India Export to America & India will shock China from 5 sides :- अमेरिकी टैरिफ के बीच भारत ने चीन को मात देने की पूरी तैयारी कर ली है। भारत एक रणनीति के तहत चीन को चित्त करने में लगा है। भारत 5 सेक्टर में अमेरिका को अपना एक्सपोर्ट बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा है। हालांकि इसके लिए कुछ फंड की भी जरूरत पड़ेगी। सब कुछ सही रहने पर भारत अमेरिका में अपना एक्सपोर्ट बढ़ाने में सफल होगा।
India Export to America & India will shock China from 5 sides :- डोनाल्ड ट्रंप ने जब से अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव जीता है, पड़ोसी देश चीन के लिए लगातार मुश्किलें भरी खबरें आ रही हैं। ट्रंप ने चीन पर ज्यादा टैरिफ लगाने की बात कही है। इससे चीन की चीजें अमेरिका में महंगी बिकेंगी जिससे चीनी कंपनियों को नुकसान होगा। वहीं भारत चीन की इस आपदा में अवसर खोज रहा है।
India Export to America & India will shock China from 5 sides :- फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (FIEO) अमेरिका को निर्यात को बढ़ावा देने के लिए पांच प्रमुख सेक्टर के लिए एक रणनीति तैयार कर रहा है। इन 5 सेक्टर में निर्यात बढ़ाकर भारत का प्लान चीन को सीधे टक्कर देने का है। ये 5 सेक्टर इलेक्ट्रॉनिक्स, खिलौने, कपड़े, केमिकल और लेदर के हैं। चूंकि ट्रंप ने चीन पर ज्यादा टैरिफ लगाने की धमकी दी है। ऐसे में भारत इन 5 सेक्टर की चीजों का अमेरिका को एक्सपोर्ट बढ़ा सकता है।
क्या है ट्रंप का प्लान?
India Export to America & India will shock China from 5 sides :- डोनाल्ड ट्रंप अगले महीने 20 जनवरी से अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार संभालने जा रहे हैं। ट्रंप ने कुछ दिनों पहले कहा था कि पदभार संभालने के बाद वह कनाडा और मैक्सिको पर 25 फीसदी और चीन पर 10 फीसदी शुल्क बढ़ाएंगे। चीन पर लगने वाला यह 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ होगा। ऐसे में चीन को अमेरिका में सामान एक्सपोर्ट करना पहले के मुकाबले काफी महंगा हो जाएगा।
भारत का क्या है प्लान?
India Export to America & India will shock China from 5 sides :- FIEO के उपाध्यक्ष इसरार अहमद का कहना है कि इस बार हमें प्रतिक्रियात्मक होने के बजाय सक्रिय होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हम 5 सेक्टर (इलेक्ट्रॉनिक्स, खिलौने, कपड़े, केमिकल और लेदर) के लिए एक रणनीति बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस रणनीति को सरकार का समर्थन है। भारतीय निर्यातक व्यापार की गतिशीलता को बदलने से अमेरिका में पैदा होने वाले उभरते अवसरों का लाभ उठा सकते हैं।
वित्तीय मदद की जरूरत
India Export to America & India will shock China from 5 sides :- एफआईईओ ने अमेरिका में भारतीय वस्तुओं के शुल्क-मुक्त आयात के लिए जनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रीफरेंसेस (GSP) को बहाल करने की मांग की है। वह इसलिए क्योंकि संगठन को उम्मीद है कि इससे लेदर, इस्पात और प्लास्टिक एक्सपोर्ट को लाभ होगा।
India Export to America & India will shock China from 5 sides :- इसके अलावा संगठन ने सरकार से भारतीय एक्सपोर्ट्स को वहां प्रदर्शनियों में भाग लेने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने का भी आग्रह किया है।
India Export to America & India will shock China from 5 sides :- इसरार अहमद के मुताबिक देश में बड़ी फैक्ट्रियां आने के साथ ही क्षमता का निर्माण हो रहा है। ऐसे में भारत को अमेरिका में अपनी उपस्थिति बढ़ानी होगी। अमेरिकी बाजार में आक्रामक प्रचार की आवश्यकता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, ‘हम अवसरों को भुनाने के लिए मार्केट एक्सेस इनिशिएटिव (MAI) योजना के तहत और अधिक फंडिंग की मांग कर रहे हैं। इस योजना को कम से कम तीन साल तक अमेरिका पर केंद्रित रहना चाहिए।’
कैसा है भारत और अमेरिका के बीच व्यापार?
पिछले कुछ वर्षों में भारत से अमेरिका को एक्सपोर्ट में तेजी आई है। साल 2017 से 2023 के बीच एक्सपोर्ट में 36.8 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है।
एक्सपोर्ट में आई तेजी
India Export to America & India will shock China from 5 sides :- भारत की ओर से अमेरिका को एक्सपोर्ट की जाने वाली चीजों के एक्सपोर्ट में काफी तेजी आई है। सबसे ज्यादा तेजी स्मार्टफोन और टेलीकॉम डिवाइस में दर्ज की गई है। वहीं कपड़े, मोटर वाहन के कलपुर्जे, इलेक्ट्रिक ट्रांसफॉर्मर आदि जैसी चीजों का एक्सपोर्ट भी काफी बढ़ा है।
चीन पर क्या पड़ेगा असर?
India Export to America & India will shock China from 5 sides :- अगर भारत अपनी योजना में कामयाब हो जाता है तो उससे चीन चारों खाने चित्त हो सकता है। ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाने की कोई बात नहीं कही है। ऐसे में अमेरिका में चीन का सामान महंगा और भारत का सामान सस्ता मिलेगा जिससे भारतीय कंपनियां अमेरिकी मार्केट में अपनी पैठ बना सकती हैं। चीन का सामान महंगा होने से उसकी बिक्री में कमी आएगी जिसका असर चीनी कंपनियों और चीन की अर्थव्यवस्था पर साफ दिखाई देगा।