Automobile

पेट्रोल और इलेक्ट्रिक से चलने वाला स्कूटर, मात्र ₹6000 में घर लायें इस हाइब्रिड स्कूटर को Yamaha ने किया कमाल बना डाला.

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Yamaha Fascino Hybrid Scooter: ऑटोमोबाइल सेक्टर में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके नए अविष्कार किए जा रहे हैं. जहां पर देश में अभी तक कारो में ही हाइब्रिड इंजन दिया जा रहा था. वहीं अब यामाहा मोटर इंडिया (Yamaha Motor India) ने देश का पहला हाइब्रिड स्कूटर भारत में लॉन्च कर दिया है. जो कि पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों से चलेगा.

Hybrid Scooter Yamaha Fascino

Yamaha Fascino Hybrid Scooter: भारत में दो पहिया वाहन बेचने के लिए जानी जाती है, लेकिन अब यामाहा ने करिश्मा कर दिखाया है. यामाहा कंपनी ने देश का पहला हाइब्रिड स्कूटर “Hybrid Scooter Yamaha Fascino 125” लॉन्च कर दिया है, जो की आकर्षक लुक और दमदार इंजन के साथ आता है. चलिए हम आपको बताते हैं कि इस हाइब्रिड इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्या खासियत है-

Hybrid Scooter Yamaha Fascino 125 इंजन

Yamaha Fascino Hybrid Scooter में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी फीचर के साथ एक रिफ्रेश्ड इंजन दिया है, जो की 125CC का है, यह 8.04 Bhp की पावर पर अधिकतम 10.3 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस स्कूटर में 5.2 लीटर की फ्यूल टैंक की कैपेसिटी मिलती है.  इसमें एक साइलेंट स्टार्टर भी मिलता है। जो साइलेंट इंजन इग्निशन में मदद करता है। यानी इंजन बिना आवाज किए स्टार्ट हो जाती है।

सिस्टम मिलता है स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG)

Yamaha Fascino Hybrid Scooter: फसिनो 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर में स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) सिस्टम दिया गया है. जोकि स्कूटर को पावर देने का काम करता है. इसे आप एक इलेक्ट्रिक मोटर की तरह समझ सकते हैं, जो की स्कूटर के रुक जाने पर रफ्तार पकड़ने के लिए इंजन की मदद करता है और ऊंचाई वाले रास्तों में शुरुआती एक्सीलरेशन के लिए स्मार्ट मोटर जनरेटर सिस्टम काम करता है.

माइलेज और फीचर्स Hybrid Scooter Yamaha Fascino 125

Yamaha Fascino Hybrid Scooter: यह स्कूटर 68.75 किमी. प्रति लीटर का माइलेज देता है. फीचर्स की बात करें तो इससे स्कूटर में एक गोल डिजाइन LED हेडलाइट्स, DRL, स्टेप-अप सीट, एप्रन-माउंटेड इंडिकेटर, ग्रैब रेल, LED टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ के साथ यामाहा कनेक्ट एक्स ऐप (Connect X App), पावर असिस्ट, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच (स्टैंड लगा होने की स्थिति में स्कूटर स्टार्ट नहीं होगा) और राइड असिस्ट फीचर दिए गये है.

कीमत क्या है?

YAMAHA FASCINO 125 HYBIRD स्पेशल डिस्क वेरिएंट के बारे में जिसकी शुरुआती कीमत 88,730 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और इस स्कूटर पर आप फाइनेंस भी करवा सकते हैं. आप फाइनेंस प्लान के जरिए ₹10000 का डाउन पेमेंट करके आप इस हाइब्रिड स्कूटर को खरीद सकते हैं.