Monkeypox Virus hits India :- भारत में मंकीपॉक्स (MonkeyPox) का पहला संदिग्ध मामला सामने आया है। दरअसल विदेश से लौटे एक युवक में इस वायरस के होने का शक है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मरीज को आइसोलेशन में रखा गया है और ब्लड रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इस बीच आइए आपको बताते हैं कि कैसे फैलता है मंकीपॉक्स शरीर पर क्या दिखते हैं लक्षण और किस तरह कर सकते हैं बचाव।
विदेश से लौटे एक शख्स में मंकीपॉक्स वायरस के लक्षण नजर आए हैं।
भारत में मंकीपॉक्स का पहला संदिग्ध मामला सामने आया है।
वक्त रहते बचाव के उपाय अपनाना और इससे जुड़े लक्षणों को जानना बेहद जरूरी है।
Monkeypox Virus hits India :- दुनिया भर में मंकीपॉक्स (MonkeyPox) का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। अफ्रीका से निकलकर यह वायरस यूरोप और अमेरिका तक पहुंच चुका है। अब भारत भी इस वैश्विक स्वास्थ्य संकट से अछूता नहीं रहा है। हाल ही में, देश में मंकीपॉक्स का पहला संदिग्ध मामला (Monkeypox first case India) सामने आया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है कि एक व्यक्ति में इस वायरस के संक्रमण से जुड़े लक्षण दिखाई दिए हैं। बता दें, शख्स हाल ही में विदेश से लौटा था, इसलिए मामला सामने आते ही मरीज को तुरंत आइसोलेट करके जरूरी टेस्ट के लिए भेज दिया गया है।
मरीज की हालत कैसी है?
Monkeypox Virus hits India :- स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, संदिग्ध मरीज को आइसोलेशन में रखा गया है और उसकी हालत स्थिर है। मरीज के नमूनों की जांच राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) में की जा रही है। जांच के परिणाम आने के बाद ही मंकीपॉक्स की पुष्टि हो पाएगी। मंत्रालय ने बताया कि इस मामले को लेकर सभी आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं और सभी मानकों का पालन किया जा रहा है। देश इस तरह की चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम है। ऐसे में, आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं इससे जुड़े लक्षण और बचाव के उपायों के बारे में।
#sahab shanti #Breaking News Latest #Top Headlines Today #Breaking News Live #Urgent News Update #Breaking News Coverage #Breaking News Alert
#Breaking News Report #Breaking News Now #Breaking News Stories #Breaking News Today #Breaking News Worldwide #Breaking News Coverage #Breaking News Updates #Breaking News Highlights #Breaking News Analysis #Breaking News Discussion #Breaking News Reaction #Breaking News Debate #Breaking News Investigation #Shocking Breaking News #Breaking News Scandal #Breaking Political News #Breaking Celebrity News #Breaking Sports News #Breaking Health News #Breaking Science News #Breaking Business News #Breaking Technology News #Breaking World News #Exclusive Breaking News