Made In India Nissan Magnite Export: निसान इंडिया ने भारत में बनी कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट के लेफ्ट हैंड ड्राइव वेरिएंट्स का निर्यात 65 देशों में शुरू किया है। निसान के परिचालन अध्यक्ष फ्रैंक टॉरेस ने बताया कि कंपनी हाइब्रिड और सीएनजी वाहनों को उतारने पर भी विचार कर रही है। अगले वित्त वर्ष के अंत तक एक्सपोर्ट यूनिट की संख्या तीन गुना बढ़ाने का लक्ष्य है।
Made In India Nissan Magnite Export :- जापानी कार कंपनी निसान के लिए भारत एक बड़ा निर्यात केंद्र बन गया है। जी हां, निसान अपनी सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट के लेफ्ट हैंड ड्राइव (LHD) वर्जन का भारत में प्रोडक्शन कर 65 देशों को एक्सपोर्ट कर रही है। यह एसयूवी उन देशों में जाएगी, जहां गाड़ियां सड़क के बाईं ओर चलती हैं। पहले निसान केवल 20 देशों को मैग्नाइट निर्यात करती थी। अब लेफ्ट हैंड ड्राइव वर्जन के साथ 45 नए देश जुड़ गए हैं।
प्रमुख ग्लोबल एक्सपोर्ट हब है भारत
Made In India Nissan Magnite Export :- निसान इंडिया के ऑपरेशंस हेड फ्रैंक टॉरेस ने बताया कि कंपनी हाइब्रिड और सीएनजी गाड़ियों पर भी विचार कर रही है। फिलहाल निसान भारत में बनी मैग्नाइट के लेफ्ट हैंड ड्राइव वर्जन की 10,000 यूनिट्स का निर्यात शुरू कर चुकी है। फ्रैंक टॉरेस ने बताया कि भारत निसान के लिए एक प्रमुख ग्लोबल एक्सपोर्ट हब बन रहा है। मैग्नाइट के बाएं हाथ के ड्राइव मॉडल के निर्यात की शुरुआत के साथ हम अब कुल 65 देशों को इसका निर्यात करेंगे। इस तरह भारत निसान के लिए वैश्विक स्तर पर सबसे ज्यादा निर्यात केंद्रों में से एक बन जाएगा। इससे साफ है कि भारत कंपनी की वैश्विक रणनीति में अहम भूमिका निभा रहा है।
इन देशों में पहुंचेगी मेड इन इंडिया मैग्नाइट
Made In India Nissan Magnite Export :- इस महीने, यानी फरवरी 2025 में निसान पश्चिम एशिया, उत्तरी अफ्रीका और एशिया-प्रशांत क्षेत्रों में 2,000 मैग्नाइट भेजेगी। मेक्सिको समेत कुछ लैटिन अमेरिकी देशों में 5,100 से ज़्यादा गाड़ियां जाएंगी। इस तरह महीने के अंत तक 10,000 से ज्यादा लेफ्ट हैंड ड्राइव मैग्नाइट का निर्यात हो जाएगा। यह निसान के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। टॉरेस ने यह भी बताया कि निसान और होंडा के संभावित विलय का असर कंपनी की योजनाओं पर नहीं पड़ेगा।
नई गाड़ियां आ रही हैं निसान की
Made In India Nissan Magnite Export :- आपको बता दें कि निसान आने वाले समय में भारतीय बाजार में दो नई मिडसाइज एसयूवी और एक इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करेगी। कंपनी का लक्ष्य अगले वित्त वर्ष तक अपनी डोमेस्टिक सेल और एक्सपोर्ट को तीन गुना बढ़ाकर एक लाख यूनिट प्रति वर्ष करना है। टॉरेस ने कहा कि भारत के लिए पहले से घोषित सभी योजनाएं जारी रहेंगी। कंपनी और नए कदम उठाएगी, जिससे डेवलपमेंट हो। ईवी की घोषणा पहले ही हो चुकी है, जिसे हम वित्त वर्ष 26 के अंत से पहले पेश करेंगे। इससे साफ है कि निसान भारतीय बाजार को लेकर काफी गंभीर है।
निसान मैग्नाइट भारत में भी पॉपुलर है
Made In India Nissan Magnite Export :- मैग्नाइट की सफलता से निसान को भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने में मदद मिली है। कंपनी अब नए मॉडल्स और तकनीक के साथ अपनी मौजूदगी बढ़ाने पर ध्यान दे रही है। भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को समझकर निसान भविष्य में और भी सफलता हासिल कर सकती है। फिलहाल आपको बता दें कि निसान मैग्नाइट की भारतीय बाजार में एक्स शोरूम प्राइस 5.99 लाख रुपये से शुरू होकर 11.50 लाख रुपये तक जाती है।