IND vs ENG Explosive player injured :- इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। पहले टी20 मैच में इंग्लैंड की धज्जियां उड़ाने वाले अभिषेक शर्मा को चोट लग गई है। ऐसे में उनका खेलना अब संदिग्ध लग रहा है।
IND vs ENG Explosive player injured :- चेन्नई: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा। सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत हासिल की थी, लेकिन दूसरे मुकाबले से भारतीय कैंप से एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल टीम के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा चोटिल हो गए हैं। अभिषेक शर्मा का प्रैक्टिस के दौरान एंकल ट्विस्ट हो गया जिसके बाद वह दर्द से कराह उठे। दर्द इतना अधिक था कि वह ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे।
IND vs ENG Explosive player injured :- ऐसे में यह माना जा रहा है कि अभिषेक का अब दूसरे टी20 मैच में खेलना संदिग्ध है। अभिषेक ने टीम इंडिया के लिए कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टी20 मैच में धुआंधार बल्लेबाजी कर विस्फोटक अंदाज में हाफ सेंचुरी पूरी की थी, लेकिन अगर वह दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के लिए मैदान पर नहीं उतरते हैं तो निश्चित रूप से इंग्लैंड के लिए यह राहत की खबर होगी।
पहले टी20 मैच में अभिषेक ने मचा दी थी तबाही
IND vs ENG Explosive player injured :- इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में अभिषेक शर्मा ने तबाही मचा कर रख दी थी। अभिषेक ने सिर्फ 34 गेंद में 79 रनों की धमाकेदार पारी खेली। अभिषेक ने अपनी इस पारी में कुल 8 छक्के उड़ाए। इसके अलावा उनके बल्ले से पांच चौके भी पाए। अभिषेक की इस शानदार बल्लेबाजी के कारण ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड के द्वारा दिए 133 रन के टारगेट को सिर्फ 12.5 ओवर में ही हासिल कर मैच को जीत लिया।
IND vs ENG Explosive player injured :- अभिषेक शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी से पहले टीम इंडिया के लिए गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाया था। पेस और स्पिन दोनों अटैक ने इंग्लैंड की हालत खराब करके रख दी थी। टीम इंडिया की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट झटके थे।