Automobile

Hyundai अगले महीने से 25000 रुपये तक हो जाएंगी महंगी कारें, कंपनी इस वजह से बढ़ा रही दाम

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Hyundai Cars Price Hike From January 2025 :-  हुंडई कंपनी की कारें महंगी होने वाली हैं। कंपनी अगले महीने, यानी जनवरी 2025 से दाम बढ़ाएगी। कच्चे माल और ढुलाई की लागत बढ़ने से यह फैसला लिया गया है। सभी मॉडलों पर 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। हुंडई का कहना है कि लागत का बोझ कम करने की कोशिश की गई है।

दिसंबर में सस्ती कार खरीदने का मौका

हुंडई की कारें हो रही हैं महंगी

25 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी

Hyundai Cars Price Hike From January 2025 :-  हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ा रही है। ये बढ़ोतरी 25,000 रुपये तक की होगी और 1 जनवरी 2025 से लागू होगी। कंपनी का कहना है कि कच्चे माल की बढ़ती कीमतें, रुपये की कमजोरी और महंगा परिवहन ही इस बढ़ोतरी की वजह हैं। इसका असर सभी मॉडलों पर पड़ेगा।

इनपुट कॉस्ट बढ़ने का हवाला

 Hyundai Cars Price Hike From January 2025 :-  हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने एक बयान में बताया कि बढ़ती लागत के चलते कीमतें बढ़ाना जरूरी हो गया है। एचएमआईएल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने कहा कि कच्चे माल की लगातार बढ़ती कीमतों के कारण अब इस लागत वृद्धि का कुछ हिस्सा मामूली मूल्य समायोजन के जरिये वहन करना अनिवार्य हो गया है। इसका मतलब साफ है कि कच्चा माल महंगा हो रहा है और कंपनियां इसकी वजह से गाड़ियों की कीमत बढ़ा रही है।

कंपनी ने क्या कहा?

 Hyundai Cars Price Hike From January 2025 :-  तरुण गर्ग ने यह भी बताया कि कंपनी ने हमेशा बढ़ती लागत का बोझ खुद उठाने की कोशिश की है, जिससे कि ग्राहकों पर कम से कम असर पड़े। लेकिन अब कीमतें बढ़ाना मजबूरी बन गया है। आपको बता दें कि प्राइस हाइक की जद में हुंडई की सभी गाड़ियां होंगी। ज्यादा से ज्यादा 25,000 रुपये तक कीमत बढ़ सकती है। यह नई कीमतें 2025 के सभी मॉडलों पर लागू होंगी, मतलब अगर आप 2025 में नई हुंडई गाड़ी खरीदेंगे, तो आपको ज्यादा पैसे देने होंगे।

हुंडई की कारें

 Hyundai Cars Price Hike From January 2025 :-  फिलहाल, हुंडई मोटर की इंडियन मार्केट में एंट्री लेवल हैचबैक ग्रैंड आई10 नियॉस के साथ ही प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में आई20 और आई20 एन लाइन, सेडान सेगमेंट में ऑरा और वरना, एसयूवी सेगमेंट में एक्सटर, वेन्यू, क्रेटा, अल्कजार और टुसों के साथ ही इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में कोना और आयोनिक 6 जैसी गाड़ियां हैं।

जेब पर पड़ेगा बोझ

 Hyundai Cars Price Hike From January 2025 :-  हुंडई की गाड़ियों की कीमत 5.92 लाख रुपये से लेकर 46 लाख रुपये तक है। देखना होगा कि अगले साल प्राइस हाइक के बाद ग्राहकों पर क्या असर पड़ता है। क्या लोग अब भी उतनी ही हुंडई गाड़ियां खरीदेंगे या फिर दूसरे विकल्पों की तरफ रुख करेंगे? यह तो आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन इतना तय है कि अब नई हुंडई गाड़ी खरीदना पहले से थोड़ा महंगा हो जाएगा।