Technology

Redmi 13C 5G – Specifications EMI Down Payments & Discount Price

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Redmi 13C 5G – Specifications EMI Down Payments & Discount Price

Sahabshanti.com – Nagpur -Redmi 13C 5G EMI Down Payments: Redmi 13C 5G Smartphone पर अभी बहुत भारी छुट मिल रही है। 50 मेगापिक्सल के पिछला कैमरा मिलता है। ये Under 15000 रूपये के नीचे आता है। इसे आप 1389 रूपये देकर भी खरीद सकते हैं।

Under 15000 रूपये वाला यह समर्तफोन पर भारी डिस्काउंट और ऑफर्स मिल रहे है। जिसे अप्लाई करने पर इसकी कीमत में और भी कमी आ जाती है। आप बहुत दिन से बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन लेने के लिए सोच रहे थे तो Redmi के एक ऐसा ही 5G स्मार्टफोन है जिसे आप बहुत कम दाम देकर घर ला सकते हैं। आइए जानते हैं Redmi 13C 5G Price in India, Discount, EMI Plans & Specifications के बारे में

Price in India Redmi 13C

Sahabshanti.com – Nagpur  – Redmi 13C Price in India की बात करे तो, यह स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है। 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के MRP 13999 रूपये है। 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के MRP 15999 रूपये हैं। वहीं इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के MRP 17999 रूपये हैं। यह स्मार्टफोन स्टारलाइट ब्लैक, स्टारट्रेल ग्रीन और स्टारट्रेल सिल्वर कलर ऑप्शन मे आते हैं। आइए जानते है Redmi 13C 5G Discount Offer Price के बारे में

Discount Offer Price Redmi 13C 5G

Sahabshanti.com – Nagpur – Redmi 13C 5G Discount Offer Price की बात करे तो, इसके 8जीबी रैम और 256जीबी वाले वेरिएंट पर 22 प्रतिशत के डिस्काउंट मिल रहा है। जो की इसके MRP से 3986 रूपये कम जाते हैं। जिसका डिस्काउंटेड प्राइस 14,013 रूपये होते हैं। इसके 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 25 प्रतिशत के डिस्काउंट दिया जा रहा है। जो की इसके MRP से 4043 रूपये कम जाते हैं। जिसका डिस्काउंटेड प्राइस 11956 रूपये होते हैं।

Sahabshanti.com – Nagpur — वहीं इसके 4जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 20 प्रतिशत के डिस्काउंट दिया जा रहा है। जो की इसके MRP से 2821 रूपये कम जाते हैं। इस Redmi के डिवाइस पर और भी भयंकर डिस्काउंट मिल रहा है। जैसे इसके सिलेक्टेड बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर ज्यादा से ज्यादा 1500 रूपये और कम से कम 1000 रूपये तक ऑफ हो सकते हैं। इसके सिलेक्टेड बैंक के बारे में जानने के लिए आपको  Flipkart के ऑफिशियल साइट पर जाना होगा। आइए जानते है Redmi 13C 5G EMI Down Payments के बारे में

EMI Down Payments Redmi 13C 5G

Sahabshanti.com – Nagpur – Redmi 13C 5G EMI Down Payments की बात करे तो, इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर दो ईएमआई प्लांस मिल रहे हैं। Redmi के यह डिवाइस पर सबसे हाईएस्ट ईएमआई प्लान 1563 रूपये प्रत्येक 6 महीने तक भुगतान करना होगा। इस वेरिएंट पर Redmi 13C 5G EMI Down Payments 3126 रूपये देना होगा। जिसपर एनुअल इंट्रेस्ट रेट जीरो प्रतिशत लगता है।

वहीं इसके सबसे Lowest EMI Plan 1389 रूपये प्रत्येक 6 महीने तक भुगतान करना होगा। जिसका Down Payment 4167 रूपये देना होगा। इसपर भी एनुअल इंट्रेस्ट रेट जीरो प्रतिशत लगता है। अगर आपके पास इतने बजट नही है या आप ईएमआई प्लान से खरीदना चाहते है तो आपको  Bajaj Finserv के ऑफिशियल साइट पर जाना होगा। आइए जानते है Redmi 13C 5G Specifications के बारे में

Specifications Redmi 13C 5G

Feature Specification
Connectivity 5G
Display 6.74-inch, 720 x 1600 pixels (HD+), 90 Hz refresh rate
Processor MediaTek Dimensity 6100+ octa-core, 2.2 GHz
Rear Camera 50 MP + 0.08 MP
Front Camera 5 MP
Battery 5000 mAh, supports 18W PD charging
RAM 4 GB, 6 GB, or 8 GB
Storage 128 GB, 256 GB, or up to 1 TB
Operating System Android 13, MIUI 14
Other Features Dual SIM, microSD, splash and dust resistant, loudspeaker, 3.5 mm jack, GPS, GLONASS, GALILEO, BDS, FM radio, USB Type-C 2.0