Kia Cars Sale ebruary in 2025 :- किआ इंडिया के लिए फरवरी 2025 काफी जबरदस्त रहा, जहां कंपनी ने कारों की बिक्री में करीब 24 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की और कुल 25,026 गाड़ियां बेचीं। ब्रैंड न्यू सिरॉस की 5,425 यूनिट बिकी। वहीं, सोनेट की 7,598 और सेल्टॉस को बीते महीने 6,446 ग्राहक मिले। बीते फरवरी में किआ की एक भी इलेक्ट्रिक कार नहीं बिकी।
Kia Cars Sale February in 2025 :- किआ ने भारतीय बाजार में अपने धांसू प्रोडक्ट्स से ग्राहकों को दीवाना बना लिया है। जी हां, किआ इंडिया के लिए बीता फरवरी 2025 काफी जबरदस्त रहा। कंपनी ने कुल 25,026 गाड़ियां बेचीं, जो कि पिछले साल फरवरी के मुकाबले 23.8 फीसदी ज्यादा है। हालिया लॉन्च नई एसयूवी सिरॉस की बंपर डिमांड रही। इसकी 20000 से ज्यादा बुकिंग हुई और 5,425 गाड़ियां बिकीं। सोनेट और सेल्टॉस की बिक्री भी अच्छी रही।
सोनेट की भी सेल बढ़ी
Kia Cars Sale February in 2025 :- किआ एसयूवी सेगमेंट में काफी अच्छा कर रही है और इसकी सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट इन दिनों सबसे ज्यादा बिकती है। बीते फरवरी में किआ सोनेट को 7,598 ग्राहकों ने खरीदा और यह किआ की टॉप सेलिंग कार रही। हालांकि, सोनेट की बिक्री में सालाना तौर पर 16 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। इसके बाद दूसरे स्थान पर किआ की मिडसाइज एसयूवी सेल्टॉस रही, जिसे 6,446 ग्राहकों ने खरीदा। किआ के लिए बीते फरवरी में अच्छी बात यह रही कि सेल्टॉस की बिक्री करीब 3 फीसदी बढ़ गई।
कैरेन्स की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी
Kia Cars Sale February in 2025 :- आपको बता दें कि किआ की ब्रैंड न्यू एसयूवी सिरोस ने बीते फरवरी में बिक्री के मामले में धमाल मचा दिया। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की 20,000 यूनिट से ज्यादा बुक हुई और फरवरी में इसे 5,425 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद किआ की धांसू एमपीवी कैरेन्स का नंबर रहा, जिसकी 5318 यूनिट बिकी। किआ कैरेन्स की बिक्री में बीते फरवरी सालाना तौर पर 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। इसके बाद किआ की लग्जरी एमपीवी कार्निवल रही, जिसकी 239 यूनिट बिकी। आपको जानकर हैरानी होगी कि बीते महीने किआ की एक भी इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में नहीं बिकी।
कंपनी को आने वाले महीनों में बेहतर बिक्री की उम्मीद
Kia Cars Sale February in 2025 :- किआ इंडिया के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट और सेल्स एंड मार्केटिंग हेड प्रमुख हरदीप सिंह बरार ने किआ कारों की बढ़ती बिक्री पर खुशी जताते हुए कहा कि किआ इंडिया लगातार बढ़ रही है, जो ग्राहकों की मजबूत मांग और अत्याधुनिक गतिशीलता समाधान देने की हमारी प्रतिबद्धता से प्रेरित है। कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में भी बिक्री इसी तरह बढ़ती रहेगी।