Allu Arjun’s film ‘Pushpa 2’ has become the number one film in the country :- अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ सबसे कम समय में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है, जिसने ‘बाहुबली 2’ को भी पीछे छोड़ दिया। अपने तीसरे सोमवार यानी 19वें दिन भी फिल्म ने भारी-भरकम कमाई कर डाली है और इसी के साथ दुनिया भर में डंका पीट दिया है।
Allu Arjun’s film ‘Pushpa 2’ has become the number one film in the country :- अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ सबसे कम समय में सबसे अधिक कमाई करने वाली नंबर 1 फिल्म बन चुकी है। पिछले 7 साल से भारत की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में जो फिल्म इंडिया नेट कलेक्शन के मामले में सबसे ऊपर थी, वो अब नीचे खिसक चुकी है। ‘बाहुबली 2’ को धोबी-पछाड़ देकर ये फिल्म नंबर 1 पर पहुंच चुकी है। वहीं 19वें दिन भी फिल्म ने अपने तीसरे सोमवार को भी जबरदस्त कमाई की है।
Allu Arjun’s film ‘Pushpa 2’ has become the number one film in the country :- जहां फिल्में अमूमन पहले सोमवार से ही नीचे खिसकने लगती है, वहीं ‘पु्ष्पा 2’ अपनी तीसरे सोमवार को भी धाकड़ रही। फिल्म की कमाई रविवार की तुलना में कम जरूर हुई लेकिन ये देश की टॉप फिल्मों की 19वें दिन की कमाई की तुलना में फिर भी शानदार है।
‘पुष्पा 2’ ने 19वें दिन की है कितनी कमाई
Allu Arjun’s film ‘Pushpa 2’ has become the number one film in the country :- Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने 19वें दिन 12.25 करोड़ रुपये की बम्पर कमाई की है। इस फिल्म ने हिन्दी में केवल 9.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस फिल्म ने कुल मिलाकर अब तक 1074.85 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। वहीं फिल्म ने केवल हिन्दी में अब तक 689.4 करोड़ रुपये की कमाई की है। तेलुगू में फिल्म ने अब तक 309.7 करोड़ , तमिल में 54.3 करोड़, कन्नड़ में 7.4 करोड़ और मलयालम में 14.05 करोड़ रुपये की कमाई की है।
‘पुष्पा 2’ की वर्ल्डवाइड कमाई
Allu Arjun’s film ‘Pushpa 2’ has become the number one film in the country :- वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो फिल्म ने करीब 1520 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म ने विदेशों में अब तक 245.00 करोड़ के आसपास कमाई कर ली है। वहीं फिल्म ने इंडिया में 1266.7 करोड़ से अधिक का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।
‘पुष्पा 2′ के लिए अल्लू अर्जुन ने ली 300 करोड़ फीस!
Allu Arjun’s film ‘Pushpa 2’ has become the number one film in the country :- सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना, फहद फासिल जैसे कई और कलाकार हैं। यह फिल्म अपने कलाकारों की फीस को लेकर भी काफी चर्चा में रही है। बताया गया है कि इस फिल्म को बनाने में करीब 500 रुपये खर्च हुए हैं। वहीं चर्चा ये भी है कि अल्लू अर्जुन ने इस फिल्म के लिए 300 करोड़ की फीस ली है।