Automobile

Kia Syros Review: किआ की न्यू एज एसयूवी अपने शानदार फीचर्स और परफॉर्मेंस से ग्राहकों के दिलों पर राज करने आई है

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Kia Syros First Drive Review :-  किआ इंडिया ने अपने 2.0 मिशन के तहत न्यू एज कस्टमर की पसंद और जरूरतों को देखते हुए नए डिजाइन और बेहतरीन इंटीरियर-फीचर्स के साथ सिरोस एसयूवी को पेश किया है। एसयूवी, स्मार्ट, सेफ्टी और स्पेस जैसे 4 पिलर पर बेस्ड इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स को हमने चलाकर देखा है और आज फर्स्ट ड्राइव रिव्यू में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

Kia Syros First Drive Review: भारत में नई कार खरीदने वाले अब कार के केबिन स्पेस के साथ ही इंटीरियर, फीचर्स और कंफर्ट का खास खयाल रखते हैं, ऐसे में कार कंपनियां ग्राहकों की सुविधाओं के लिए अपनी गाड़ियों में ऐसे-ऐसे टेक फीचर्स और सेफ्टी पैक के साथ ही कंफर्ट और सुविधाएं दे रही हैं, जिसे देखने के बाद लगता है कि यार, ये तो कार में ही किसी आलीशन होटल वाली फील आ रही है। किआ इंडिया की ब्रैंड न्यू सिरोस एसयूवी बिल्कुल ऐसी ही है, जिसमें एक्सटीरियर डिजाइन भले आपको थोड़ा अलग दिखे, लेकिन जब आप कार के अंदर बैठेंगे तो आपको मजा आ जाएगा और फीचर्स तो ऐसे-ऐसे कि आप वाह-वाह कर उठेंगे।

Kia Syros First Drive Review :-  हमने हाल ही में किआ सिरोस के 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल जीडीआई 7 स्पीड डीसीटी और 1.5 लीटर डीजल डीसीआरडीआई 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले टॉप एंड वेरिएंट्स चलाए और इस दौरान अलग-अलग रोड कंडिशन में इस एसयूवी का परफॉर्मेंस कैसा रहा, लोगों ने इसके डिजाइन को देखकर क्या कहा और इसके फीचर्स कैसे ओवरऑल ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं, इस बारें में पूरी डिटेल जानकारी आज हम फर्स्ट ड्राइव रिव्यू के जरिये देने वाले हैं।

Kia Syros: डिजाइन को लेकर मिक्स्ड रिएक्शन

Kia Syros First Drive Review :-  सबसे पहले आपको किआ सिरोस के डिजाइन के बारे में बताएं तो कॉम्पैक्ट सब-4 मीटर की यह एसयूवी जब अनवील हुई तो मीडिया से लेकर आम जनता तक ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं। दरअसल, कंपनी ने इसे न्यू एज कस्टमर को ध्यान में रखते हुए भारत में उतारा, जिसमें केबिन स्पेस, कंफर्ट और फीचर्स का खास ध्यान रखने के साथ ही अलग-अलग हाइट की लोगों की जरूरतों का खास खयाल रखा गया। ऐसे में समय के साथ लोगों को परशेप्शन भी बदला और डिजाइन को लेकर पहले जो लोग कुछ खराब और ज्यादा खराब बोल रहे थे, वो भी अब बोल रहे थे कि कुछ तो अलग है इस एसयूवी में।

Kia Syros First Drive Review :-  जब हम किआ सिरोस को चला रहे थे, तब हमने नोटिस किया कि फिमेल ड्राइवर्स इसकी तरफ ज्यादा आकर्षित हो रही थीं और यह एसयूवी लोगों का अपनी ओर ध्यान जरूर खींच रही थी। सिरोस का बिग और बोल्ड टॉलबॉय एसयूवी डिजाइन, बिगर रोड प्रजेंस और अपराइट स्टांस किसी का भी ध्यान खींचने के लिए काफी है। यह एसयूवी 3.995 मीटर लंबी, 1790 एमएम चौड़ी, 1680 एमएम ऊंची है। अपनी अच्छी हाइट और विड्थ से यह कॉम्पैक्ट और मिडसाइज के बीच एक अलग ही सेगमेंट डिफाइन करती है और किआ ने भी इसे सोनेट और सेल्टॉस के बीच प्लेस किया है।

