Business

UPI की मदद से बैंक खाते में जमा होंगे पैसे, जाने पूरी डिटेल्स.

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

UPI की मदद से बैंक खाते में जमा होंगे पैसे, जाने पूरी डिटेल्स.

Cash Deposit By UPIयाद है बचपन के वो दिन जब बैंक का काम मतलब होता था घंटों लाइन में लगना पैसे जमा करवाने हों या फिर निकालने हों, बैंक जाना ही एकमात्र रास्ता होता था. लेकिन टेक्नोलॉजी ने तो कमाल कर दिया है. आज स्मार्टफोन है तो बैंक हमारी जेब में है. अब न तो लंबी लाइनों का झंझट है और न ही बार-बार बैंक जाने की जरूरत. ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की सुविधा ने तो जैसे सब कुछ उंगलियों पर लाकर खड़ा कर दिया है. और अब तो UPI जैसी चीजों ने तो और भी आसान बना दिया है. अब पैसे जमा करवाने के लिए भी बैंक जाने की जरूरत नहीं है. UPI की मदद से सीधे अपने अकाउंट में (Cash Deposit By UPI) मिनटों में पैसे जमा कर सकते हैं.

अब डेबिट कार्ड होने पर भी सीडीएम में पैसा जमा किया जा सकेगा

Cash Deposit By UPI -याद है वो लंबी लाइनें बैंक के बाहर? अब वो ज़माना गया! आज CDM  जैसी मशीनें हैं. इन मशीनों की मदद से आप बैंक जाए बिना ही अपने अकाउंट में पैसे जमा कर सकते हैं. पहले तो ये जरूरी था कि आपके पास डेबिट कार्ड हो. लेकिन अब कुछ सीडीएम ऐसी भी हैं, जिनमें आप बिना डेबिट कार्ड के भी पैसे जमा कर सकते हैं.

आप बिना डेबिट कार्ड के भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं

जब एटीएम से पैसे निकालने के लिए भी डेबिट कार्ड जरूरी था? भूल जाओ उन लम्हों को. आज यूपीआई (UPI) जैसी चीजें हैं. कुछ समय पहले तक एटीएम का मतलब था सिर्फ डेबिट कार्ड से पैसा निकालना. लेकिन अब यूपीआई ने इस पर भी रंग भर दिया है. अब एटीएम की तरह ही सीडीएम पर भी यूपीआई का इस्तेमाल किया जा सकता है. यानी, भूल जाओ डेबिट कार्ड को! अगर आपके पास मोबाइल फोन है और उसमें यूपीआई चालू है, तो सीडीएम पर जाकर मिनटों में अपने बैंक अकाउंट में पैसे जमा कर सकते हैं. इसके आलावा आपको बता दें की अभी हाल ही में  UPI France में भी लांच हो चूका हैं, यानी आप फ्रांस देश में भी UPI का इस्तमाल कर सकते हैं।

पैसे कैसे जमा करें Cash Deposit By UPI ?

अभी सीडीएम पर यूपीआई के जरिए पैसा जमा करने की सुविधा शुरू नहीं हुई है. लेकिन जल्द ही ये भी होने वाला है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया इस सिस्टम को लागू करने की दिशा में काम कर रहा है.  आने वाले समय में सीडीएम मशीनों पर आपको यूपीआई का ऑप्शन मिल जाएगा. लेकिन अभी के लिए, थोड़ा इंतजार करना होगा. हालांकि, ये कैसा हो सकता है, ये हम अंदाजा लगा सकते हैं.

  • अपना मोबाइल फोन लें और नकदी जमा मशीन के पास जाएं.
  • इस मशीन की स्क्रीन पर UPI कैश डिपॉजिट विकल्प पर क्लिक करें.
  • वह बैंक खाता नंबर दर्ज करें जिसमें पैसा जमा करना है.
  • बैंक खाता नंबर दर्ज करने के बाद आपको स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड दिखाई देगा.
  • फिर अपना UPI ऐप खोलें और QR कोड स्कैन करें.
  • सीडीएम मशीन में पैसे डालें और पैसे जमा होने दें.
  • उसके बाद आपके बैंक खाते में पैसे जमा हो जायेंगे. ऐसा मैसेज आपके मोबाइल पर आएगा.

Cash Deposit By UPI सीडीएम पर यूपीआई से जमा अभी सिस्टम अपडेट हो रहा है. RBI ने अभी तक ये नहीं बताया है कि यूपीआई के जरिए सीडीएम पर पैसा कैसे जमा किया जा सकता है. दरअसल, ये नई सुविधा अभी शुरू नहीं हुई है. लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इस पर कोई फैसला लिया जाएगा. ऐसा लगता है कि अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा.

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके.