Lifestyle

माइक्रो चीटिंग, रिश्‍ते में आ रही हैं दूरियों की वजह हो सकती है कैसे कर सकते हैं पहचान

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Micro cheating can be the reason for distance in the relationship  :- रिश्तों में ईमानदारी और पारदर्शिता सबसे जरूरी होती है, लेकिन कई बार छोटी-छोटी बातें भी बड़ी समस्या बन जाती हैं। माइक्रो चीटिंग एक ऐसा ही ट्रेंड है जो रिश्तों में अनजाने में दरार डाल सकता है। यह कोई बड़ी बेवफाई नहीं होती, लेकिन छोटे-छोटे ऐसे व्यवहार होते हैं जो रिश्ते की नींव कमजोर कर सकते हैं। अगर आपके पार्टनर का किसी और से इमोशनल अटैचमेंट बढ़ रहा है, वह आपसे बातें छिपाने लगे हैं या बार-बार सोशल मीडिया पर किसी खास व्यक्ति से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं, तो यह माइक्रो चीटिंग का संकेत हो सकता है। इसे समय रहते पहचानना और सही कदम उठाना बेहद जरूरी है।

Micro cheating can be the reason for distance in the relationship  :- माइक्रो चीटिंग वह स्थिति होती है जब कोई व्यक्ति अपने रिश्ते में रहते हुए भी किसी अन्य व्यक्ति के प्रति रोमांटिक या भावनात्मक आकर्षण महसूस करता है और इस आकर्षण को छिपाकर रखता है। यह जरूरी नहीं कि वह खुलकर धोखा दे, लेकिन छोटी-छोटी बातें जैसे किसी खास व्यक्ति के साथ लगातार चैट करना, अपने पार्टनर से बिना बताए किसी से जुड़ाव रखना, सोशल मीडिया पर छुपकर किसी को पसंद करना या पुराने रिश्ते को याद करना भी माइक्रो चीटिंग का हिस्सा हो सकता है।

डॉ. आस्तिक जोशी, बाल, किशोर एवं फॉरेंसिक मनोचिकित्सक, नई दिल्ली के अनुसार रिश्‍ते की नींव विश्‍वास पर टिकी होती है, लेकिन जब रिश्‍ते में इस शब्‍द का अर्थ ही न रह जाए तो दरार आना स्‍वाभाविक है। कई बार लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते, लेकिन लंबे समय में यह रिश्ते में दूरियां बढ़ाने का कारण बन सकता है।

ऐसे में यदि पार्टनर चीटिंग या धोखा करता है तो रिश्‍ते का टूटना तय माना जाता है। समय के साथ रिश्‍ते के मायने और टर्म में काफी बदलाव हुए हैं। माइक्रो चीटिंग के बारे में अधिकांश लोगों को पता ही नहीं होगा, खासकर मिलेनियल्‍स को। ये क्‍या है और इसे कैसे पहचाना जाता है चलिए जानते हैं इसके बारे में।(Photo Credit):iStock

क्‍या है माइक्रो-चीटिंग

Micro cheating can be the reason for distance in the relationship  :- माइक्रो-चीटिंग का शाब्दिक अर्थ है छोटा सा धोखा। जब पार्टनर्स एक-दूसरे से छोटे-छोटे झूठ बोलते या धोखा देते हैं तो ये माइक्रो चीटिंग का ही हिस्‍सा माना जाता है। आमतौर पर रिश्‍ते में धोखा किसी अन्‍य व्‍यक्ति के साथ सैक्‍सुअल और फिजिकल कॉन्‍टेक्‍ट को माना जाता है, लेकिन माइक्रो चीटिंग में इसे शामिल नहीं किया जाता। माइक्रो चीटिंग में फ्लर्टिंग, सेक्‍सटिंग और किसी तीसरे के साथ भावनात्‍मक संबंध विकसित करना शामिल हो सकता है। इसके अलावा सोशल मीडिया की पोस्‍ट और मैसेजेस को छुपाना भी माइक्रो-चीटिंग का ही हिस्‍सा माना जाता है।

​क्‍यों बढ़ रहे हैं माइक्रो-चीटिंग के मामले

Micro cheating can be the reason for distance in the relationship  :- बदलती लाइफस्‍टाइल और रिश्‍तों की कमी के चलते माइक्रो चीटिंग को बढ़ावा मिल रहा है। माइक्रो चीटिंग में पार्टनर के होते हुए दूसरा पार्टनर किसी अन्‍य व्‍यक्ति के करीब आ सकता है। आजकल हर दूसरा व्‍यक्ति जॉब करता है। ऑफिस में अधिक समय बिताने के कारण लोग एक-दूसरे के करीब आ जाते हैं और अपनी भावनाएं शेयर करने लगते हैं। कई बार नजदीकियां इतनी बढ़ जाती हैं कि वह अपने पार्टनर से चीजें छुपाने लगते हैं। इसे ही माइक्रो चीटिंग क‍हा जाता है।

​माइक्रो चीटिंग के लक्षण

समस्‍याएं छुपाए: कई बार पार्टनर अपनी समस्‍याओं को दूसरों से शेयर करना पसंद करते हैं लेकिन आपसे नहीं। इसका मतलब है कि वह आप पर ट्रस्‍ट नहीं करता और अपनी परेशानी का हल अन्‍य व्‍यक्ति से एक्‍सपेक्‍ट कर रहा है। ये माइक्रो चीटिंग का लक्षण हो सकता है।

दूसरों की तारीफ: यदि आपका पार्टनर दूसरे व्‍यक्ति की पर्सनेलिटी की तारीफ करे और आपको इग्‍नोर करे तो संभल जाइए ये माइक्रो चीटिंग का संकेत है।

रिश्ते की डोर हो रही हो कमजोर

Micro cheating can be the reason for distance in the relationship  :- यदि आपका पार्टनर अपनी चीजों को अचानक से पर्सनलाइज करने लगे, मोबाइल स्‍क्रीन को लॉक करे या फिर पासवर्ड बदल दे तो समझिए वह आपको धोखा दे रहा है। यही नहीं यदि आपका पार्टनर आपके साथ माइक्रो-चीटिंग कर रहा है तो वह आपकी हर बात से चिढ़ने लगेगा। इस स्थिति में पाटर्नर छोटी-छोटी बात पर आप से झगड़ा कर सकता है या फिर बात करना बंद कर सकता है।

दूसरे की ओर झुकाव

Micro cheating can be the reason for distance in the relationship  :- यदि आपका पार्टनर दूसरे व्‍यक्ति की पर्सनेलिटी की तारीफ करे और आपको इग्‍नोर करे तो संभल जाइए । यदि पार्टनर आपको धोखा दे रहा है तो उसे घर से ज्‍यादा बाहर रहना अच्‍छा लगने लगेगा। वह घर से बाहर जाने के बहाने तलाशेगा ताकि वह तीसरे व्‍यक्ति से खुलकर बात कर पाए। ये माइक्रो चीटिंग का संकेत है।

डिस्क्लेमर: इस लेख में किए गए दावे इंस्टाग्राम वीडियो और इंटरनेट पर मिली जानकारी पर आधारित हैं। www.sahabshanti.com  इसकी सत्यता और सटीकता जिम्मेदारी नहीं लेता है।​