Madhuri Dixit wearing orange saree and laden with gold jewellery:- माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की उन हसीनाओं में शामिल हैं, जिनका स्टाइल बढ़ती उम्र के साथ और भी हसीन होता जा रहा है। अब एक्ट्रेस ने नारंगी साड़ी पहन अपनी इतनी किलर अदाएं दिखाई कि कोई उनसे नजरें ही नहीं हटा पाया। यही नहीं सोने के गहनों में उनका अंदाज बेहद शानदार लगा।
Madhuri Dixit wearing orange saree and laden with gold jewellery:- बॉलीवुड की ‘धक धक’ गर्ल माधुरी दीक्षित का स्टाइल के मामले में कोई तोड़ नहीं है। 57 की उम्र में भी हसीना अपने स्टाइल और खूबसूरती से यंग एक्ट्रेसेस को मात दे जाती हैं। वह ब्यूटी और एलिगेंस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं, जो चाहे वेस्टर्न कपड़े पहने या ट्रेडिशनल, उनका अंदाज छा ही जाता है। खासकर, साड़ी में तो वह अपनी अदाओं से दीवाना बना जाती हैं। जिसका सबूत हाल ही में देखने को भी मिला।
Madhuri Dixit wearing orange saree and laden with gold jewellery:- माधुरी ने अपनी एक वीडियो शेयर की है। जिसमें ऑरेंज साड़ी में उनका नूर देखते ही बनता है। यही नहीं हसीना के सोने के गहने भी उनके लुक के साथ परफेक्ट लग रहे हैं। जिसे पहन वह एक बार फिर साबित कर गईं कि इंडस्ट्री में वह बढ़ती उम्र में भी अपने स्टाइल से सबको पीछे छोड़ जाती हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @madhuridixitnene)
ब्राइट ऑरेंज साड़ी पहन चमकीं माधुरी
Madhuri Dixit wearing orange saree and laden with gold jewellery:- माधुरी की ये ब्राइड ऑरेंज साड़ी काफी आकर्षक है। जिस पर खूबसूरत काम हुआ है। इसके बॉर्डर को सुनहरा टच देकर पैस्ले मोटिफ्स से इसे और भी क्लासी बनाया गया, जो इसमें रॉयल टच ऐड कर गए। वहीं, साड़ी पर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर बनी बूटियां और पल्लू पर हुआ हैवी वर्क भी शानदार लगा। जिसे हसीना ने बड़े ही बेहतरीन तरीके से ड्रेप किया।
स्लीवलेस ब्लाउज ने ऐड किया ग्लैम
Madhuri Dixit wearing orange saree and laden with gold jewellery:- अपने इस साड़ी लुक को माधुरी ने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल किया, जो लुक में ग्लैमर का तड़का लगाने का काम कर गया। इससे उन्हें एलिगेंट के साथ ही क्लासी लुक मिला। जहां ब्लाउज की नेकलाइन को फ्रंट से गोल रखते हुए बैक में पहले ऊपर डोरी दी और फिर इसे डीप कट रखा।
सोने के गहने लेकर आए लुक में ग्रेस
Madhuri Dixit wearing orange saree and laden with gold jewellery:- माधुरी की साड़ी और अदाएं तो कमाल की हैं ही, लेकिन उनकी जूलरी इस लुक को और भी ग्रेसफुल बना गईं। उन्होंने खूबसूरत सोने का हार पहना। जिसमें मोतियों की चार लेयर हैं, तो बड़ा सा पेंडेंट दिया है। साथ ही मैचिंग ड्रॉप ईयररिंग्स और हाथों में पहने कंगन भी कमाल के लगे। ऐसे में सोने में लदी हसीना का नारंगी साड़ी में ये अंदाज बेहद गॉर्जियस लगा।
लाल बिंदी ने लगाए लुक में चार चांद
Madhuri Dixit wearing orange saree and laden with gold jewellery:- अब रही बात माधुरी के हेयर और मेकअप की, तो उन्होंने सबसे पहले छोटी- सी लाल बिंदी लगाकर इसमें चार चांद लगा दिए। वहीं, पिंक लिप्स, विंग्ड आईलाइनर,ब्लश्ड चीक्स के साथ सटल आइज में उनका अंदाज भी सुंदर लगा। वहीं, अपने बालों को उन्होंने साइड पार्टीशन के साथ हल्का पफी टच देकर वैवी करके खुला रखा, जो सुंदर लगे।
#SAHAB SHANTI #Celebrity news #Movie reviews #Comedy skits #Music covers #Gaming videos #Vlogs #Travel vlogs #Dance tutorials #Cooking shows #Beauty tutorials #React videos #Challenge videos #DIY projects #Parody videos #Sketch comedy #Prank videos #Funny fails #Talent show #Karaoke videos #Concert footage #Memes #Music mashups #Movie trailers #Animated shorts #Stand-up comedy #Lip sync battles #Comedy roasts #TV show recaps #Award show highlights #Epic fails compilations