टोल प्लाजा बंद करेगी मान सरकार दो अप्रैल को 2 और, जानें किस क्षेत्र के लोगों को मिलेगी राहत
CM भगवंत मान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी घोषणा की है. पंजाब सरकार जल्द ही दो और टोल प्लाजा बंद करने जा रही है। उन्होंने कहा कि लुधियाना से बरनाला होते हुए रायकोट महल कलां तक दो टोल प्लाजा हैं।
इनमें से एक टोल प्लाजा मुल्लांपुर गांव रकबा के पास है और दूसरा महल कलां गांव के पास है। दोनों एक ही कंपनी के हैं.
टोल प्लाजा पर लूट रोकने के लिए पंजाब सरकार बेहद गंभीर है। राज्य सरकार द्वारा अब तक 12 टोल प्लाजा को बंद कर दिया गया है. इतना ही नहीं सीएम भगवंत मान ने स्पष्ट कर दिया है कि टोल प्लाजा को लूटने की इजाजत नहीं दी जाएगी. आम जनता पर कोई आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा।
सरकार ने अभी तक किसी भी कंपनी को समय विस्तार नहीं दिया है. इस रूट से यात्रा करने वाले लोगों को काफी लाभ मिलेगा. क्योंकि अप्रैल से ही नई टोल दरें भी लागू होने वाली थीं।