Automobile

Royal Enfield ने रचा इतिहास, दिवाली में क्लासिक, बुलेट की दनादन बिक्री एक महीने में एक लाख से ज्यादा मोटरसाइकल बेच.

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Royal Enfield Bikes Sale In October 2024 :-  रॉयल एनफील्ड ने इतिहास रच दिया है। जी हां, इस साल फेस्टिवल सीजन के दौरान बीते अक्टूबर महीने में रॉयल एनफील्ड ने एक लाख से ज्यादा मोटरसाइकल बेचने के जादुई आंकड़े को हासिल किया है। कंपनी की 350 सीसी सेगमेंट में क्लासिक, बुलेट और हंटर की खूब बिक्री हो रही है।

क्लासिक और बुलेट 350 का सबसे ज्यादा क्रेज

दिवाली में खूब बिकी रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकल

लुक और फीचर्स के मामले में पावरफुल होती हैं बाइक

Royal Enfield Bikes Sale In October 2024 :-  रॉयल एनफील्ड इन दिनों लगातार सुर्खियों में है और अगले एक हफ्ते और यह देसी कंपनी देश-दुनिया के टू-व्हीलर लवर्स के दिलों पर बिजली गिराती रहेगी। इसी हफ्ते कंपनी ने अपनी नई स्क्रैम्बलर बियर 650 को दुनिया के सामने अनवील किया है और अब कंपनी ने बीते अक्टूबर की सेल्स रिपोर्ट सार्वजनिक फिर से साबित कर दिया है कि वह भारतीय बाजार में क्यों पावरफुल मोटरसाइकल सेगमेंट में अव्वल है। नई खबर यह है कि बीते महीने अक्टूबर में रॉयल एनफील्ड ने एक लाख से ज्यादा मोटरसाइकल बेची है और ऐसा कंपनी के इतिहास में पहली बार हुआ है।

खूब बिक रहीं 350 सीसी की बाइक्स

 Royal Enfield Bikes Sale In October 2024 :-  रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकल की अक्टूबर 2024 सेल्स रिपोर्ट विस्तार से बताएं तो इस देसी कंपनी ने फेस्टिवल सीजन के सबसे अहम महीने अक्टूबर में कुल 1,10,574 मोटरसाइकल बेचीं यह एक साल पहले के अक्टूबर 2023 की 84,435 यूनिट के मुकाबले 31 फीसदी ज्यादा है। रॉयल एनफील्ड ने बीते महीने घरेलू बाजार में 1,01,886 मोटरसाइकल्स बेचे और यह 26 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ है। वहीं, कंपनी ने 8688 मोटरसाइकल एक्सपोर्ट भी किए, जो कि सालाना रूप से 150 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है। रॉयल एनफील्ड के सीईओ बी. गोविंदराजन ने अक्टूबर महीने में कंपनी की ऐतिहासिक बिक्री पर खुशी जताई है।

क्लासिक 350 का जबरदस्त क्रेज

 Royal Enfield Bikes Sale In October 2024 :-  रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा अपनी धांसू 350 सीसी बाइक्स के लिए जानी जाती है और इनमें सबसे ज्यादा पॉपुलर क्लासिक 350 है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की हर महीने सबसे ज्यादा बिक्री होती है। इसके बाद बुलेट 350 और हंटर 350 भी इन दिनों खूब बिक रही है। बाद बाकी मीटियॉर 350, स्क्रैम 411 और हिमालयन की भी अपनी फैन फॉलोइंग है। कंपनी की धांसू बाइक गुरिल्ला इन दोनों युवाओं का काफी आकर्षित कर रही है। 650 सीसी सेगमेंट में कंपनी की 650 ट्विन्स के साथ सुपर मीटियॉर और शॉटगन भी ठीक-ठाक बिक रही है।

Royal Enfield Bikes Sale In October 2024 :-  इन सबके बीच कंपनी ने बीते दिनों बियर 650 नाम से नई स्क्रैम्बलर अनवील की है और 5 नवंबर को इसकी कीमत का खुलासा होगा। रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में बांग्लादेशी बाजार में भी दस्तक दी है।