National Film Awards List 2024 :- कुछ समय पहले ही 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Award 2024) की घोषणा हुई थी। अब हाल ही में इसका नई दिल्ली में इसका आयोजन हुआ जहां देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पुरस्कार जीतने वाले सभी विनर्स को सम्मानित किया। मिथुन चक्रवर्ती दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड पाकर काफी भावुक हो गए वहीं ऋषभ शेट्टी को कांतारा के लिए सम्मानित किया गया। नीचे देखें विनर की पूरी लिस्ट-
ऋषभ शेट्टी से लेकर करण जौहर तक ने रिसीव किया अवॉर्ड
नई दिल्ली में हुआ 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का आयोजन
इन कलाकारों को अलग-अलग कैटेगरी में मिला पुरस्कार
National Film Awards List 2024 :- कुछ दिनों पहले ही बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा, ये खबर आई थी। मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘गुलमोहर’ को भी स्पेशल कैटेगरी में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई थी।
National Film Awards List 2024 :- अब हाल ही में मंगलवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का आयोजन किया गया। इस मौके पर अलग-अलग कैटेगरी में नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीतने वाले सभी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
National Film Awards List 2024 :- इस अवॉर्ड सेरेमनी में करण जौहर से लेकर अयान मुखर्जी, सूरज बड़जात्या, मिथुन चक्रवर्ती, नीना गुप्ता और ऋषभ शेट्टी सहित कई सितारे पहुंचें। कौन-कौन सी फिल्मों, कलाकारों, म्यूजिशियन और टेक्नीशियन को 70 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया, चलिए देखते हैं पूरी लिस्ट:
ऋषभ शेट्टी ने कांतारा के लिए जीता बेस्ट एक्टर अवॉर्ड
National Film Awards List 2024 :- कांतारा साल 2022 की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। कन्नड़ भाषा में बनी इस फिल्म ने ओरिजिनल लैंग्वेज के अलावा पैन इंडिया में भी खूब वाहवाही लूटी और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। ऋषभ शेट्टी इस फिल्म के मुख्य अभिनेता थे।
National Film Awards List 2024 :- उन्होंने सिर्फ फिल्म में एक्टिंग ही नहीं की, बल्कि इसके साथ ही उन्होंने निर्देशन की कमान भी संभाली। अब इस फिल्म में उन्हें उनके अभिनय के लिए देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा। इतना ही नहीं, उनकी फिल्म ‘कांतारा’ को बेस्ट पॉपुलर फिल्म के खिताब से भी नवाजा गया।
अलग–अलग कैटेगरी में इन्हें भी मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
बेस्ट फिल्म क्रिटिक– दीपक दुआ हिंदी 1 लाख रुपये और स्वर्ण कमल
बेस्ट बुक ऑफ सिनेमा– किशोर कुमार, द अल्टीमेट बायोग्राफी, अनिरुद्ध भट्टाचार्य और पार्थिव धर
नॉन फीचर फिल्म–
बीरूबाला (असम) हरिगिला असम
बेस्ट स्क्रिप्ट– मोनो नो अवेयर- कौशिक सरकार
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन– फुर्सत हिंदी विशाल भारद्वाज
बेस्ट डायरेक्शन – फॉर्म दे शैडो (मैरियम चैंडी)
बेस्ट शॉर्ट फिल्म (30 मिनट)- औन्येता (असम)
बेस्ट नॉन फीचर सोशल और पर्यावरण वैल्यू– ऑन द ब्रिंक सीजन 2 – गरियाल
बेस्ट डॉक्युमेंट्री- मॉर्मस ऑफ द जंगल (मराठी)
फीचर फिल्म सेक्शन
बेस्ट फीचर फिल्म– AATTAM THE Play मलयालम
बेस्ट हिंदी फिल्म– गुलमोहर
बेस्ट एक्टर लीडिंग रोल– ऋषभ शेट्टी कांतारा
बेस्ट एक्ट्रेस– नित्या मेनन- त्रिचित्रंबबालम, मानसी पारेख (कच्छ एक्सप्रेस)
बेस्ट फिल्म इन AVGC– ब्रह्मास्त्र पार्ट 1
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी– पीएस-1
बेस्ट एक्ट्रेस सपोर्टिंग रोल– नीना गुप्ता (ऊंचाई)
बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल– पवन राज मल्होत्रा (फौजा)
बेस्ट सिंगर मेल– अरिजीत सिंह (ब्रह्मास्त्र
बेस्ट सिंगर फीमेल– बॉम्बे जयश्री (सौधी वेल्लक्का) मलयालम फिल्म
बेस्ट पॉपुलर फिल्म– कंतारा
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- प्रीतम
बेस्ट लिरिक्स– फौजा (हरियाणवी फिल्म)
बेस्ट म्यूजिक बैकग्राउंड– ए आर रहमान
बेस्ट डायरेक्शन– सूरज बड़जात्या (ऊंचाई)
बेस्ट स्पेशल मेंशन कैटेगरी– मनोज बाजपेयी (गुलमोहर) कंधिकन मलयालम मूवी (म्यूजिक डायरेक्टर) संजय सलिल चौधरी
बेस्ट टीवी फिल्म– सिकासल
बेस्ट तेलुगू फिल्म– कार्तिकेय 2
बेस्ट तमिल फिल्म– पोन्नियिन सेल्वन-1
बेस्ट पंजाबी फिल्म– भागी धी दी
बेस्ट उड़िया फिल्म– दमन
बेस्ट मलयालम फिल्म-सौधी वेल्लक्कल
बेस्ट मराठी फिल्म– वालवी
बेस्ट कन्नड़ फिल्म– केजीएफ चैप्टर 2 – बेस्ट एक्शन डायरेक्शन
भावुक हुए मिथुन दा दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड लेते हुए
National Film Awards List 2024 :- हिंदी सिनेमा के ओरिजिनल डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती को फिल्मों में काम करते हुए 50 साल से ज्यादा का समय हो चुका है। साल 1976 में उन्होंने फिल्म ‘मृगया’ से कदम रखा था। पहली ही फिल्म के लिए अभिनेता को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। आज उन्हें एक बार फिर से यही सम्मान मिला है।
National Film Awards List 2024 :- अभिनेता को इंडस्ट्री में अपने योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है,जिसे रिसीव करते हुए वह काफी भावुक हो गए। आपको बता दें कि अभिनेता ने अपने पूरे करियर में 350 से ज्यादा फिल्में अलग-अलग भाषाओं में की हैं।
#SAHAB SHANTI #Celebrity news #Movie reviews #Comedy skits #Music covers
#Gaming videos #Vlogs #Travel vlogs #Dance tutorials #Cooking shows
#Beauty tutorials #React videos #Challenge videos #DIY projects #Parody videos #Sketch comedy #Prank videos #Funny fails #Talent show #Karaoke videos
#Concert footage #Memes #Music mashups #Movie trailers #Animated shorts
#Stand-up comedy #Lip sync battles #Comedy roasts #TV show recaps #Award show highlights #Epic fails compilations