Sports

पाकिस्तान का प्लान हुआ लीक, विराट कोहली का बेड़ा गर्क कर सकता है ये गेंदबाज, शाहीन अफरीदी या नसीम शाह नहीं…

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Pakistan’s plan for Champions Trophy leaked :- भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला दुबई में रविवार को होना है। इस मैच में विराट कोहली के ऊपर एक बार फिर से हर किसी की नजर टिकी होंगी। विराट का बल्ला हमेशा पाकिस्तान के खिलाफ चला है।

Pakistan’s plan for Champions Trophy leaked :- दुबई: चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे बड़े मुकाबले में पाकिस्तान और टीम इंडिया भिड़ने वाली है। इस मैच का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। ये मैच दुबई में खेला जाएगा। जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच किसी मैच की बात होती है तो सबकी नजरें एक बल्लेबाज पर टिक जाती हैं। जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं, उसका नाम विराट कोहली है। विराट का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा चला है और उन्होंने कई सालों से इस टीम को परेशान किया है। लेकिन पाकिस्तान की टीम में एक ऐसा हथियार है जिससे विराट कोहली को बचकर रहना होगा।

विराट को इस गेंदबाज से खतरा

Pakistan’s plan for Champions Trophy leaked :- विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में जहां आउटसाइड ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर दिक्कत होती रही है, वहीं पिछले कुछ समय से उन्हें वनडे फॉर्मेट में लेग स्पिनर्स खूब परेशान कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दो मैचो में विराट को आदिल रशीद ने आउट किया। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में भी विराट बांग्लादेश के लेग स्पिनर रिशाद हुसैन की गेंद पर आउट हो गए।

Pakistan’s plan for Champions Trophy leaked :- 2024 से अबतक विराट कोहली लेग स्पिनर्स के खिलाफ वनडे की 5 पारियों में 5 बार आउट हुए हैं। लेग स्पिनर्स के खिलाफ उनका औसत मात्र 4.2 का है। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में विराट को उनके स्टार स्पिनर अबरार अहमद से बचकर रहना होगा। अबरार को पाकिस्तान का मिस्ट्री स्पिनर कहा जाता है और वो भी अच्छी लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं। ऐसे में पाकिस्तान की टीम इस बार विराट से बचकर रहने के लिए अबरार का इस्तेमाल जरूर करेगी। अबरार ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में भी किफायती गेंदबाजी की थी।

हाईवोल्टेज मैच पर हर किसी की नजर

Pakistan’s plan for Champions Trophy leaked :- भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में अपना बदला भी लेना है। आखिरी बार जब साल 2017 में ये दोनों टीमें फाइनल में टकराई थीं तो पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 180 रन से हराकर पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में जहां पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड से 60 रन से हार गई, वहीं टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर अपना अभियान शुरू किया।