Kia Syros: एक्सटीरियर में बहुत कुछ खास

Kia Syros First Drive Review :-  किआ सिरोस को हुंडई-किआ प्लैटफॉर्म के रीएन्फोर्स्ड वर्जन K1 प्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इस प्लैटफॉर्म पर तैयार कारें काफी मजबूत होती हैं और इनमें कंपर्ट और सेफ्टी का भी ज्यादा ध्यान रखा जाता है। बाद बाकी एक्सटीरियर में दीं गई खूबियों की बात करें तो इसमें किआ का सिग्नेचर डिजिटल टाइगर फेस, आइस क्यूब एलईडी हेडलैंप्स और इंटिग्रेटेड टर्न सिग्नल के साथ स्टारमैप एलईडी डीआरएल और स्टारमैप एलईडी कॉम्बिनेशन वाला टेललैंप मिल जाता है। बाद बाकी इसमें हाई माउंटेड स्टॉप लैंप, किआ लोगो प्रोजेक्शन के साथ पडल लैंप और ब्लैक हाई ग्लॉसी अपर गार्निश जैसी खूबियां मिल जाती हैं।

Kia Syros First Drive Review :-  किआ सिरोस एसयूवी में 17 इंच के क्रिस्टम कट अलॉय व्हील्ज, सिल्वर मेटैलिक ऐक्सेंट के साथ साइड डोर गार्निश, पॉप अप डोर हैंडल्स, सिल्वर मेटैलिक फिनिश वाले फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, इलेक्ट्रिक अडजस्ट आउटसाइड मिरर्स, शार्क फिन एंटिना, सिल्वर ब्रेक कैलिपर्स, बोल्ड ब्रिज टाइप रूफ रेल्स और ब्लैक हाई ग्लॉसी अपर गार्निश जैसी अ‌लग-अलग खूबियां बाहरी तौर पर मिल जाती हैं।

Kia Syros: इंटीरियर पर तो दिल आ जाएगा

Kia Syros First Drive Review :-  अब बात करते हैं किआ सिरोस के इंटीरियर की तो जब आप ड्राइवर या पैसेंजर के रूप में इस एसयूवी में एंटर करते हैं तो पहली नजर में यह आपको भा जाती है। काफी एयरी केबिन होने से आपको काफी अच्छा फील होता है। इसका फ्यूचरिस्टिक, प्रीमियम और मिनिमलिस्टिक इंटीरियर आपको किसी लग्जरी कार जैसा लगता है। किआ सिरोस नई टेक्नॉलजी और इनोवेशन के साथ ही नेक्स्ट जेनरेशन इन-कार यूजर एक्सपीरियंस और अडवांस्ड लाइटिंग, फील और कनेक्टिविटी का कॉम्बो दिखता है।
किआ सिरोस में मैट ऑरेंज ऐक्सेंट के साथ ऑल ग्रे डुअल टोन इंटीरियर (टॉप वेरिएंट्स में), डुअल टोन ग्रे लेदरेट सीट्स, डबल डी-कट स्टीयरिंग व्हील, प्रीमियम ग्रे रूफ लाइनिंग, एलईडी मैप लैंप, एलईडी पर्सनल लैंप्स, पैड प्रिंट क्रैश पैड गार्निश, डबल डी-कट डुअल टोन लेदरेट रैप्ट स्टीयरिंग व्हील, लेदर रैप्ड गियर नॉब, लेदरेट रैप्ड सेंटर डोर ट्रिम और आर्मरेस्ट, स्पोर्टी अलॉय पेडल्स और 64 कलर एंबिएंट मूड लाइटिंग जैसी खूबियां इस एसयूवी के इंटीरियर को बेहद खास बनाती हैं। आपको बता दें कि सिरोस के डैशबोर्ड पर आपको एक क्यूआर कोड मिलता है, जिसे स्कैन करने पर पता चलता है कि इसमें 10 तरह के सस्टेनेबल मटीरियल्स का इस्तेमाल किया गया है।

