Royal Enfield New Motorcycles 350 CC and 650 CC :- रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में दो नई मोटरसाइकल लॉन्च की है, जिनमें 350 सीसी सेगमेंट में गोवन क्लासिक 350 और 650 सीसी सेगमेंट में बेयर 650 है। आइए, आपको इन दोनों नई मोटरसाइकल की कीमत और खासियत बताते हैं।
Royal Enfield New Motorcycles 350 CC and 650 CC :- रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकल का लोगों में जबरदस्त क्रेज रहता है और युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक को इस कंपनी के नए प्रोडक्ट का इंतजार रहता है। ऐसे में मौजूदा नवंबर महीना इस देसी कंपनी की बाइक लवर के लिए बेहद शानदार रहा, जहां कंपनी ने 650 सीसी सेगमेंट में अपनी जबरदस्त स्क्रैम्बलर बेयर 650 पेश की, वहां 350 सीसी सेगमेंट में गोवन क्लासिक 350 बॉबर पेश की। इस दोनों ही मोटरसाइकल की कीमत का खुलासा कर दिया गया है और ये अलग-अलग सेगमेंट की पावरफुल देसी बाइक चाहने वालों के लिए बेहतरीन विकल्प के रूप में है।
रॉयल एनफील्ड बेयर 650 की कीमत खासियत
Royal Enfield New Motorcycles 350 CC and 650 CC :- लंबे समय से चर्चा थी कि रॉयल एनफील्ड एक नई स्क्रैम्बलर बाइक लाने की तैयारी में है और ग्राहकों का यह इंतजार अब बेयर 650 के रूप में पूरा हो गया। बेहतरीन लुक और डिजाइन वाली इस स्क्रैम्बलर बाइक 3.39 लाख रुपये से लेकर 3.59 लाख रुपये तक है। इस बाइक में 648 सीसी का इंजन लगा है, जो कि 47.4 पीएस की पावर और 56.5 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। 216 किलोग्राम वजनी इस बाइक में आकर्षक कलर ऑप्शन, एलईडी लाइट्स, डिस्क ब्रेक्स, इंस्ट्रूमेंट पॉड, ट्यूबलेस टायर, सिंगल पीस कंफर्टेबल सीट समेत काफी सारी और भी खूबियां हैं, जो ग्राहकों को अच्छी लगेंगी।
रॉयल एनफील्ड गोवन क्लासिक 350 की कीमत-खासियत
Royal Enfield New Motorcycles 350 CC and 650 CC :- रॉयल एनफील्ड की ब्रैंड न्यू गोवन क्लासिक 350 की एक्स शोरूम प्राइस 2.35 लाख रुपये से लेकर 2.38 लाख रुपये तक है। बॉबर स्टाइल वाली इस मोटरसाइकल में 349 सीसी का इंजन लगा है, जो कि 20.48 पीएस की पावर और 27 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। 197 किलोग्राम वजनी इस मोटरसाइकल को आप शार्क ब्लैक और पर्पल हेज जैसे सिंगल टोन के साथ ही रेव रेड और ट्रीप टिल जैसे डुअल टोन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस बाइक की माइलेज 36.2 kmpl तक है। आपको बता दें कि क्लासिक 350 रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल है और माना जा रहा है