Automobile

जनवरी में 15 हजार से ज्यादा ग्राहकों ने खरीदी, New Dzire ने देशभर में मचाया धमाल! देखें टॉप 10 सेडान कार

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Sabse Jyada Bikne Wali Sedan 10 Car in January 2025 :- भारत में सेडान कार खरीदने वालों के बीच नई मारुति सुजुकी डिजायर और हुंडई ऑरा से लेकर हालिया लॉन्च होंडा अमेज फेसलिफ्ट तक का क्रेज जबरदस्त है। वहीं, मिडसाइज सेगमेंट में स्कोडा स्लाविया और फॉक्सवैगन वर्टस से लेकर मारुति सिआज जैसी कारों का बीते महीने क्रेज दिखा। आइए, आपको पिछले महीने की टॉप 10 सेडान कारों के बारे में बताते हैं।

Sabse Jyada Bikne Wali Sedan 10 Car in January 2025 :-  साल 2025 का जनवरी महीना सेडान कार सेगमेंट के लिए उतना अच्छा नहीं रहा, जितना हैचबैक और एसयूवी सेगमेंट के लिए रहा, लेकिन नई होंडा अमेज और स्कोडा स्लाविया के साथ ही मारुति सुजुकी सिआज जैसी गाड़ियों ने सेडान सेगमेंट को जिंदा रखा। हालांकि, सेगमेंट में टॉप पोजिशन पर हमेशा की तरह मारुति सुजुकी डिजायर रही। ऑल न्यू डिजायर लॉन्चिंग के बाद से ही भारतीयों को दीवाना बना रही है और इसकी 5 स्टार सेफ्टी पर ग्राहक दिल लुटा रहे हैं। हालांकि, सालाना रूप से डिजायर की बिक्री में बीते जनवरी में 8 फीसदी की गिरावट देखी गई और इसे 15,383 ग्राहकों ने खरीदा।

Sabse Jyada Bikne Wali Sedan 10 Car in January 2025 :- बीते जनवरी 2025 की टॉप 10 सेडान कारों की बिक्री के आंकड़े देखें तो मारुति सुजुकी डिजायर की बादशाहत के बाद हुंडई ऑरा दूसरे स्थान पर रही और इसे 5388 ग्राहकों ने खरीदा। ऑरा की बिक्री में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। तीसरे स्थान पर रही नई होंडा अमेज की बिक्री में करीब 21 फीसदी की तेजी बीते महीने दिखी है। चौथे स्थान पर रही फॉक्सवैगन वर्टस की बिक्री में करीब साढ़े चार फीसदी की कमी सालाना रूप से दिखी है। 5वें स्थान पर स्कोडा स्लाविया रही और इसकी बिक्री में 21 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी सालाना तौर पर दिखी है।

Sabse Jyada Bikne Wali Sedan 10 Car in January 2025 :- बीते जनवरी में टाटा टिगोर के पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक मॉडल की कुल मिलाकर 1484 यूनिट बिकी और यह करीब 4 फीसदी की सालाना गिरावट के साथ है। इसकते बाद हुंडई वरना की बिक्री में 32 फीसदी की गिरावट आई है। इन सबके बीच मारुति सुजुकी सिआज की बिक्री बीते महीने सालाना तौर पर 111 फीसदी बढ़ गई। होंडा सिटी की बिक्री में 34 फीसदी और 10वें स्थान पर रही टोयोटा कैम्री की बिक्री में करीब 37 फीसदी की गिरावट सालाना रूप से पिछले महीने दिखी है। आइए, अब आपको जनवरी 2025 की टॉप 10 सेडान कारों की सेल्स रिपोर्ट आंकड़ों के माध्यम से बताते हैं।

मारुति सुजुकी डिजायर- 15,383 यूनिट

हुंडई ऑरा- 5388 यूनिट

होंडा अमेज- 3591 यूनिट

फॉक्सवैगन वर्टस- 1795 यूनिट

स्कोडा स्लाविया- 1510 यूनिट

टाटा टिगोर- 1484 यूनिट

हुंडई वरना- 1477 यूनिट

मारुति सुजुकी सिआज- 768 यूनिट

होंडा सिटी- 739 यूनिट

टोयोटा कैम्री- 197 यूनिट