Entertainment

Pushpa 2 Box Office: कमाई घटी लेकिन ‘पुष्पराज’ झुका नहीं, ‘पुष्पा 2’ का जलवा थिएटर में 22वें दिन भी रहा कायम,

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Allu Arjun’s ‘Pushpa 2’ has made tremendous collection in 22 days :- ऐसा लग रहा है कि ‘पुष्पराज’ सचमुच झुकेगा नहीं। सिनेमाघरों में ‘पुष्पा 2’ जबरदस्त कमाई कर रही है, जिसने 22 दिनों में हिंदी भाषा में सबसे अधिक कमाई की है। फिल्म ने देसी बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़कर कमाई की है। फिल्म की कमाई घटी जरूर, लेकिन इसके बावजूद ये नई रिलीज फिल्म से ऊपर चल रही है।

तेलुगू भाषा की इस फिल्म ने सबसे अधिक हिन्दी में कमाई की है

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने 22 दिनों में जबरदस्त कलेक्शन कर डाला है

फिल्म की कमाई न्यू ईयर के मौके पर भी छलांग मारने की तैयारी में है

Allu Arjun’s ‘Pushpa 2’ has made tremendous collection in 22 days :- ‘पुष्पराज’ का जलवा सिनेमाघरों में बरकरार है और 22 दिनों तक अल्लू अर्जुन की फिल्म ने खूब झंडे गाड़े हैं। 5 दिसंबर 2024 को रिलीज हुए इस फिल्म ने दुनिया भर में जमकर कमाई की है। मजेदार ये है कि इस तेलुगू फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने सबसे अधिक कलेक्शन हिन्दी में कर डाली है। वहीं क्रिसमस के अगले दिन फिल्म की कमाई थोड़ी घटी है। हालांकि, इसकी वजह वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ कम और न्यू ईयर सेलिब्रेशन की छुट्टियां ज्यादा लग रही है। हालांकि, वीकेंड पर एक बार फिर ‘पुष्पा 2’ की कमाई में उफान आने की संभावना साफ दिख रही है।

Allu Arjun’s ‘Pushpa 2’ has made tremendous collection in 22 days :- ‘पुष्पा 2’ को रिलीज हुए 3 वीक बीत चुके है और गुरुवार से चौथा हफ्ता शुरू हो गया है। फिल्म ने 22वें दिन भी ठीक-ठाक कमाई है, जो अब तक की रिलीज किसी भी भारतीय फिल्मों के 22वें दिन की कमाई से कहीं अधिक है। वहीं ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म न्यू ईयर पर भी छलांग मार सकती है, क्योंकि हालिया रिलीज ‘बेबी जॉन’ से इसे कुछ खास खतरा होता नहीं दिख रहा।

देसी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 1119.2 करोड़ का कलेक्शन किया

Allu Arjun’s ‘Pushpa 2’ has made tremendous collection in 22 days :- Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने 22वें दिन 9.6 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसमें से 7.25 करोड़ रुपये की कमाई केवल हिन्दी में हुई है। वहीं तेलुगू में इस फिल्म ने 2.02 करोड़, तमिल में 30 लाख और मलयालम में 1 लाख रुपये की कमाई हुई है। कुल मिलाकर देसी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 1119.2 करोड़ का कलेक्शन किया है।

वर्ल्डवाइड फिल्म 1580 करोड़ के आसपास कमाई की

Allu Arjun’s ‘Pushpa 2’ has made tremendous collection in 22 days :- इस फिल्म ने हिन्दी में अब तक कुल मिलाकर 723.9 करोड़ और तेलुगू में 318.12 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म 1580 करोड़ के आसपास कमाई कर ली है। वहीं इसने 1322.90 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन 21 दिनों में भारत में किया है। वहीं विदेशों में अब तक फिल्म ने करीब 250 करोड़ रुपये की कमाई की है।

जयपुर के थिएटर में ‘पुष्पा 2’ की जगह ‘बेबी जॉन’ दिखाई गई

Allu Arjun’s ‘Pushpa 2’ has made tremendous collection in 22 days :- क्रिसमस पर जयपुर के ‘राज मंदिर’ थिएटर में क्रिसमस के दिन कुछ दर्शकों ने ये शिकायत की कि उन्होंने ‘पुष्पा 2’ के लिए टिकट खरीदे थे लेकिन थिएटर में जबरन उन्हें वरुण धवन की नई रिलीज ‘बेबी जॉन’ दिखाई गई। लोगों ने शिकायत की कि उन्हें बिना कुछ इन्फॉर्म किए ही उनके शो बदल दिए गए। वहां मौजूद दर्शकों ने ये भी शिकायत की कि थिएटर की तरफ से उन्हें कहा गया कि फिल्म की स्क्रीनिंग बदलने का फैसला प्रड्यूसर्स का था।