Automobile

यूनिक डिजाइन वाला पावरफुल Electric Scooter,OLA and Ather को धूल चटाने आया स्टाइलिश लुक और कीमत जानकर तुरंत खरीद लेंगे.

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं और आपके विकल्प में OLA और Ather के इलेक्ट्रिक स्कूटर है, तो अभी अपना विचार बदल लीजिये. क्योंकि आज हम यहां पर एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी देंगे, जिसकी यूनिक डिजाइन, फीचर्स और कीमत जानकर आप इस स्टाइलिश लुक वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को ख़रीदने की सोच लेंगे. दिखने में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी महंगा नजर आता है. लेकिन यह OLA, Ather Rizta, Hero, Chetak, TVS आदि के इलेक्ट्रिक स्कूटर से काफी सस्ता है.

ईवी स्टार्ट-अप कम्पनी बेंगलुरु स्थित River ने यह स्टाइलिश लुक वाला और पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. जिसे River Indie E-Scooter नाम दिया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को “स्कूटरों का SUV” भी कहा जाता है. क्योंकि इसमें काफी स्पेस दिया गया है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिजाइन इतनी आकर्षित बनाई है, जिसे देखकर कोई भी व्यक्ति खरीदने का मन बना लेता है. चलिए हम आपको बताते हैं River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर की खास बातें, जो कि आपको खरीदने से पहले जान लेनी चाहिए.

नहीं होगी कमी स्पेस की

River Indie Electric Scooter में आपको स्पेस की कभी कमी नहीं आएगी. क्योंकि कंपनी ने इसमें 3-लीटर अंडर-सीट बूट स्पेस दिया है, जो कि अब तक की सबसे अधिक बूट स्पेस स्टोरेज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है. रिवर इंडी में सामने की तरह पर डैशबोर्ड में 12-लीटर लॉकेबल ग्लव बॉक्स स्टोरेज मिलता है। इसमें आराम से बैठने के लिए लंबी और चौड़ी सीट भी मिलती है.

यूनिक डिजाइन से लैस

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की यूनिक डिजाइन ही River Indie Electric Scooter को सबसे अलग बनाती है. इस स्कूटर का फ्रंट लुक भी लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है. फ्रंट में बेहद यूनिक डबल पॉड एलईडी हेडलैंप्स सेटअप दिए गए.

 बैटरी पैक और रेंज

River Indie Electric Scooter  में  IP67-रेटेड 4 KWh क्षमता वाली लिथियम आयन बैट्री पैक का इस्तेमाल किया है, जिसके साथ 6.7 KWh पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी है, जो की 26 Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है. इसकी बैटरी को 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में पूरे 5 घंटे लगते हैं. बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 120 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज प्राप्त की जा सकती है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है, जो की 3.9 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है.

ब्रेकिंग सिस्टम

River Indie Electric Scooter इसमें फ्रंट में 240 MM का डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 200 MM डिस्क ब्रेक दिया गया है. सस्पेंशन की बात कर तो इसमें फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन सेटअप और रियल में ट्विन हाइड्रोलिक सिस्टम मिलता है. इसमें 14 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं.

हाइटेक फीचर्स दमदार स्कूटर के

River Indie Electric Scooter के फीचर्स की बात कर तो इसमें 6 इंच की डिजिटल कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. इसके अलावा इसमें यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, डिजिटल स्पीडोमीटर, पुश बटन स्टार्ट, तीन राइडिंग मोड (इको, राइड और रश), पोजीशन लैंप, हजार्ड लाइट्स, स्विंग आर्म डुअल साइडेड, अंडर सीट 43 लीटर का बूट स्पेस, एलईडी हेडलाइट, रिवर्स असिस्ट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, 20 इंच का एक बड़ा फुटबोर्ड जैसे फीचर्स शामिल हैं।

कीमत River Indie:

River Indie Electric Scooter – को कंपनी ने 1.37 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है। इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 2,500 रुपये की टोकन राशि में प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन कलर ऑप्शन – मानसून ब्लू, समर रेड और स्प्रिंग येलो में खरीदा जा सकता है।