Honda Activa CNG comes in budget :- गरीब लोगों के फायदे के लिए होंडा कंपनी जल्द ही एक नई होंडा एक्टिवा लॉन्च करने वाली है, जिसके अंदर काफी सारे एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं। यह होंडा एक्टिवा सीएनजी वर्जन में लॉन्च की जाएगी जो की 1 किलो सीएनजी में 67 का शानदार माइलेज देने में सक्षम होगी ।अगर आप भी होंडा कंपनी की इस नई होंडा एक्टिवा को खरीदना चाहते हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आज हम आपको इस एक्टिवा के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। आईए जानते हैं क्या है इस एक्टिवा की खासियत और कीमत।
नई Honda Activa CNG होंडा कंपनी जल्द लॉन्च करेगी
Honda Activa CNG comes in budget :- इस होंडा एक्टिवा के अंदर 109 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाएगा जो सीएनजी और पेट्रोल दोनों पर चलेगा। सीएनजी में यह स्कूटर 67 किलोमीटर का माइलेज देगा, वही पेट्रोल में यह स्कूटर 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगा। यह स्कूटर मिडिल क्लास फैमिली के लिए एक बेस्ट ऑप्शन होगा। इसकी लुक भी जबरदस्त होगी।
Honda Activa CNG स्कूटर की खासियत क्या होगी
Honda Activa CNG comes in budget :- नए स्कूटर के अंदर दो छोटे सीएनजी टैंक दिए जाएंगे जिसमें हम एक साथ दो किलो सीएनजी को स्टोर कर सकते हैं। 2 किलो सीएनजी स्टोर करके हम इस स्कूटर को लगभग 120 किलोमीटर तक चला सकते हैं। अगर हम इस स्कूटर की फीचर्स की बात करें तो इसमें एलइडी हेडलैंप डिजिटल एनालॉग कंसोल जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं ।
इस होंडा एक्टिवा की कीमत क्या होगी
Honda Activa CNG comes in budget :- होंडा कंपनी इस नई Honda Activa CNG को लगभग 80 से 85 हजार रुपए के बीच लॉन्च करेगी। अभी इस स्कूटर की लॉन्चिंग डेट के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह स्कूटर अगले साल लॉन्च हो सकता है। शुरुआत में यह स्कूटर कुछ चुनिंदा शहरों में ही लॉन्च किया जाएगा ।उसके बाद धीरे-धीरे इसे हर राज्य में लॉन्च किया जाएगा।