Mahindra Launches Electric SUVs XEV 9e and BE 6e :- महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारतीय बाजार में अपने नए इलेक्ट्रिक ब्रैंड एक्सईवी और बीई के दो फ्लैगशिप प्रोडक्ट लॉन्च कर दिए हैं, जो कि एक्सईवी 9ई और बीई 6ई है। ग्लोबल इनोवेशन के साथ ही वर्ल्ड क्लास डिजाइन, टेक्नॉलजी और पावरफुल परफॉर्मेंस वाली इन दोनों देसी इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत और खासियत देखें।
Mahindra XEV 9e And BE 6e Launch :- भारत में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में महिंद्रा के दो नए ईवी ब्रैंड एक्सईवी और बीई के फ्लैगशिप प्रोडक्ट की एंट्री से हंगामा मच गया है। महिंद्रा ने चेन्नै में अनलिमिट इंडिया इवेंट में एक्सईवी 9ई और बीई 6ई को भारत और ग्लोबल मार्केट के लिए पेश करते हुए कीमतों का भी खुलासा कर दिया है। फ्यूचर मोबिलिटी के रूप में दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती डिमांड के बीच महिंद्रा की ये दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है। आइए, महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीई 6ई की कीमत और खासियत समेत सारी डिटेल बताते हैं।
कीमतें Mahindra XEV 9e And BE 6e:
Mahindra Launches Electric SUVs XEV 9e and BE 6e :- महिंद्रा एंड महिंद्रा की ब्रैंड न्यू फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमतों की बात करें तो बीई 6ई की एक्स शोरूम प्राइस 18.90 लाख रुपये और एक्सईवी 9ई की एक्स शोरूम प्राइस 21.90 लाख रुपये से शुरू होती है। इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू होगी।
लुक-डिजाइन Mahindra XEV 9e And BE 6e:
Mahindra Launches Electric SUVs XEV 9e and BE 6e :- महिंद्रा एंड महिंद्रा की इन दोनों एसयूवी को INGLO इलेक्ट्रिक ओरिजिन आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है। XEV 9e की लंबाई 4,789 एमएम और ग्राउंड क्लियरेंस 207 एमएम है। महिंद्रा की इस फ्लैगशिप एसयूवी में 195 लीटर का फ्रंक स्पेस और 663 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। वहीं, BE 6e की लंबाई 4,371 एमएम और 455 लीटर बूट स्पेस के साथ ही 45 लीटर का स्पेस फ्रंट ट्रंक में है।
Mahindra Launches Electric SUVs XEV 9e and BE 6e :- महिंद्रा एक्सईवी 9ई में स्लीक एयरोडायनैमिक कूपे एसयूवी डिजाइन देखने को मिलता है। इसमें बोल्ड ट्राएंगुलर हेडलैंप सेटअप, फ्लेयर्स व्हील आर्चेज, चौड़ी एलईडी लाइट बार और 19 इंच के व्हील दिखते हैं। वहीं, बीई 6ई में इंटिग्रेटेड इनवर्टेड एल-शेप डीआरएल, 20 इंच के अलॉय व्हील समेत अन्य खूबियां हैं। महिंद्रा की ये दोनों एसयूवी देखने में काफी जबरदस्त, स्टाइलिश और फ्यूचरिस्टिक दिखती है।
बैटरी-पावर और रेंज Mahindra XEV 9e And BE 6e:
Mahindra Launches Electric SUVs XEV 9e and BE 6e :- महिंद्रा एंड महिंद्रा की ब्रैंड न्यू इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सईवी 9ई और बीई 6ई की में 59 kWh और 79 kWh तक के बैटरी पैक विकल्प मिलते हैं। इनमें एलएफपी केमिस्ट्री वाली बैटरी हैं और ये अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है, जिन्हें 175 किलोवॉट चार्जर की मदद से महज 20 मिनट में 20 से 80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है।
Mahindra Launches Electric SUVs XEV 9e and BE 6e :- पावर और रेंज की बात करें महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीई 6ई का 59kWh बैटरी पैक 231 एचपी की पावर जेनरेट करता है। वहीं, 79 kWh बैटरी पैक 286 एचपी की पावर और 380 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इन दोनों एसयूवी को महज 6.7 सेकेंड में 0-100 kmph की स्पीड से चला सकते हैं। रेंज की बात करें तो महिंद्रा बीई 6ई की सिंगल चार्ज रेंज 682 किलोमीटर तक की और एक्सईवी 9ई की सिंगल चार्ज रेंज 656 km तक की है। महिंद्रा की इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी पर लाइफटाइम बैटरी वॉरंटी दी गई है।
फीचर्स Mahindra XEV 9e And BE 6e:
Mahindra Launches Electric SUVs XEV 9e and BE 6e :- महिंद्रा एंड महिंद्रा की ब्रैंड न्यू एसयूवी एक्सईवी 9ई और बीई 6ई का लुक और डिजाइन तो धांसू है ही, साथ ही इनमें खूबियों की भी भरमार है। इनमें फ्यूचरिस्टिक केबिन डिजाइन और कंफर्टेबल सीट्स के साथ ही एक्सईवी 9ई में 43 इंच का ट्रिपल स्क्रीन सेटअप दिया गया है, जिसमें पैसेंजर, ड्राइवर और सेंट्रल इन्फोटेनमेंट दिया गया है और सबसे खास बात यह है कि इन्हें एक साथ सिंक कर थिएटर मोड में बदला जा सकता है। ब्रिंग योर ऑन डिवाइस ऑप्शन में रियर पैसेंजर के लिए भी एंटरटेनमेंट की सुविधा दी गई है। बीई 6ई में 12.3 इंच का डुअल स्क्रीन सेटअप ही दिया गया है।
Mahindra Launches Electric SUVs XEV 9e and BE 6e :- बाद बाकी इन इलेक्ट्रिक एसयूवी में 360 डिग्री कैमरा, ऑटो अडजस्टिंग हेडअप डिस्प्ले विजन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कार प्ले, मल्टीपल ड्राइव मोड, कनेक्टेड कार फीचर्स, 6 एयरबैग्स, 16 मिलियन कलर ऑप्शंस के साथ एंबिएंट लाइटिंग और अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम समेत और भी काफी सारी खूबियां हैं।
#sahab shanti #Car Reviews #Top Car Brands #Auto Maintenance Tips #Car Buying Guide #Road Trip Essentials #Luxury Car Features #Electric Vehicles #Classic Car Restorations #Top Truck Models #Automotive Technology #Car Safety Features #SUV Comparison #Hybrid Cars #Motorcycle Adventures #Car Customizations #Roadside Emergency Tips #Fuel Efficiency #Auto Insurance #DIY Car Repairs #Racing Cars #Family Car Options #Car Audio Systems #Car Detailing #Tire Maintenance #Car Auctions #Off-Roading Adventures #Car Design Evolution #Car History Facts #Sports Cars of the Future