Sports

IND vs AUS, Pitch Report: जानें कैसी होगी दूसरे टेस्ट लिए पिच, पिंक बॉल से बैटिंग में आएगा तूफान या बॉलर मचाएंगे धमाल,

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Pink ball will create a storm in batting or the bowler will create a blast  :- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच दूधिया रौशनी में पिंक बॉल से खेला जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं ऐडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए कैसी होगी पिच।

Pink ball will create a storm in batting or the bowler will create a blast  :-  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा। सीरीज के इस दूसरे मुकाबले की शुरुआत 6 दिसंबर से होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पिंक बॉल से दूधिया रौशनी में खेला जाएगा। वहीं सीरीज की बात की जाए तो पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था। ऐसे में मेजबान ऑस्ट्रेलिया पर वापसी का एक मानसिक दबाव होगा, लेकिन पिंक बॉल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड भारत से बेहतर है। ऐसे में आइए जानते हैं दूसरे टेस्ट मैच के लिए कैसी होगी एडिलेड की पिच।

कैसी होगी दूसरे टेस्ट के लिए एडिलेड की पिच-

 Pink ball will create a storm in batting or the bowler will create a blast  :- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जाने डे-नाइट टेस्ट मैच में पिच भूमिका काभी महत्वपूर्ण होगी। टॉस जीतकर यहां पहले बल्लेबाजी करना अच्छा माना जाता है। टेस्ट मैचों में एडिलेड ओवल के मैदान पर शुरुआत के तीन दिनों में बल्लेबाजों को पिच खूब मदद करती है। क्योंकि फ्लैट पिच होने के कारण यहां बल्लेबाज खूब रन बनाते हैं। हालांकि, खेल आगे बढ़ने के साथ-साथ स्पिन गेंदबाज काफी कारगर होते हैं, लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा। ऐसे में पिंक बॉल का दूधिया रौशनी में असर कुछ अलग देखने को मिल सकता है।

Pink ball will create a storm in batting or the bowler will create a blast  :- वहीं बात करें इस पिच के आंकड़ों की तो यहां अब तक कुल 85 टेस्ट मैच खेले जा चुक हैं। इसमें 41 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। वहीं 24 टेस्ट मैच ऐसे रहे जिसमें पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। इस मैदान का सर्वोच्च स्कोर 674 रन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच में बना है जबकि यहां का लोएस्ट स्कोर 77 रन का है।

दोनों टीमों का स्क्वाड-

 भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रित बुमराह (उपकप्तान) आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा। हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड।