Kolkata Lady Doctor Murder Case in 2024 :- कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर से रेप और मर्डर के आरोप में गिरफ्तार संजय रॉय के परिवार ने बड़ा बयान दिया है. News18 इंडिया से खास बातचीत में संजय रॉय की मां ने उसका पूरा चिट्ठा खोल दिया. वहीं उसकी बहन ने अपने भाई के लिए फांसी की मांग की है.
Kolkata Doctor Murder in 2024 :- कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर से रेप और मर्डर का आरोपी संजय रॉय पुलिस की गिरफ्त में है. सीबीआई उससे लगातार पूछताछ कर रही है और उसके जुर्म की सारी कड़ियां जोड़ने में जुटी है. इस बीच संजय रॉय के परिवार ने बड़ा बयान दिया है. News18 इंडिया से खास बातचीत में संजय रॉय की मां ने उसका पूरा चिट्ठा खोल दिया. वहीं उसकी बहन से भी News18 इंडिया ने बात की, जिसने अपने भाई के लिए फांसी की मांग की है.
Kolkata Doctor Murder in 2024 :- संजय रॉय की मां ने कबूल किया उनके बेटे को शराब की लत थी. हालांकि वह बताती हैं कि उन्होंने संजय को रोका भी था, लेकिन वह नहीं माना. वहीं संजय की चार शादियों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें बस एक ही शादी के बारे में पता है. वह कहती हैं, ‘एक पत्नी का पता है, जो कैंसर से मर गई. उसके मरने के बाद (संजय) ज्यादा पीने लगा था.’
Kolkata Doctor Murder in 2024 :- इसके साथ ही उन्होंने बताया कि संजय ने उन्हें बता रखा था कि वह पुलिस में है. दरअसल वह सिविक वॉलेंटियर था, जिसे वहां स्थानीय लोग सिविक पुलिस भी कहते हैं. वहीं घटना के दिन को लेकर सवाल पर संजय की मां कहती है कि ‘घटना को लेकर मुझे नहीं पता कि वह कहां था और क्या हुआ. जो किया, उसके किए पर अब क्या कहें, मैं एक मां हूं.’
संजय की बहन ने मांगी फांसी
Kolkata Doctor Murder in 2024 :- संजय की बहन कहती हैं कि लेडी डॉक्टर के साथ जो हुआ गलत हुआ. इसके साथ ही वह दोषी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग करती हैं. वह कहती हैं, ‘मैं 17 साल से परिवार से दूर हूं. मां-भाई एक दो बार बाजार में दिख जाते थे. आसपास के लोगों से पता चला था कि उसने पुलिस जॉइन किया है. जो उसने किया ऐसा किसी लड़की के साथ नहीं होना चाहिए. सरकार पुलिस जो सजा देगी मुझे मंजूर है. सजा तो मिलनी चाहिये ऐसे इंसान को.’
Kolkata Doctor Murder in 2024 :- उधर आरोपी संजय रॉय ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ने कबूलनामे में बताया है कि उसने पहले महिला डॉक्टर का गला घोंटा था और तब तक वो दबाए रखा, जब महिला डॉक्टर बेहोशी की हालात में नहीं पहुंच गई. इतना ही नहीं उसने पूछताछ में यह भी बताया कि उसे पहले से ही पता था कि सेमिनार हॉल में डॉक्टर अकेली थी.
#sahab shanti #Breaking News Latest #Top Headlines Today #Breaking News Live #Urgent News Update #Breaking News Coverage #Breaking News Alert #Breaking News Report #Breaking News Now #Breaking News Stories #Breaking News Today #Breaking News Worldwide #Breaking News Coverage #Breaking News Updates #Breaking News Highlights #Breaking News Analysis #Breaking News Discussion #Breaking News Reaction #Breaking News Debate #Breaking News Investigation #Shocking Breaking News #Breaking News Scandal #Breaking Political News #Breaking Celebrity News #Breaking Sports News #Breaking Health News #Breaking Science News #Breaking Business News #Breaking Technology News #Breaking World News #Exclusive Breaking News