Kia Syros: फीचर्स तो ऐसे-ऐसे कि हैरान हो जाएंगे

Kia Syros First Drive Review :-  किआ कंपनी की गाड़ियां अपने लुक से ज्यादा फीचर्स के लिए जानी जाती हैं और सिरोस एक लेवल और ऊपर चली जाती है। किआ ने ग्राहकों की जरूरतों का ध्यान रखते हुए सिरोस में फीचर्स की भरमार लगा दी है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में आपको 12.3 इंच का एचडी टचस्क्रीन इन्फोनेटमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का एचडी डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 5 इंच की एक और स्क्रीन (हीट, एसी और वेंटिलेशन कंट्रोल करने के लिए), वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कार प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड कंट्रोल्स, फ्रंट और रियर में दो-दो टाइप सी यूएसबी चार्जर,बर्गलर अलार्म, फ्रंट 12V पावर आउटलेट, पैडल शिफ्टर्स, 8 स्पीकर वाला हरमन कार्डन प्रीमियम साउंड सिस्टम, किआ कनेक्ट 2.0, एयर क्वॉलिटी इंडेक्स डिस्प्ले के साथ स्मार्ट प्योर एयर प्यूरिफायर समेत काफी सारी और भी खूबियां मिल जाती हैं।

Kia Syros First Drive Review :-  किआ सिरोस एसयूवी में इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, ऑटो लाइट कंट्रोल, कप होल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट, मैनुअल स्पीड लिमिट असिस्ट के साथ क्रूज कंट्रोल, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, आर्मरेस्ट के साथ सेंटर कंसोल, कप होल्डर, वायरलेस चार्जर, पावर ड्राइवर सीट और किआ कनेक्ट कंट्रोल्स के साथ ऑटो एंटिग्लेयर रियर व्यू मिरर जैसी खूबियां भी हैं। किआ कनेक्ट 2.0 और ओटीए अपडेट्स की सुविधाओं की वजह से यह एसयूवी ग्राहकों को रिमोट डायग्नॉस्टिक की सुविधा देती है, जो कि अपने आप में बेहद खास और लेटेस्ट है।

Kia Syros: कुछ खूबियां बेहद खास

Kia Syros First Drive Review :-  जैसा कि इस आर्टिकल की हमने हेडिंग रखी है कि किआ सिरोस अपनी खूबियों के दम पर एसयूवी लवर्स के दिलों पर राज करेगी, तो इसके पीछे कई वजहें हैं। सिरोस को बेहद खास बनाने में किआ ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसमें आपको बड़ा पैनोरमिक सनरूफ मिलता है, जिसमें आपको कार ड्राइविंग या पीछे की सीट पर बैठे-बैठे प्रकृति के अद्भुत नजारों का मजा मिलता है। इस एसयूवी में आप रिमोट से प्रेस कर चारों शीशे को डाउन और अप कर सकते हैं। प्राइवेसी के लिए पीछे के सीट पर बैठे लोगों के लिए सनशेड कर्टेन्स दिए गए हैं।

Kia Syros First Drive Review :-  किआ सिरॉस की एक बेहद खास बात इसकी 60:40 स्प्लिट रियर सीटें हैं, जो कि स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग फंक्शन से लैस हैं। आप आराम से अपनी जरूरत के अनुसार पीछे की सीट को आगे पीछे कर सकते हैं और ज्यादा कंफर्ट के लिए रिक्लाइन भी कर सकते हैं। इससे बूट साइज भी घट-बढ़ सकता है और लंबी दूरी की यात्रा के दौरान बूट में ज्यादा या कम सामान रखने की सूरत में यह फीचर काफी काम आ सकता है। एक और खास बात यह है कि किआ सिरोस में आपको फ्रंट के साथ रियर में भी वेंटिलेटेड सीट्स मिल जाते हैं और ये गर्मी और सर्दी के दिनों में काफी काम आते हैं। किआ इंडिया ने अपनी सिरोस को ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट जैसे 3 ड्राइव मोड के साथ पेश किया है और आप स्टीयरिंग बटन के जरिये सेलेक्ट कर सकते हैं।

