Lok Sabha Election IN 2024 – 3rd phase voting प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में अपना वोट डाला। इस दौरान पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के गांधीनगर में राजभवन से मतदान करने सीधे अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे। यहां गृह मंत्री मोदी ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद मोदी ने पोलिंग बूथ में जाकर मतदान किया।
Lok Sabha Election IN 2024 – 3rd phase voting – लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुजरात की सूरत छोड़ बाकी सभी 25 सीटों पर वोटिंग हो रही है। सूरत सीट पर भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल पहले ही निर्विरोध चुनाव जीते गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में अपना वोट डाला। इस दौरान पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के गांधीनगर में राजभवन से मतदान करने सीधे अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे। यहां गृह मंत्री मोदी ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद मोदी ने पोलिंग बूथ में जाकर मतदान किया। गांधीनगर लोकसभा सीट से अमित शाह दूसरी बार चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। मतदान करने के बाद पीएम मोदी ने लोगों को अभिवादन किया। अपनी अंगुली पर लगी स्याही भी दिखाई। इसके बाद पीएम मोदी ने लोगों से वोट डालने की अपील की। मोदी ने कहा, ”मैं हमेशा यहीं पर वोट डालता हूं। अमित भाई यहां से भाजपा प्रत्याशी हैं, चुनाव लड़ रहे हैं। हमारे देश में दान का खास महत्व है और इसी भावना से देशवासियों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करना चाहिए। गर्मी है तो अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखिए। खूब पानी पिएं।”
राखी बांधी बुजुर्ग महिला ने मोदी को
Lok Sabha Election IN 2024 – 3rd phase voting – वोट डालने के बाद जब पीएम मोदी वहां मौजूद लोगों का अभिवादन कर रहे थे। तभी एक बुजुर्ग महिला आगे आई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कलाई पर राखी बांधी।
बच्चे को गोद में लिया पीएम मोदी ने.
Lok Sabha Election IN 2024 – 3rd phase voting -पीएम मोदी बूथ पर मौजूद से बातचीत कर रहे थे तो एक महिला अपने बच्चे को गोद में लिए खड़ी थी। मोदी ने बच्चे को गोद में लिया, दुलार किया।
बच्ची बोली- मैं बहुत खुश हूं
Lok Sabha Election IN 2024 – 3rd phase voting – पीएम मोदी को उनका स्केच भेंट करने वाले देवर्ष पंड्या ने कहा, ”मैंने पीएम मोदी से पूछा कि ड्राइंग कैसी है। उन्होंने कहा कि यह अच्छी है। मैंने इसे पिछली रात बनाई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने इस पर हस्ताक्षर भी किए हैं।’ पीएम को स्केच भेंट करने वाली एक अन्य लड़की ने कहा, ”मैंने इसे खुद बनाया है। पीएम मोदी ने मेरा स्केच देखा, पेन मांगा और मुझे ऑटोग्राफ दिया। मैं बहुत खुश हूं।”
शब्दों में बयां नहीं कर सकती
Lok Sabha Election IN 2024 – 3rd phase voting – सिया पटेल ने भी पीएम मोदी को उनकी तस्वीर भेंट की। सिया पटेल ने इस पल का अनुभव साझा किया। वह कहती हैं, ”मैंने प्रधानमंत्री मोदी से ऑटोग्राफ मांगा। मैं इस दिन का इंतजार कर रही थी। मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती। उन्होंने बस मुझे ऑटोग्राफ दे दिया। जब से मैंने पोर्ट्रेट बनाया है तब से मैं इस दिन का इंतजार कर रही थी। मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती। यह एक शानदार अनुभव था।”
#Lok sabha election #lok sabha election 2024 #Election Live
#Voting Live #sahab shanti #pm modi #Bhartiya Janta Party #Abki Bar 400 ke paar