशियन गेम्‍स में वेट लिफ्टिंग में गोल्‍ड मेडल जीत चुकी हैं. इसके बाद उन्होंने द ग्रेट खली के कॉन्टिंनेंटल रेस्लिंग एंटरटेनमेंट से जुड़कर पेशेवर कुश्ती में आईं. यहां उन्‍होंने सलवार कुर्ती पहनकर फाइट की और इससे उन्‍हें काफी सुर्खियां मिली थीं. डब्ल्यूडब्ल्यूई के रिंग के बाद कविता ने आम आदमी पार्टी ज्‍वाइन कर ली थी और अब उन्‍हें जुलाना से टिकट मिल गई है. उनका मुकाबला विनेश फोगाट से होगा. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी.

कांग्रेस की विनेश फोगाट और भाजपा के योगेश बैरागी से होगा मुकाबला

Haryana Vidhan Sabha Election in 2024 :-  विनेश फोगाट पहलवान से राजनेता बनी हैं, जो एथलीटों के अधिकारों के लिए लड़ रही हैं और पिछले हफ्ते कांग्रेस में शामिल हुईं थीं. जबकि भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के उपाध्यक्ष और भाजपा खेल प्रकोष्ठ (हरियाणा) के सह-संयोजक हैं और जमीनी स्तर पर लोगों के लिए काम कर रहे हैं. कैप्‍टन योगेश अपने क्षेत्र की बेरोजगारी को दूर करना चाहते हैं, इसलिए वे राजनीति में आए हैं. कैप्‍टन योगेश कुमार बैरागी 35 साल के हैं और वे एयर इंडिया में पायलट रह चुके हैं. उन्‍होंने राजनीति में आने का फैसला सोच समझकर लिया है. हालांकि इस सीट पर बीजेपी को कभी भी जीत नहीं मिली है.

#sahab shanti       #Lok Sabha Election Results    #Indian General Elections    #Narendra Modi vs Rahul Gandhi    #Lok Sabha Constituencies     #Election Commission of India

#Political Parties in Lok Sabha Elections    #Election Campaigns  #Voter Turnout in Lok Sabha Elections    #Opinion Polls for Lok Sabha Elections    #Live Coverage of Lok Sabha Elections    #Election Manifestos  #Statewise Lok Sabha Election Analysis  #Key Issues in   #Lok Sabha Elections   #Exit Polls for Lok Sabha Elections   #Women Candidates in Lok Sabha Elections   #Youth and Lok Sabha Elections    #Social Media and Lok Sabha Elections    #Lok Sabha Election News

#Election Commission Guidelines for Lok Sabha Elections

#Impact of Lok Sabha Elections on Indian Economy   #Celebrity Candidates in

#Lok Sabha Elections     #Lok Sabha Election Results Prediction

#Electoral Process of Lok Sabha Elections   #Role of Media in Lok Sabha Elections

#Lok Sabha Elections and National Security   #EVM Controversy in Lok Sabha Elections

#What to Expect from the Next Government?   #Lok Sabha Elections and Foreign Policy

#Importance of Voting in Lok Sabha Elections   #Lessons from Previous Lok Sabha Elections