Team India’s celebration after victory over Pakistan :- रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम का विजय अभियान चैंपियंस ट्रॉफी में जारी है। बांग्लादेश को हराने के बाद अब भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल चटाई और लगभग सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
Team India’s celebration after victory over Pakistan :- दुबई: टीम इंडिया के सामने एक बार फिर पाकिस्तान की टीम ने घुटने टेक दिए। भारत ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के हाई वोल्टेज मैच में 6 विकेट से रौंद डाला। इसी के साथ अब पाकिस्तान लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। इस बड़ी जीत के बाद टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में सेलिब्रेट भी किया है। आइये आपको वो तस्वीरें दिखाते है।
विराट कोहली का विनिंग सेलिब्रेशन
Team India’s celebration after victory over Pakistan :- विराट कोहली ने चौका लगाकर भारत के लिए विनिंग रन तो बनाए ही। साथ ही अपना 51वां वनडे शतक भी ठोका। सेंचुरी लगाने के बाद किंग कोहली ने हवा में बल्ला उठाया और आसमान की तरफ देखा।
विराट कोहली ने अपनी वेडिंग रिंग को किया किस
Team India’s celebration after victory over Pakistan :- शतक जड़ने और भारत को मैच जिताने के बाद विराट कोहली ने गले में पहनी अपनी वेडिंग रिंग को किस किया।
साथ में नजर आए विराट रोहित
Team India’s celebration after victory over Pakistan :- मैच के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा भी एक साथ नजर आए। दोनों के चेहरे की मुस्कान से पता लगाया जा सकता था कि मैच में भारत का प्रदर्शन कैसा रहा है।
यूं ही नहीं कहते चेज मास्टर
Team India’s celebration after victory over Pakistan :- विराट कोहली चेज मास्टर के नाम से जाने जाते हैं। कोहली ने भारत को कई बार रन चेज करते हुए मैच जिताया है। पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई और भारत को मैच जिताकर ही वापस ड्रेसिंग रूम में लौटे।