US Presidential Elections 2024:- अमेरिका में कमला हैरिस के खिलाफ पर्सनल अटैक शुरू हो गया है. कभी उन्हें हिलेरी क्लिंटन की नौकरानी कहा जा रहा तो कभी उनके नाम का मजाक बनाया जा रहा है तो कभी उन्हें पागल कहा जा रहा. अब सवाल उठता है कि कमला हैरिस भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं, उनका भारतीय कनेक्शन है, क्या इस वजह से डोनाल्ड ट्रंप उन्हें टारगेट कर रहे हैं?
US Presidential Elections 2024:- भारत की बेटी कमला हैरिस अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उतर चुकी हैं. अमेरिका में कमला हैरिस बनाम डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुकाबले का मंच सज चुका है. अब केवल डेमोक्रेट्स की ओर से कमला के नाम पर आधिकारिक मुहर बाकी है. इस बीच डोनाल्ड ट्रंप के सामने डेमोक्रेट्स की ओर से कमला हैरिस मजबूती से दमखम दिखा रही हैं. कई सर्वे में कमला हैरिस डोनाल्ड ट्रंप पर भारी पड़ती दिख रही हैं. रॉयटर्स-इपसोस की पोल में तो कमला हैरिस डोनाल्ड ट्रंप से 2 प्वाइंट से आगे चल रही हैं. हालांकि, अब उनके ऊपर पर्सनल अटैक शुरू हो गया है. कभी उन्हें हिलेरी क्लिंटन की नौकरानी कहा जा रहा तो कभी उनके नाम का मजाक बनाया जा रहा है तो कभी उन्हें पागल कहा जा रहा. अब सवाल उठता है कि कमला हैरिस भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं, उनका भारतीय कनेक्शन है, क्या इस वजह से डोनाल्ड ट्रंप उन्हें टारगेट कर रहे हैं?
कमला का भारत कनेक्शन
US Presidential Elections 2024:- सबसे पहले जानते हैं कि आखिर कमला हैरिस कौन हैं और उनका भारत से क्या कनेक्शन है. भले ही कमला हैरिस का जन्म 20 अक्टूबर 1964 को कैलिफोर्निया में हुआ, मगर उनकी जड़ें भारत से जुड़ी हैं. उनकी मां का नाम श्यामला गोपालन हैरिस है. वह भारतीय मूल की हैं और जानी-मानी कैंसर साइंटिस्ट हैं. कमला की मां श्यामला गोपालन का जन्म चेन्नई में हुआ था और बाद में वह अमेरिका चली गईं. कमला की मां भारत की तो पिता डोनाल्ड जे. हैरिस जमैका मूल के हैं. कहा जाता है कि जब कमला हैरिस 5 साल की थीं तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया. उसके बाद से ही कमला हैरिस अपने मां के साथ रहने लगीं और उनका पालन-पोषण भी मां ने ही किया. इस तरह से कमला हैरिस पर भारतीय की छाप अधिक है.
भारत की बेटी होने की मिल रही सजा?
US Presidential Elections 2024:- अब सवाल है कि आखिर कमला हैरिस को पर्सनल टारगेट करने की वजह उनका भारतीय कनेक्शन तो नहीं. ऐसा इसलिए क्योंकि कभी उन्हें नौकरानी कहा जा रहा है तो कभी कहा जा रहा है कि वह जिस चीज को छूती हैं, उसे बर्बाद कर देती हैं. सबसे पहले जानते हैं कि आखिर नौकरानी वाली बात किसने कही थी. तुलसी गबार्ड अमेरिका की पहली हिंदू सांसद रह चुकी हैं. पूर्व कांग्रेसवुमन तुलसी गब्राड ने ही कमला हैरिस को लेकर कहा था कि वह हिलेरी क्लिंटन की नौकरानी हैं. तुलसी गबार्ड पहले डेमोक्रेट्स की ही नेता थीं. मगर अब वह डोनाल्ड ट्रंप के लिए खुलकर बैटिंग कर रही हैं. कमला की उम्मीदवारी की खबर पर तुलसी गबार्ड ने एक वीडियो मैसेज में कहा था, ‘अगर कमला राष्ट्रपति बनती हैं तो ये अमेरिका के लिए बहुत खतरनाक होगा. वह राष्ट्रपति और सेना चीफ बनने लायक नहीं हैं. कमला हिलेरी क्लिंटन की नौकरानी हैं.’
