Breaking News

ओला-उबर की होगी हालत खराब, मोदी सरकार लॉन्च करेगी ‘सहकार टैक्सी’ सर्विस, ड्राइवर को ज्यादा फायदा!

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Modi government will launch ‘Sahakar Taxi’ service  :-  केंद्र सरकार ने ‘सहकार टैक्सी’ सेवा लॉन्च की है, जिसका मकसद ड्राइवरों को वित्तीय लाभ पहुंचाना है। दोपहिया टैक्सी, ऑटो-रिक्शा और चार पहिया टैक्सी की पंजीकरण की जाएगी। इससे ड्राइवरों को बड़ी कंपनियों के साथ प्रॉफिट शेयर किए बिना कमाने का अवसर मिलेगा। अमित शाह ने कहा कि नई सेवा से वाहन चालकों को सीधा लाभ होगा। साथ ही यात्रियों को सस्ता और भरोसेमंद परिवहन विकल्प भी मिलेगा।

Modi government will launch ‘Sahakar Taxi’ service  :- भारत में लाखों लोग टैक्सी सर्विस सेक्टर में हैं और इनमें काफी संख्या ऐसे लोगों की है, जो ओला, उबर या अन्य टैक्सी सर्विस में ड्राइवर के रूप में जुड़े हैं और इस बात से परेशान हैं कि उन्हें अपनी कमाई का अच्छा-खासा हिस्सा शेयर करना पड़ता है। ऐसे में अब केंद्र सरकार ने ओला, उबर जैसी कंपनियों को टक्कर देने के लिए ‘सहकार टैक्सी’ सेवा शुरू की है। यह सेवा बाइक, कैब और ऑटो जैसी सुविधाएं देगी।

यह सेवा जल्द शुरू होगी

Modi government will launch ‘Sahakar Taxi’ service  :-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में इसकी घोषणा की। इस सर्विस का मकसद ड्राइवरों को ज्यादा फायदा पहुंचाना है। इससे वे बिना किसी कंपनी को लाभ दिए सीधे कमाई कर सकेंगे। यह सेवा जल्द ही शुरू की जाएगी। सरकार ऑनलाइन टैक्सी बाजार में ओला, उबर जैसी कंपनियों के दबदबे को कम करने की कोशिश कर रही है और सीधा लोगों तक फायदा पहुंचाने की कोशिश में है। सहकार टैक्सी नाम की इस नई कॉपरेटिव टैक्सी सर्विस में बाइक, कैब और ऑटो जैसी सुविधाएं मिलेंगी और लोगों के पास परिवहन का एक और विकल्प होगा।

साढ़े तीन साल से काम चल रहा है- अमित शाह

Modi government will launch ‘Sahakar Taxi’ service  :- केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने संसद में इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सहकार टैक्सी देश भर में दोपहिया टैक्सियों, ऑटो-रिक्शा और चार पहिया टैक्सियों का पंजीकरण करेगी। शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सहकार से समृद्धि’ नारे का भी जिक्र करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक नारा नहीं है, इसे सच करने के लिए सहकारिता मंत्रालय पिछले साढ़े तीन साल से लगातार काम कर रहा है।

नो कमीशन का मॉडल

Modi government will launch ‘Sahakar Taxi’ service  :- केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि सहकार टैक्सी सेवा आने वाले कुछ महीनों में शुरू हो जाएगी। अभी इसकी तैयारी चल रही है। जल्द ही लोग इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे। आपको बता दें कि मौजूदा समय में ओला और उबर जैसी कंपनियां ड्राइवरों की कमाई का एक बड़ा हिस्सा ले लेती हैं। सहकार टैक्सी के आने से ड्राइवरों को ज्यादा पैसे मिलेंगे। सरकार समर्थित यह सेवा निजी कंपनियों से अलग होगी। इसमें किसी कंपनी को कमीशन नहीं देना होगा, जिससे ड्राइवर्स की आर्थिक स्थिति सुधरेगी। पश्चिम बंगाल में पहले से ही ‘यात्री साथी’ नाम से एक ऐसी ही सर्विस चल रही है।