Sports

IND W vs WI W: भारत की वनडे में रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत, स्मृति मंधाना और रेणुका सिंह ने किया कमाल,

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Indian team defeated West Indies by 211 runs in the first ODI  :-  स्मृति मंधाना के 91 रनों और रेणुका सिंह ठाकुर के पांच विकेट के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को पहले महिला वनडे में 211 रनों से रौंद दिया। भारत ने 314 रन बनाए, जबकि वेस्टइंडीज 103 रन पर सिमट गई। यह रनों के लिहाज से वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जीत है।

Indian team defeated West Indies by 211 runs in the first ODI  :-   स्मृति मंधाना की 91 रन की शानदार पारी के बाद रेणुका सिंह ठाकुर (पांच विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन से भारत ने तीन मैचों के पहले महिला एकदिवसीय में वेस्टइंडीज को रिकॉर्ड 211 रन के बड़े अंतर से शिकस्त दी। भारत ने नौ विकेट पर 314 रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज की पारी को महज 26.2 ओवर में 103 रन पर समेट दिया। भारतीय टीम की यह रनों के लिहाज से वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है जबकि वनडे में भारत की रनों के लिहाज से यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है।

रेणुका सिंह ने खोला पंजा


Indian team defeated West Indies by 211 runs in the first ODI  :-  रेणुका ने 10 ओवर में 29 रन देकर करियर में पहली बार पांच विकेट चटकाये जबकि प्रिया मिश्रा को दो सफलता मिली। टिटास साधु और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट चटकाये। वेस्टइंडीज ने लिए नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करने आयी एफी फ्लेचर के नाबाद 24 रन के योगदान से रनों का शतक पूरा किया। टीम के लिए उनके अलावा सिर्फ शेमेन कैम्पबेल (21) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर सकी।

Indian team defeated West Indies by 211 runs in the first ODI  :-  इससे पहले शानदार लय में चल रही मंधाना ने लगातार पांचवीं बार 50 रन (टी20 और एकदिवसीय) के स्कोर को पार किया है। उन्होंने 102 गेंद में 91 रन बनाए, जिसमो उनके बल्ले से 13 चौके देखने को मिले। डेब्यू कर रही प्रतिका रावल ने भी 40 रन बनाए। दोनों के बीच 110 रन की साझेदारी हुई।

Indian team defeated West Indies by 211 runs in the first ODI  :-  मंधाना की शानदार पारी के बाद हरलीन देयोल ने 44 रन, हरमनप्रीत कौर ने 34 रन, रिचा घोष ने 26 रन और जेमिमा रोड्रिग्स ने 19 गेंद में 31 रन की अच्छी पारी खेली। इन सब ने मिलकर तेजी से रन बनाये जिससे भारतीय टीम ने 300 रनों के आंकड़े को पार किया। वेस्टइंडीज के लिए जेम्स सबसे सफल गेंदबाज रहीं। बाएं हाथ की इस स्पिनर आठ ओवर में 45 रन देकर पांच विकेट लिए। सीरीज का दूसर एकदिवसीय इसी मैदान में मंगलवार को खेला जायेगा।

कैसी रही वेस्टइंडीज की पारी?

Indian team defeated West Indies by 211 runs in the first ODI  :-  वेस्टइंडीज की सलामी बल्लेबाज कियान जोशेफ कप्तान हेली मैथ्यूज के साथ गफतल का शिकार होकर पारी की पहली गेंद पर स्ट्राइक पर आने से पहले ही रन आउट हो गयी। मैथ्यूज भी 12 गेंद के बाद रेणुका की गेंद पर रिचा को कैच देकर खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गयी। रेणुका ने इसके बाद डिएंड्रा डॉटिन (आठ) को बोल्ड किया जबकि टिटास ने रिशादा विलियम्स के स्टंप्स को उखाड़कर वेस्टइंडीज का स्कोर 11 रन पर चार विकेट कर दिया। रेणुका ने इसके बाद आलिया एलेने और शाबिका गजनबी को चलता कर अपने पांच विकेट पूरे किये।