Kia Syros: सेफ्टी फीचर्स की भरमार

Kia Syros First Drive Review :-  किआ सिरोस सेफ्टी फीचर्स के मामले में भी धांसू है। इसमें एक तो आपको जबरदस्त व्यू और क्लियरिटी वाला 360 डिग्री कैमरा मिल जाता है, जो कि भीड़भाड़ या खराब रास्तों पर गाड़ी के चारों तरफ के व्यू को दिखाता है। सिरोस के सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग दिए गए हैं। बाद बाकी इसमें ईवीडी के साथ एबीएस, हाईलाइन टायर प्रेशर मॉनिटर, ब्रेक फोर्स असिस्ट सिस्टम, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, सीट बेल्ट रिमाइंडर हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर समेत और 12 सेंसर (पार्किंग के साथ) समेत और भी काफी सारे सेफ्टी फीचर्स हैं।

Kia Syros First Drive Review :-  किआ सिरोस में सेगमेंट फर्स्ट लेवल 2 अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के तहत 16 ऑटोनोमस सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं। इनमें फ्रंट कोलिजन अवॉयडेंस असिस्ट डायरेक्ट ऑनकमिंग, फ्रंट कोलिजन वॉर्निंग, फ्रंट कोलिजन अवॉयडेंस असिस्ट कार, फ्रंट कोलिजन अवॉयडेंस असिस्ट पेडेस्ट्रियन, फ्रंट कोलिजन अवॉयडेंस असिस्ट साइकल, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, लेन कीप असिस्ट, लेन फॉलोइंग असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, ड्राइवर अटेंशन वॉर्निंग, लीडिंग वीइकल डिपार्चर अलर्ट, पार्किंग कोलिजन अवॉयडेंस असिस्ट रिवर्स जैसी खूबियां हैं।

Kia Syros: इंजन, पावर, ट्रांसमिशन और माइलेज

Kia Syros First Drive Review :-  किआ इंडिया ने अपनी सिरोस एसयूवी को पेट्रोल और डीजल, दोनों पावरट्रेन के साथ पेश किया है। सिरोस का 1.0 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन 120 पीएस की पावर और 172 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल (MT) और 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) ट्रांसमिशन विकल्प मिलता है। वहीं, इसका 1.5 लीटर डीजल इंजन 116 पीएस का पावर और 250 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क पैदा सकता है। डीजल इंजन के साथ आपको 6-स्पीड मैनुअल (MT) या 6 स्पीड ऑटोमैटिक (AT) का विकल्प मिलता है।

Kia Syros First Drive Review :-  किआ सिरोस में पैडल शिफ्टर भी दिए गए हैं। बाकी माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इसके पेट्रोल वेरिएंट्स की मैनुअल में 18.20 kmpl तक और डीसीटी ट्रांसमिशन में 17.68 kmpl तक की माइलेज मिल सकती है। 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ मैनुअल में 20.75 kmpl तक और ऑटोमैटिक में 17.65 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज मिल सकती है। हमने अलग-अलग रोड कंडिशन में 7 स्पीड डीसीटी और 6 स्पीड ऑटोमैटिक वेरिएंट्स चलाए और इनसे हमें क्या माइलेज मिली, ये हम आगे बताने जा रहे हैं।

Kia Syros: परफॉर्मेंस

Kia Syros First Drive Review :-  अब बात आती है परफॉर्मेंस की तो किआ सिरोस वाकई अच्छी एसयूवी है। ड्राइवर के साथ ही पैसेंजर की सुविधा और आराम के लिए इसमें काफी सारी खूबियां हैं। बाकी परफॉर्मेंस में जब हम इंजन की बात करते हैं तो डीजल इंजन वाले वेरिएंट्स निश्चित रूप से बेहतर हैं और आपको इसमें जबरदस्त पिकअप मिलता है। हमने इसका 1.0 लीटर टर्बों इंजन चलाया, जिसमें किसी प्रकार की कमी नहीं महसूस हुई। हाइवे हो, ट्रैफिक हो या खराब रास्ते, यह एसयूवी हर रोड कंडिशन में अच्छा परफॉर्म करती है। डीजल और पेट्रोल इंजन के साथ अलग-अलग ट्रांसमिशन इस एसयूवी के ओवरऑल परफॉर्मेंस को बेहतरीन बनाते हैं।

