Automobile

FADA की वीइकल सेल्स रिपोर्ट विस्तार से जानें, जनवरी 2025 में वाहनों की खुदरा बिक्री 7 फीसदी बढ़ी,

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Vehicle Retail Sales Report in January 2025 :- January 2025 Vehicle Sales Report: देश में जनवरी 2025 में मोटर वाहनों की खुदरा बिक्री 7 प्रतिशत बढ़कर 22.91 लाख यूनिट से ज्यादा हो गई। यह बढ़ोतरी अलग-अलग सेगमेंट में मजबूत मांग के कारण हुई। यात्री वाहनों की बिक्री 16 फीसदी और दोपहिया वाहनों की बिक्री 4 फीसदी बढ़ी। कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री 8 पर्सेंट और ट्रैक्टर की बिक्री 5 फीसदी बढ़ी है।

Vehicle Retail Sales Report in January 2025 :- जनवरी 2025 में भारत में मोटर गाड़ियों की बिक्री बढ़कर 22,91,621 यूनिट हो गई। यह पिछले साल जनवरी के मुकाबले 7 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने यह जानकारी दी। बिक्री बढ़ने की मुख्य वजह अलग-अलग तरह की गाड़ियों की मांग में इजाफा है। इसमें टू-व्हीलर (2W) यानी बाइक-स्कूटर, थ्री-व्हीलर (3W), पैसेंजर कार (PV), ट्रैक्टर और कॉमर्शियल वीइकल (CV) सभी शामिल हैं। डीलर्स को उम्मीद है कि यह बढ़त फरवरी में भी जारी रहेगी।

Vehicle Retail Sales Report in January 2025 :- फाडा (FADA) के मुताबिक, जनवरी 2024 में कुल 21,49,117 गाड़ियां बिकी थीं। इस साल जनवरी में यह आंकड़ा बढ़कर 22,91,621 यूनिट हो गया। फाडा के अध्यक्ष सी. एस. विग्नेश्वर ने बताया कि हर तरह की गाड़ी की बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई है।

कारों की बिक्री में बंपर बढ़ोतरी

Vehicle Retail Sales Report in January 2025 :- आपको बता दें कि पैसेंजर वीइकल्स, यानी कार, जीप और वैन की बिक्री में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई। जनवरी 2025 में कुल 4,65,920 कारें बिकीं, जो कि पिछले साल जनवरी के मुकाबले 16 पर्सेंट ज्यादा है। विग्नेश्वर ने बताया कि कई डीलर्स ने मांग में सुधार देखा है। पिछले साल कंपनियों ने पुराने मॉडल बेचने के लिए भारी छूट दी थी। इससे भी बिक्री बढ़ने में मदद मिली।

स्टॉक कम हुआ है

Vehicle Retail Sales Report in January 2025 :- सबसे दिलचस्प बात यह है कि गाड़ियों का स्टॉक भी कम हुआ है। पहले डीलर्स के पास 55-60 दिनों का स्टॉक रहता था। अब यह घटकर 50-55 दिन का रह गया है। यह सप्लाई और डिमांड के बीच बेहतर तालमेल को दर्शाता है।

टू-व्हीलर्स की बिक्री भी बढ़ी

Vehicle Retail Sales Report in January 2025 :- जनवरी 2025 में दोपहिया वाहनों (बाइक, स्कूटर) की बिक्री में भी 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जनवरी 2025 में 15,25,862 दोपहिया वाहन बिके, जबकि पिछले साल जनवरी में 14,65,039 दोपहिया वाहन बिके थे। शहरों में दोपहिया वाहनों की बिक्री में 5 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई, जबकि गांवों में यह बढ़ोतरी 4 पर्सेंट रही। नए मॉडल, शादियों का सीजन और आसान लोन मिलने से दोपहिया वाहनों की बिक्री बढ़ी है।

ट्रक-बस और ट्रैक्टर्स की बिक्री भी बढ़ी

Vehicle Retail Sales Report in January 2025 :- साल 2025 के पहले महीने में कॉमर्शियल वाहनोंस, यानी ट्रक, बस की बिक्री में 8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जनवरी 2025 में 99,425 कॉमर्शियल वाहन बिके। ट्रैक्टर की बिक्री में 5 पर्सेंट और तिपहिया वाहनों की बिक्री में 7 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, बढ़ती ब्याज दरें, ग्रामीण इलाकों में कैश की कमी और बाजार की अनिश्चितता अभी भी चिंता का विषय हैं।

फरवरी में भी तेजी बरकरार रहने की संभावना

Vehicle Retail Sales Report in January 2025 :- FADA के एक सर्वे में 46 फीसदी डीलर्स ने फरवरी में बिक्री बढ़ने की उम्मीद जताई है। 43 पर्सेंट डीलर्स का मानना है कि बिक्री लगभग उतनी ही रहेगी। वहीं, 11 पर्सेंट डीलर्स को बिक्री घटने का डर है।