पहले नौकरानी और अब छूने पर सवाल
US Presidential Elections 2024:- तुलसी गबार्ड के बाद अब कमला हैरिस पर डोनाल्ड ट्रंप ने पर्सनल अटैक किया है. कमला हैरिस की मजबूत दावेदारी देखकर डोनाल्ड ट्रंप शायद घबरा गए हैं. यही वजह है कि उन्होंने अब कमला हैरिस पर पर्सनल अटैक करना शुरू कर दिया है. मंगलवार को डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को लेकर कहा, ‘कमला हैरिस जिस चीज को छूती हैं, उसे बर्बाद कर देती हैं.’ डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस के नाम का भी मजाक बनाया है. उन्होंने कमला हैरिस को लिन कमला हैरिस कहकर तंज कसा है. कुछ सर्वे से पता चलता है कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस डोनाल्ड ट्रम्प के मुकाबले जो बाइडेन की तुलना में थोड़ा बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं, यही वजह है कि उनके खिलाफ रिपब्लिकन हमले अब तेज हो रहे हैं.
कमला को ट्रंप ने कहा– पागल
US Presidential Elections 2024:- जब उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में भी कमला हैरिस मैदान में थीं, तब भी वह रूढ़िवादी हमलों की तीव्र बौछार का निशाना बनी थीं. यहां तक कि उनके चरित्र को लेकर भी आरोप लगाए गए थे. जैसे-जैसे 2024 का चुनाव नजदीक आ रहा है, डोनाल्ड ट्रंप और हमलावर होते जा रहे हैं. इससे पहले 20 जुलाई, 2024 को ग्रैंड रैपिड्स, मिशिगन में एक रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प ने बाइडेन और कमला हैरिस दोनों पर हमला किया था. बार-बार बाइडेन को ‘बेवकूफ’ कहा और उनके आईक्यू का अपमान किया. वहीं कमला हैरिस के बारे में ट्रम्प ने कहा, ‘वह ‘पागल’ थीं’.
ट्रंप के लिए आसान नहीं जीत की राह
US Presidential Elections 2024:- डोनाल्ड ट्रंप ने भीड़ से कहा, ‘मैं उन्हें हंसती हुई कमला कहता हूं.’ आप हंसी से बहुत कुछ बता सकते हैं. वह बावली हैं. वह पागल हैं.’ हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप भले ही पर्सनल अटैक कर लें, मगर यह लड़ाई उनके लिए इतनी आसान नहीं होने वाली. अमेरिका में अब एक दोषी अपराधी के खिलाफ एक पूर्व अभियोजक चुनाव लड़ रही हैं. अमेरिकी सीनेटर के रूप में कमला हैरिस का पिछला करियर, जिन्होंने ट्रम्प प्रशासन के अधिकारियों और पूर्व राष्ट्रपति के न्यायिक उम्मीदवारों को चुनौती दी थी, यह दर्शाता है कि जब रिपब्लिकन को जवाबदेह ठहराने की बात आती है, तो वह सबसे प्रभावी डेमोक्रेटिक पदाधिकारियों में से एक हैं. एक अटॉर्नी जनरल और एक अभियोजक के रूप में उनका करियर उन्हें अमेरिका के पहले दोषी अपराधी पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ लड़ने के लिए कानून-व्यवस्था विषयों का उपयोग करने की अनुमति भी देता है.
#sahab shanti #Breaking News Latest #Top Headlines Today #Breaking News Live #Urgent News Update #Breaking News Coverage #Breaking News Alert
#Breaking News Report #Breaking News Now #Breaking News Stories #Breaking News Today #Breaking News Worldwide #Breaking News Coverage #Breaking News Updates #Breaking News Highlights #Breaking News Analysis #Breaking News Discussion #Breaking News Reaction #Breaking News Debate #Breaking News Investigation #Shocking Breaking News #Breaking News Scandal #Breaking Political News #Breaking Celebrity News #Breaking Sports News #Breaking Health News #Breaking Science News #Breaking Business News #Breaking Technology News #Breaking World News #Exclusive Breaking News