Kia Syros: ड्राइविंग एक्सपीरियंस

Kia Syros First Drive Review :-  कुल मिलाकर बात जब ड्राइविंग एक्सपीरियंस की आती है तो किआ ने सिरोस के ड्राइविंग एक्सपीरियंस को खास बनाने के लिए बहुत सी बातों का ध्यान रखा है। आप जब ड्राइविंग सीट पर बैठते हैं तो सीट हाइट ऐसी मिलती है कि रोड का फ्रंट और रियर व्यू काफी अच्छा दिखता है। हमने सिरोस का 7 स्पीड डीसीटी और 6 स्पीड ऑटोमैटिक वेरिएंट चलाया और यह ड्राइविंग के समय इतनी स्मूद लगती है कि आपको थोड़ी भी मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती। आप बस स्टीयरिंग संभाले और बस इस एसयूवी को रास्तों पर भागने दे।

Kia Syros First Drive Review :-  किआ सिरॉस के ट्रांसमिशन विकल्प अच्छे हैं, खास तौर पर डीसीटी और ऑटोमैटिक और इनके गियर शिफ्टर, आप अलग-अलग रोड कंडिशन में आराम से चला पाते हैं और गियर शिफ्टिंग भी थोड़ी भी असुविधा नहीं होती। इसमें स्टैबिलिटी और कंट्रोल से जुड़ी समस्याएं नहीं दिखीं और जब हमने हाइवे पर 120 किलोमीटर से ज्यादा की स्पीड से इस एसयूवी को भगाया तो भी हैंडलिंग में किसी प्रकार की समस्या नहीं आई। अलग-अलग रोड कंडिशन में इसके सस्पेंशन का रिस्पॉन्स अच्छा रहा और ब्रेकिंग रिस्पॉन्स भी अच्छा रहा। 190 एमएम ग्राउंड क्लियरेंस होने की वजह से यह खराब रास्तों पर भी बिना किसी दिक्कत के चल पाती है।

Kia Syros: खरीदने लायक है या नहीं?

Kia Syros First Drive Review :-  आपको बता दें कि किआ इंडिया ने अपनी नई सिरोस को वर्सेटाइल, फ्यूचरिस्टिक, फैमिली, कन्वीनियंस, हाई परफॉर्मेंस और एफिसिएंट जैसी ब्रैंड आइडेंटिटी के साथ न्यू एज कस्टमर के लिए पेश किया है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इसकी कीमत की घोषणा नहीं की है और आने वाले दिनों में इसकी प्राइस का भी खुलासा हो जाएगा। किआ इंडिया ने इसे सोनेट और सेल्टॉस के बीच के सेगमेंट में रखा है तो माना जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत 9 लाख रुपये हो सकती है।

Kia Syros First Drive Review :-  फिलहाल फर्स्ट ड्राइव में तो जो बातें हमने महसूस की, वो ये है कि इंटीरियर और फीचर्स के मामले में किआ सिरोस कमाल की है और यह किसी भी सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी से टेक फीचर्स, कन्वीनियंस और कंफर्ट के साथ ही सेफ्टी के मामले में काफी आगे है। इसके काफी सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स इसे प्रीमियम बनाते हैं। हालांकि, डिजाइन को लेकर लोगों में थोड़ी असमंजस की स्थिति है, लेकिन हमारा मानना है कि यह एसयूवी जैसे ही लॉन्च हो जाएगी और बिक्री शुरू होगी तो वर्ड ऑफ माउथ, यानी माउथ पब्लिसिटी से यह ग्राहकों के दिलों में छा सकती है।

Kia Syros First Drive Review :-  आप अगर अपने लिए इन दिनों ऊंची, स्पेसियस, फीचर लोडेड और सेफ्टी के साथ ही कंफर्ट को प्रायोरिटी देने वाली एसयूवी खरीदना चाहते हैं, जिसका डिजाइन लैंग्वेज थोड़ा अलग हो तो आपके लिए किआ सिरोस पहली पसंद बन सकती है। फ्रॉस्ट ब्लू समेत 8 आकर्षक कलर ऑप्शन आपको अपने पसंदीदा रंग की एसयूवी चुनने में मदद करेंगे। अब किआ इंडिया इसे किस प्राइस पॉइंट पर पेश करती है, इसपर लोगों की नजर है और इसके बाद ही काफी कुछ क्लियर हो पाएगा। यह रिव्यू आपकी मदद के लिए है, जहां आप किआ सिरोस के बारे में काफी कुछ जान सकते हैं।