Technology

इंस्टाग्राम पर गलती से डिलीट हुई पोस्ट या रील को ऐसे करें रीस्टोर, मिनटों में बन जाएगा काम.

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Reel or post on Instagram accidentally deleted तो आप उसे कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से रीस्टोर कर सकते हैं। रील या पोस्ट को इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर रीस्टोर करने के लिए सबसे पहले आपको प्रोफाइल वाले आइकन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद थ्री डॉट्स पर टैप करके योर एक्टिविटी पर क्लिक करना होगा।

Reel or post on Instagram accidentally deleted इंस्टाग्राम पर ज्यादा लाइक्स और व्यूज पाने के लिए यूजर्स बहुत मेहनत करते हैं। कई बार होता है कि हम गलती से किसी ऐसी पोस्ट या रील को अपने अकाउंट से डिलीट कर देते हैं जिसे डिलीट नहीं करना है। बहुत से लोगों इन्हें रीस्टोर करने का तरीका नहीं पता होता है। लेकिन, अगर आपके अकाउंट से पोस्ट या रील डिलीट हो जाती है तो उसे कुछ स्टेप फॉलो करके आसानी से रीस्टोर किया जा सकता है। यह सुविधा इंस्टाग्राम पर 30 दिनों तक ही मिलती है।

पोस्ट व रील रीस्टोर करने का तरीका

डिलीट हुई इंस्टाग्राम पोस्ट को रीस्टोर करने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे।

स्टेप 1- सबसे पहले इंस्टाग्राम ओपन करें और प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।

स्टेप 2- इसके बाद थ्री लाइन्स पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अब How you use Instagram वाले सेक्शन में Your activity का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर टैप करना है।

स्टेप 4- यहां रिमूव्ड एंड अर्काइव कॉन्टेंट सेक्शन में रिसेंटली डिलीटेड का ऑप्शन मिलेगा।

स्टेप 5- इस पर टैप करते ही उन पोस्ट या रील्स की डिटेल आ जाएगी। जो आपने पिछले 30 दिनों के भीतर डिलीट की होंगी।

स्टेप 6- यहां कई ऑप्शन मिलेंगे जो कि प्रोफाइल पोस्ट, रील्स, आर्काइव स्टोरीज का ऑप्शन मिलेगा।

स्टेप 7- उस रील या पोस्ट पर क्लिक करना है जिसे आप रीस्टोर या परमानेंटली डिलीट करना चाहते हैं।

इंस्टाग्राम आर्काइव क्या है?

Reel or post on Instagram accidentally deleted इंस्टाग्राम आर्काइव फीचर भी यहां मिलता है। अगर आप किसी पोस्ट या रील को कुछ दिनों के लिए प्रोफाइल से रिमूव करना चाहते हैं तो उसे आर्काइव कर सकते हैं। आर्काइव की हुई रील व पोस्ट को रीस्टोर करने के लिए यही तरीका फॉलो करना होता है। इसके लिए योर एक्टिविटी वाले सेक्शन पर जाकर आर्काइव पर टैप करना होता है और यहां आर्काइव पोस्ट की सारी जानकारी सामने आ जाती है।

#sahab shanti

#technology connections     #technology news  #technology video  #technology connections dishwasher   #technology gyan    #technology for kids   #technology for teachers and students   #technology song   #technology percussion ensemble  #technology connections toaster      #technology        #technology quiz         #technology music          #technology 2024     #technology then and now  #technology of the future   #technology background video        #technology gadgets  #technology house       #technology 4k video   #technology news today       #technology in education    #technology zoom meeting     #technology elemental battlegrounds