IPO- Upcoming in 2024 – अगले सप्ताह 11 कंपनियों के शेयरों की शेयर बाजार में लिस्टिंग भी होगी.
IPO- Upcoming in 202 – अगले सप्ताह शेयर बाजार में खूब हलचल होने वाली है. आने वाले सप्ताह में 10 आईपीओ ओपन होंगे और 11 की शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी. नए खुलने वाले 10 आईपीओ में बस 2 ही मेनबोर्ड आईपीओ हैं, बाकी एसएमई इश्यू हैं. भारत में विदेशी शराब बनाने वाली अलाइड ब्लेंडर्स (Allied Blenders) का आईपीओ 25 जून को तो व्रज ऑयरन एंड स्टील का इश्यू 26 जून को ओपन होगा. दोनों ही आईपीओ के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं
IPO- Upcoming in 202 – अलाइड ब्लेंडर्स (Allied Blenders) भारत में किसी भारतीय कंपनी के स्वामित्व वाली विदेशी शराब बनाने की कंपनी है. दुनिया में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली व्हिस्की इसी कंपनी की है. यह आईपीओ 25 जून को ओपन होगा और 27 जून को बंद हो जाएगा. 1,500 करोड़ रुपये IPO की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी.
प्राइस बैंड
IPO- Upcoming in 202 – आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 267-281 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ की लॉट साइज 53 शेयरों की है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) के लिए इश्यू का 50 फीसदी, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए कम से कम 15% और रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 35% हिस्सा आरक्षित है. आईपीओ के एक लॉट में 53 शेयर है. ऐसे में निवेशकों को कम से कम 14,893 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा. अलाइड ब्लेंडर्स आईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट में 18 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.
व्रज ऑयरन एंड स्टील आईपीओ
IPO- Upcoming in 202 – व्रज ऑयरन एंड स्टील का IPO भी मेनबोड आईपीओ है. 171 करोड़ रुपये का यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 26 जून को ओपन हो जाएगा और 28 जून 2024 को क्लोज हो जाएगा. कंपनी की योजना पूरी तरह से फ्रेश इश्यू (नए शेयर) के जरिये फंड जुटाने की है. इस इश्यू का प्राइस बैंड 195- 207 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. आईपीओ के एक लॉट में 72 शेयर हैं.
IPO- Upcoming in 202 – ऐसे में किसी भी रिटेल निवेशक को कम से कम 14,904 रुपये निवेश करना होगा. व्रज IPO अलॉटमेंट की तारीख 1 जुलाई 2024 है. शेयर न अलॉट होने की स्थिति में निवेशकों के डीमैट अकाउंट में रिफंड 2 जुलाई को होगा. व्रज आय़रन एंड स्टील के आईपीओ की लिस्टिंग 3 जुलाई को हो सकती है. व्रज स्टील आईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट में 10 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.
#sahab shanti #Share Market Investing #Stock Market Tips #Stock Market Analysis #Share Market for Beginners #Stock Market Strategies #Share Market News #Stock Market Trends #Share Market Analysis #Stock Market Education
#Share Market Trading #Stock Market Predictions #Share Market Trends
#Stock Market Forecast #Share Market Analysis and Tips #Stock Market Investing Strategies #Share Market Technical Analysis #Stock Market Crash
#Share Market Investment Tips #Stock Market Portfolio Management #Share Market Demystified #Stock Market Diversification #Share Market Live Trading
#Stock Market Trading Psychology #Share Market vs Real Estate #Stock Market vs Mutual Funds #Share Market vs Cryptocurrency #Stock Market vs Forex
#Share Market Mistakes to Avoid #Stock Market Success Stories #Share Market Secrets Revealed