Breaking News

अब बिना नाम और नंबर दिखाए कर सकेंगे मैसेज लो भई! वॉट्सऐप ने कर दिया खेल, हर यूजर को थमाया ऐसा हथियार,

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

WhatsApp New Feature in 2024  :- वॉट्सऐप यूजर्स के लिए कंपनी ने नया फीचर पेश किया है. इसका मकसद यूजर की सुरक्षा को और मजबूत बनाना है. नया फीचर यूजर को अपना मोबाइल नंबर और नाम छुपाने की सुविधा देगा, ताकि कोई भी उनका नाम न निकाल सके.

WhatsApp New Feature in 2024  :-  वॉट्सऐप (WhatsApp) तो आपकी मोबाइल में भी होगा दिनभर इस पर दर्जनों मैसेज भेजते व रिसीव करते होंगे. इस पर आने वाले हर मैसेज के यूजर का नाम या मोबाइल नंबर भी आपको दिखता होगा. लेकिन, कंपनी ने अपने ऐप पर एक बड़ा अपडेट किया है. माना जा रहा है कि इस अपडेट के बाद वॉट्सऐप का पूरा प्‍लेटफॉर्म बदल जाएगा, जहां यूजर को ज्‍यादा सुरक्षा मिल सकेगी. यह अपडेट आपको जल्‍द ही अपने वॉट्सऐप पर दिखना शुरू हो जाएगा. इसका क्‍या फायदा होगा और किस तरह उपयोग किया जा सकेगा, इसकी पूरी जानकारी हम आपको दे रहे हैं.

WhatsApp New Feature in 2024  :- WABetaInfo के अनुसार, वॉट्सऐप ने अपने नए फीचर का नाम ‘यूजरनेम एंड पिन’ रखा है. यह फीचर यूजर को अपना नाम या फोन नंबर दिखाने के बजाए एक यूनिक कोर्ड या यूजरनेम रखने की सुविधा देगा. इसे यूजर के लिए बड़ी सुरक्षा बताया जा रहा है. वॉट्सऐप का मकसद है कि अभी लोग किसी का भी मोबाइल नंबर इस ऐप से निकाल सकते हैं, लेकिन नया अपडेट होने के बाद किसी के भी मोबाइल नंबर तक पहुंच बनाना आसान नहीं होगा.

मकसद फोन नंबर प्राइवेसी है

WhatsApp New Feature in 2024  :- अभी यही फीचर वॉट्सऐप एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.24.18.2 के यूजर के लिए उपलब्‍ध है. बाकी यूजर को नए अपडेट के लिए थोड़ा वेट करना पड़ेगा. कंपनी की ओर से कहा गया है कि इससे यूजर अपने फोन नंबर की सिक्‍योरिटी खुद सुनिश्चित कर सकेंगे कि वे किसे अपना नंबर देना चाहते या नहीं. नंबर की जगह खास यूजरनेम या कोड रख सकेंगे.

डालना होगा पिन मैसेज के लिए

WhatsApp New Feature in 2024  :- वॉट्सऐप के नए फीचर में एक और बड़ी प्रोटेक्‍शन शामिल की गई है. इसके तहत अब यूजरनेम की जगह पिन कोड बनाने का विकल्‍प मिलेगा. यह पिन अतिरिक्‍त सुरक्षा के रूप में काम करेगा. खासकर ऐसे लोग जिनके साथ आपने पहले कभी बातचीत नहीं की है. आप अपना 4 अंकों वाला पिन खास लोगों के साथ शेयर कर सकेंगे. एक बार आपने यह पिन अपने वॉट्सऐप पर सेट कर दिया तो सिर्फ वही व्‍यक्ति मैसेज कर सकेगा, जिसे आप अपना पिन शेयर करेंगे.

नहीं होगा असर पुराने लोगों पर

WhatsApp New Feature in 2024  :- वॉट्सऐप के नए सुरक्षा फीचर का पुराने यूजर पर असर नहीं पड़ेगा. कहने का मतलब है कि आपने पिन या यूजरनेम वाला फीचर एक्टिवेट कर भी लिया तो जो भी आपके कॉन्‍टैक्‍ट लिस्‍ट में पुराने लोग हैं, उन पर इसका कोई असर नहीं होगा. ऐसे यूजर को आपका मोबाइल नंबर दिखता रहेगा. हालांकि, यह सुविधा पूरी तरह ऑप्‍शनल रहेगी और एक बार अप्‍लाई करने के बाद आपका नंबर व नाम दिखना बंद हो जाएगा.

#sahab shanti         #Breaking News Latest    #Top Headlines Today    #Breaking News Live    #Urgent News Update     #Breaking News Coverage    #Breaking News Alert

#Breaking News Report     #Breaking News Now     #Breaking News Stories   #Breaking News Today     #Breaking News Worldwide    #Breaking News Coverage   #Breaking News Updates    #Breaking News Highlights      #Breaking News Analysis   #Breaking News Discussion      #Breaking News Reaction   #Breaking News Debate  #Breaking News Investigation     #Shocking Breaking News    #Breaking News Scandal   #Breaking Political News      #Breaking Celebrity News     #Breaking Sports News   #Breaking Health News     #Breaking Science News    #Breaking Business News     #Breaking Technology News     #Breaking World News      #Exclusive Breaking News