Everyone from Sachin to Zaheer Khan was present :- भारतीय क्रिकेट के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने इंस्टाग्राम पर भारतीय क्रिकेट लीजेंड्स के साथ फोटो शेयर की है। इरफान ने दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में अजीत अगरकर, जहीर खान, सचिन तेंदुलकर, आशीष नेहरा समेत मुनाफ पटेल भी नजर आ रहे हैं।
Everyone from Sachin to Zaheer Khan was present :- नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर और मौजूदा क्रिकेट कॉमेंटेटर इरफान पठान सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन इंस्टाग्राम पर फोटोज और वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। वहीं वह एक्स पर भी एक्टिव रहते हैं। अब इरफान पठान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की है। उसमें तकरीबन सभी भारतीय लीजेंड क्रिकेटर्स खड़े हैं।
Everyone from Sachin to Zaheer Khan was present :- अजीत अगरकर (जो इस वक्त चीफ सिलेक्टर भी हैं), जहीर खान, सचिन तेंदुलकर, इरफान पठान, आशीष नेहरा और मुनाफ पटेल भी उस फोटो में नजर आ रहे हैं। दरअसल, इरफान ने दो तस्वीरें शेयर की हैं। दूसरी वाली पिक्चर में मुनाफ पटेल भी हैं, जिन्होंने भारत को 2011 में वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं इरफान पठान ने इस पोस्ट की काफी जबरदस्त कैप्शन लिखी।
Everyone from Sachin to Zaheer Khan was present :- उन्होंने लिखा, ‘इन दोनों तस्वीरों में कितने प्रोफेशनल रन और विकेट हैं? कैल्कुलेटर निकालो।’ यह कैप्शन दर्शाता है कि जो खिलाड़ी इन तस्वीरों में खड़े हैं, उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कितना नाम कमाया है। एक यूजर ने पोस्ट के नीचे यह भी लिखा है कि यह सवाल KBC में होना चाहिए।
Everyone from Sachin to Zaheer Khan was present :- इसके अलावा बात करें इरफान पठान की तो क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद वह अब फुल टाइम कॉमेंटेटर बन गए हैं। उनके हाथ में अब गेंद-बल्ले की जगह माइक नजर आता है। वह लगभग भारत की हर सीरीज में कॉमेंटरी करते हुए नजर आते हैं।
इरफान पठान का कैसा रहा है करियर?
Everyone from Sachin to Zaheer Khan was present :- 40 साल के इरफान पठान ने भारत के लिए 2003 में डेब्यू किया था। उन्होंने फिर 2012 तक 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने टेस्ट में 100, वनडे में 173 और टी20 में 28 विकेट झटके हैं। वहीं टेस्ट में इरफान पठान ने एक शतक और छह अर्धशतक के बूते 1105 रन बनाए हैं। वनडे में पांच फिफ्टी के चलते 1544 रन बनाए हैं। वहीं टी20 में उनके नाम 172 रन हैं।