Entertainment

मिली मानद उपाधि 39 की उम्र में, Ram Charan को ग्रेजुएशन सेरेमनी से वायरल हुईं ये फोटोज

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण का स्टारडम किसी बड़े बॉलीवुड एक्टर से कम फेमस नहीं है। साउथ साइड में उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है और सोशल मीडिया पर भी वह अच्छा स्टारडम एन्जॉय करते हैं। फिल्मों के अलावा एक्टर इन दिनों मानद उपाधि मिलने को लेकर भी सुर्खियों में छाए हुए हैं। राम चरण की ग्रेजुएशन सेरेमनी से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।  साउथ के फेमस एक्टर राम चरण (Ram Charan) इन दिनो ंकई वजहों से चर्चा में है। एक्टर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर मानद उपाधि मिलने को लेकर भी वह चर्चा में बने हुए हैं।

राम चरण को मिली मानद उपाधि

राम चरण को चेन्नई की वेल्स यूनिवर्सिटी से मानद की उपाधि से सम्मानित किया गया है। एक्टर ने इस खास पल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। राम चरण के साथ ही उनकी वाइफ उपासना कामिनेनी भी मौजूद रही। राम चरण के साथ ही ये पल उनकी फैमिली और फ्रेंड्स के लिए भी खास है।

वेल्स यूनिवर्सिटी ने लिखी ये बात

लाल रंग का ग्रेजुएशन गाउन पहने राम चरण के उपाधि लेते फोटो के साथ ही कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। वेल्स यूनिवर्सिटी के इंस्टाग्राम पेज पर भी ग्रुप फोटो शेयर की गई है और कैप्शन में लिखा है, ‘थिरु! राम चरण। इंडियन एक्टर, फिल्ममेकर और बिजनेसमैन अपने 14वें एनुअल कॉन्वोकेशन में वेल्स यूनिवर्सिटी से डॉक्टर ऑफ लिटरेचर की मानद उपाधि प्राप्त कर रहे हैं।’

उपासना ने जताई खुशी

अपने पति की अचीवमेंट को उपासना ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘कॉल मी डॉक्टर।’

राम चरण वर्कफ्रंट

इस साउथ सुपरस्टार के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उनके पास फिल्म ‘RC16’ है। इस फिल्म की कास्ट में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) भी होंगी। एक्ट्रेस के बर्थ डे (6 मार्च) पर उनकी इस फिल्म में होने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुई थी। यह पहली बार होगा, जब लोगों को राम चरण और जाह्नवी कपूर की जोड़ी को सिल्वर स्क्रीन पर देखने का मौका मिलेगा।