Sports

IPL Cricket Match भारत सरकार को मेगा ऑक्शन से होगी लगभग 90 करोड़ की कमाई, जानें पाई-पाई का हिसाब

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

IPL Cricket Match  Auction in 2025 :-  182 खिलाड़ियों पर 639.15 करोड़ रुपये खर्च हुए। इस मेगा ऑक्शन से भारत सरकार को 89.49 करोड़ रुपये का टीडीएस मिलेगा। भारतीय खिलाड़ियों को अपनी सैलरी से 10 परसेंट टीडीएस देना होगा जबकि विदेशी प्लेयर्स पर इससे दोगुना यानी 20 परसेंट टीडीएस लगेगा ।

IPL Cricket Match  Auction in 2025 :-  आईपीएल 2025 के लिए दो दिन तक मेगा ऑक्शन सउदी अरब में मेगा ऑक्शन चला। तीन साल पहले हुई मेगा नीलामी की तुलना में इस बार 30 करोड़ रुपये ज्यादा 120 करोड़ रूपये का पर्स था। 10 फ्रैंचाइजी ने मिलकर कुल 639.15 करोड़ खर्च किए, जिसमें 182 खिलाड़ी बिके। 62 विदेशी खिलाड़ी हैं। भले ही यह ऑक्शन देश से बाहर हुआ हो, लेकिन इसके बावजूद भारत सरकार को नीलामी से बंपर कमाई होने वाली है।



सरकार को मिलेंगे 89.40 करोड़

IPL Cricket Match  Auction in 2025 :-  आईपीएल ऑक्शन में 10 फ्रैंचाइजी ने 182 खिलाड़ियों पर जो 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, उसमें से टीडीएस काटकर ही प्लेयर्स को भुगताना किया जाएगा। ये टीडीएस भारत सरकार की झोली में जाएगा। इस बार के ऑक्शन में जो 639.15 करोड़ खर्च हुए हैं। इसमें भारतीय प्लेयर्स पर 383.40 करोड़ रुपये की बोली और विदेशी खिलाड़ियों पर 255.75 करोड़ रुपये की बोली लगेगी। नियम के हिसाब से भारतीय खिलाड़ियों पर 10 परसेंट टीडीएस और विदेशी खिलाड़ियों पर टीडीएस लगता है। इस हिसाब से भारतीय खिलाड़ियों का टीडीएस 38.34 करोड़ रुपये और विदेशी खिलाड़ियों का टीडीएस 51.15 करोड़ रुपये बनता है। यानी, इस मेगा ऑक्शन से खिलाड़ियों को मिलने वाली राशि से भारत सरकार के खजाने में 89.49 करोड़ रुपये आने वाले हैं।

ऋषभ पंत पर लगी ऐतिहासिक बोली

IPL Cricket Match  Auction in 2025 :-  भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मौजूदा चैंपियन केकेआर के कप्तान रहे श्रेयस अय्यर को पछाड़कर इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए, जिन्हें लखनऊ सुपर जाइंट्स ने यहां रविवार को मेगा नीलामी में 27 करोड़ रुपये में खरीदा, लेकिन वेंकटेश अय्यर पर अप्रत्याशित तौर काफी बड़ी बोली लगी।

श्रेयस अय्यर को मिले 26 करोड़ 75 लाख
IPL Cricket Match  Auction in 2025 :-  कोलकाता नाइटराइडर्स को इस साल आईपीएल खिताब दिलाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर 26 करोड़ 75 लाख रूपये में पंजाब किंग्स से जुड़े। वहीं पंत के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ के बीच जमकर होड़ लगी। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले 20 करोड़ 75 लाख रुपये पर ‘राइट टू मैच’ का इस्तेमाल किया, लेकिन लखनऊ ने आखिरी बोली 27 करोड़ रूपये की लगाई तो दिल्ली टीम पीछे हट गई। अय्यर और पंत 14 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2025 सत्र में अपनी अपनी टीमों के कप्तान हो सकते हैं।