Automobile

Mahindra Scorpio-N Carbon Edition 19.19 लाख रुपये से कीमत शुरू, दमदार लुक और जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च,

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Mahindra Scorpio N Carbon Edition Price Features :- भारत में मिडसाइज एसयूवी लवर्स की फेवरेट महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन का नया कार्बन एडिशन लॉन्च हुआ है, जिसमें प्रीमियम इंटीरियर के साथ ही कई खास फीचर्स देखने को मिलते हैं। आइए, आपको इस नई स्कॉर्पियो-एन की कीमत और खासियत बताते हैं।

Mahindra Scorpio N Carbon Edition Price Features :- महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर एसयूवी स्कॉर्पियो-एन के नए कार्बन एडिशन को लॉन्च कर दिया है। यह स्पेशल एडिशन कंपनी की 2 लाख यूनिट्स की बिक्री पूरी करने की उपलब्धि को सेलिब्रेट करने के लिए पेश किया गया है। स्कॉर्पियो-एन कार्बन एडिशन का लुक और इंटीरियर पहले से ज्यादा प्रीमियम और बोल्ड बनाया गया है, जिससे इसकी रोड प्रजेंस और भी दमदार हो गई है।

Mahindra Scorpio-N Carbon Edition की कीमतें

Mahindra Scorpio N Carbon Edition Price Features :- महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन का स्पेशल एडिशन Z8 और Z8L वेरिएंट्स की तुलना में करीब 20,000 रुपये ज्यादा प्रीमियम है। पेट्रोल इंजन ऑप्शन में Z8 MT वेरिएंट की कीमत 19.19 लाख रुपये और Z8L AT वेरिएंट की कीमत 22.31 लाख रुपये है। वहीं, डीजल इंजन ऑप्शन में 2WD MT वेरिएंट की कीमत 19.64 लाख रुपये और Z8L 4WD AT वेरिएंट की कीमत 24.89 लाख रुपये है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं।

ब्लैक थीम में दमदार और शाही लुक

Mahindra Scorpio N Carbon Edition Price Features :-  महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन ब्लैक एडिशन सिर्फ Z8 और Z8L के 7-सीटर वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसका मेटैलिक ब्लैक थीम इसे बेहद अट्रैक्टिव और पावरफुल लुक देता है। इसमें स्पोर्टी और बोल्ड लुक के लिए ब्लैक्ड-आउट अलॉय व्हील्स, ज्यादा प्रीमियम फिनिश के लिए स्मोक्ड क्रोम एक्सेंट्स, दमदार और शार्प अपील के लिए डार्क गैल्वानो रूफ रेल्स, कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग के साथ ज्यादा लग्जरी फील के लिए लेदर फिनिश इंटीरियर और स्टाइलिश और मॉडर्न टच के लिए स्मोक्ड क्रोम डैशबोर्ड दिए गए हैं।

पावरफुल इंजन और शानदार परफॉर्मेंस

Mahindra Scorpio N Carbon Edition Price Features :- महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन ब्लैक एडिशन 2.2L mHawk डीजल और 2.0L mStallion पेट्रोल जैसे दो इंजन ऑप्शन्स के साथ आती है। इस एसयूवी का डीजल इंजन 172 बीएचपी पावर और 400 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। यह एसयूवी मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ ही 2WD और 4WD ड्राइव ऑप्शंस के साथ आती है। वहीं, पेट्रोल इंजन 200 बीएचपी पावर और 370 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन के साथ केवल 2WD ड्राइव ऑप्शन मिलता है। आपको बता दें कि महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन का नया Carbon Edition उन लोगों के लिए खास तौर पर पेश किया गया है, जो एक्सक्लूसिव डिजाइन, लग्जरी इंटीरियर और दमदार परफॉर्मेंस चाहते हैं। इसकी ब्लैक थीम, हाई-एंड टेक्नॉलजी और पावरफुल इंजन इसे अपने सेगमेंट की सबसे दमदार एसयूवी बनाते हैं।