Making Post Office Investment in September :- पोस्ट ऑफिस स्कीम्स पर मिल रहे ब्याज को सरकार हर तीन महीने पर रिवाइज करती है. पिछली तिमाही में सरकार ने पोस्ट ऑफिस की किसी भी स्कीम की ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया था. ऐसे में अब लोगों को अक्टूबर का इंतजार है. अगर आप भी निवेश का मन बना रहे हैं तो यहां चेक कर लें ब्याज दरें.
Making Post Office Investment in September :- पोस्ट ऑफिस स्कीम्स पर मिल रहे ब्याज को सरकार हर तीन महीने पर रिवाइज करती है. वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर) के लिए सरकार ने पोस्ट ऑफिस की किसी भी स्कीम की ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया था. ऐसे में अब लोगों को अक्टूबर का इंतजार है. 1 अक्टूबर को एक बार फिर से सरकार स्कीम की ब्याज दरों को रिवाइज करेगी. ऐसे में Small Savings Scheme पर नई ब्याज दरें लागू हो सकती हैं.
Making Post Office Investment in September :- सबसे ज्यादा इंतजार लोगों को पीपीएफ को लेकर है क्योंकि पीपीएफ पर सरकार ने लंबे समय से ब्याज नहीं बदला है. अब निवेशक इस स्कीम में बढ़ी हुई ब्याज दरों का इंतजार कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि मौजूदा समय में पोस्ट ऑफिस की किस स्कीम पर कितना ब्याज मिल रहा है. अगर आप सितंबर के महीने में पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो किस स्कीम में आपको सबसे ज्यादा फायदा मिल सकता है.
पोस्ट ऑफिस स्कीम्स की ब्याज दरें
- Post Office Savings Account- 4%
- 1 Year Time Deposit- 6.9%
- 2 Year Time Deposit- 7.0%
- 3 Year Time Deposit- 7.1%
- 5 Year Time Deposit- 7.5%
- 5-Year Recurring Deposit Account- 6.7%
- Senior Citizen Savings Scheme- 8.2%
- Monthly Income Scheme- 7.4%
- Public Provident Fund Scheme- 7.1%
- Sukanya Samriddhi Account- 8.2%
- National Savings Certificates- 7.7%
- Kisan Vikas Patra- 7.5%
- Mahila Samman Savings Certificate- 7.5%
ये ऑप्शंस सिर्फ पोस्ट ऑफिस में ही मिलेंगे
Making Post Office Investment in September :- इन तमाम स्कीम्स में से कुछ के ऑप्शंंस आपको बैंक में भी मिल जाएंगे, जबकि कुछ स्कीम्स सिर्फ पोस्ट ऑफिस में ही खोली जा सकती हैं. National Savings Certificates, Mahila Samman Savings Certificate, Monthly Income Scheme ऐसी स्कीम्स हैं जिनमें निवेश करने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस में ही जाना होगा.
Making Post Office Investment in September :- NSC और MSSC दोनों ही फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह हैं. NSC में कोई भी भारतीय नागरिक 5 सालों के लिए निवेश कर सकता है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोर्टफोलियो में भी ये स्कीम शामिल है. वहीं MSSC को महिलाओं की बचत को प्रोत्साहित करने के लिए चलाया जाता है. इस स्कीम में दो साल के लिए पैसा डिपॉजिट करना होता है. पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी इस स्कीम में निवेश कर चुकी हैं.
Making Post Office Investment in September :- वहीं MIS स्कीम हर महीने रेग्युलर इनकम कराने वाली स्कीम है. इस स्कीम मे सिंगल अकाउंट पर अधिकतम 9 लाख और जॉइंट अकाउंट पर अधिकतम 15 लाख रुपए तक जमा किए जा सकते हैं. ये रकम 5 साल के लिए डिपॉजिट होती है. इस पर 7.4% के हिसाब से पैसा दिया जाता है.
#sahab shanti #Personal Finance Tips #Investment Strategies #Budgeting for Beginners #Credit Score #Stock Market Updates #Financial Planning for Retirement #Debt Management Techniques #How to Save Money Every Month
#Cryptocurrency Explained #Tax Saving Hacks #Entrepreneurship and Finance
#Real Estate Investment Tips #Financial Literacy for Teens #Understanding Interest Rates #Side Hustle Ideas for Extra Income #Building a Strong Emergency Fund #Money Management for Couples #The Importance of Diversification
#Student Loans and Repayment Options #Creating a Solid Financial Foundation
#Frugal Living and Money Saving Tips #How to Negotiate a Salary Increase
#Financial Freedom and Independence #Credit Card Rewards and Cashback Strategies
#Investing in Index Funds #The Impact of Inflation on Your Finances
#Estate Planning and Wealth Management
#Women and Money: Empowering Financial Independence #Small Business Finance
#Navigating Financial Challenges During COVID-